2024 की 100 करोड़ क्लब बॉलीवुड फिल्में

100 Crore Club Bollywood Movies of 2024

साल 2024 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है जिसमें हमें ऐसी कई फिल्में देखने को मिली जिन्होंने बॉलीवुड की डूबती नैय्या को बचा लिया। क्योंकि बीते साल बॉलीवुड के लिए काफी खराब रहे हैं।

जोकी एक बुरे सपने के जैसे हैं। जिसकी शुरुआत कोरोना काल से हुई थी हालात इतने खराब हो गए थे कि सभी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ रहा था। जिसमें दर्शकों को फिल्म ना पसंद आना तो दूर जनता ने सिनेमाघर से ही दूरियां बना ली थी और थिएटर में फिल्म देखने से कतराने लगे थे।

पर अब इस साल फाइनली बॉलीवुड को काफी बूस्ट मिला है, जिसके कारण कई फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया आईए जानते हैं इन फिल्मों के नाम और कमाई का आंकड़ा।

स्त्री 2-

15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मेन लीड रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह हॉरर है जिसमें स्त्री नाम की चुड़ैल दिखाई गई है। हालांकि यह अपनी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है इसके पहले पार्ट को सन 2018 में रिलीज किया गया था। फिल्म को देखने के बाद उसकी हाईप इतनी ज्यादा बनी की 2024 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज करना पड़ा। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने लगभग 875 करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है।

शैतान-

यह फिल्म बॉलीवुड मैं इस साल की सबसे बेहतरीन थ्रिलिंग फिल्मों में से एक मानी जाएगी जिसमें हमें काफी समय बाद आर माधवन नेगेटिव रोल में नजर आए थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से थ्रिलर फिल्मों के लिए एक नया मुकाम सेट किया है और यह भी साबित किया कि वह सिर्फ एक गुड लुकिंग इंसान का ही रोल नहीं बल्कि नेगेटिव रोल भी कर सकते हैं।
फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो इसने तकरीबन 150 करोड रुपए कमाए।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया-

शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म 2024 में आई साइंस फिक्शन फिल्मों की कैटेगरी में आती है। जिसमें कृति सेनन एक रोबोट का किरदार निभाती हुई दिखाई दी हैं। साथ ही बात करें शाहिद कपूर की तो वह भी अपने उसी पुराने चॉकलेटी बॉय के अवतार में नजर आए थे। हालांकि फिल्म का कॉन्सेप्ट कुछ ज़्यादा नया नहीं था फिर भी दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया गया जिसके कारण फिल्म ने टोटल 135 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

फाइटर-

इसी साल रितिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म फाइटर भी रिलीज हुई थी जिसमें रितिक के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थी। फिल्म की कहानी भारतीय एयरफोर्स पर आधारित थी। जिसमें एयर स्ट्राइक करने के कांसेप्ट को दिखाया गया था। फिल्म में ज्यादातर लड़ाकू विमानों को फिल्माया गया था जिसके कारण फिल्म के बजट में काफी वृद्धि हो गई। यही वजह रही फिल्म ने भले ही दुनियाभर में 350 करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया हो। लेकिन इसके मेकर्स के लिए फिर भी यह एक घाटे का सौदा रहा।

हनुमान-

यह साल तेलुगू इंडस्ट्री के लिए भी काफी यादगार रहा। क्योंकि तेलुगू इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों ने इस साल काफी बढिया प्रदर्शन किया। जिनमें से एक फिल्म हनुमान है। जिसका जॉनर भले ही साईं फाई हो पर फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 300 करोड़ का कलेक्शन किया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ठुकरा के मेरा प्यार सुशील पांडे करियर और मूवीज

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment