ठुकरा के मेरा प्यार: एपिसोड 16 से 19 की रिलीज़ डेट की पुष्टि

Thukra ke mera pyaar episode 16 to19 release date confirmed

आज 6 दिसंबर के दिन जियोहॉटस्टार के काफी चर्चाओं में रहने वाले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के अगले 4 एपिसोड 12, 13, 14, 15 को रिलीज़ कर दिया गया है।

जिसे दर्शकों द्वारा भर-भर के प्यार मिल रहा है। जैसा कि आप जानते हैं, यह वेब सीरीज यंग ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जिसकी कहानी एक लड़का और लड़की के बीच प्यार और धोखे की है। धोखा खाने के बाद कैसे इस शो का नायक इंतकाम लेता है, वही शो की यूएसपी है जिस पर इस वेब सीरीज का नाम रखा गया है।

क्या सीजन 1 खत्म हो गया है

जिन लोगों ने इसके आए हुए नए एपिसोड्स को देख लिया है, उनके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि फिलहाल इसके सीजन 1 को खत्म नहीं किया गया है। यह शाहरुख खान के उस डायलॉग जैसा है कि,
“पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त”
जोकि आप इसके आज आए नए एपिसोड को देखने के बाद समझ ही गए होंगे।

क्या होगी एपिसोड 15 से 19 की कहानी

ठुकरा के मेरा प्यार के आज रिलीज हुए एपिसोड 12 से 15 में यह दिखाया गया है कि कैसे, कुलदीप अपने ससुर यानी दद्दू के साथ मिलकर अपने बदले को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इसी बीच चौहान खानदान के लोग कुलदीप को जान से मारने की भी कोशिश करते हैं, जिसमें वे नाकामयाब रहते हैं।

अब कुलदीप के ससुर आग बबूला होकर चौहानों का नामोनिशान मिटाने में जुट जाते हैं। जिससे बचकर चौहान घर छोड़कर भाग जाते हैं, जिसे देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि इसका अगला पार्ट भी जल्दी ही देखने को मिलेगा।

एपिसोड 16, 17, 18, 19 रिलीज़ डेट

जैसा कि आपने देखा, पहले इस शो के 11 एपिसोड को जियोहॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इसके ठीक अगले ही हफ्ते यानी आज 6 दिसंबर को अगले चार एपिसोड रिलीज किए गए हैं।

जिनके टाइमिंग और डेट को देखकर तो यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, आने वाली तारीख 13 दिसंबर, दिन शुक्रवार को इसके अगले एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।

हालांकि अभी इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि, आने वाले शुक्रवार को ठुकरा के मेरा प्यार सीजन वन के बचे हुए 4 एपिसोड्स को रिलीज करके इस सीजन को खत्म कर दिया जाएगा, या फिर अब इसके बचे हुए 4 एपिसोड्स को हर हफ्ते एक-एक करके रिलीज़ किया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Heartbeats Pyaar Aur Armaan Review: हर्ष बेनीवाल और तसनीम खान की मच अवेटेड वेब सीरीज।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

4 thoughts on “ठुकरा के मेरा प्यार: एपिसोड 16 से 19 की रिलीज़ डेट की पुष्टि”

Leave a Comment