हर्ष बेनीवाल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ ‘हार्टबीट्स’ अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दी गई है। हर्ष बेनीवाल एक फेमस यूट्यूबर हैं। जब भी इनकी सीरीज़ रिलीज़ होती है, तब इनके द्वारा बनाए गए शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जाता है।
अमेज़न एमएक्स प्लेयर जब से अमेज़न के साथ मर्ज हुआ है, तब से एमएक्स प्लेयर पर हमें अच्छे-अच्छे वेब सीरीज़ और शो देखने को मिल रहे हैं। अपनी इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने हार्टबीट्स नाम की इस वेब सीरीज़ को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया है।
इस शो का पूरा नाम ‘हार्टबीट्स: प्यार और अरमान’ है। कैसा है यह शो, क्या आपको इसको अपना टाइम देना चाहिए, आइए करते हैं इस सीरीज़ का फुल रिव्यू।
कहानी
सीरीज़ में चार मेडिकल स्टूडेंट्स इंटर्न की स्टोरीज़ को दिखाया गया है, जिसमें एक तरफ हैं अमीर परिवार से आई सांझ अरोड़ा, जिसका किरदार शिवांगी जोशी ने निभाया है।
वहीं दूसरी तरफ एक कपल है रूचि (तसनीम खान) और पुलकित (अनमोल कजानी)। एक है सीरीज़ का हीरो अक्षत यादव (हर्ष बेनीवाल), जो अपनी मां के लिए न्यूरोसर्जन बनने आता है, ताकि इसकी मां को उस पर गर्व महसूस हो। साथ ही इस सीरीज़ में निशांत मलकानी और श्रेया कालरा भी नज़र आएंगे।
शो में नज़र आए नए चेहरे
अमेज़न एमएक्स प्लेयर की इस नई वेब सीरीज़ में कुछ नए उभरते चेहरे भी दिखाई दिए हैं, जिनमें से एक ‘तसनीम खान’ हैं। जिन्होंने इससे पहले अमेज़न की काफी चर्चा में रही बिग बजट वेब सीरीज़ तांडव में भी काम किया था।
शो की लेंथ
हार्टबीट्स प्यार और अरमान के टोटल 19 एपिसोड हैं। पहला और दूसरा एपिसोड काफी लंबा है, इसके बाद के सभी एपिसोड 15 से 20 मिनट के दिखाए गए हैं। शो बहुत लंबा नहीं है, पर इसके जो एपिसोड हैं, इनकी ड्यूरेशन कम होने की वजह से इसके 19 एपिसोड हमें देखने को मिलते हैं।
किस तरह की ऑडियंस के लिए है शो
यह वेब सीरीज़ आपके वीकेंड को काफी अच्छा बना सकती है। अमेज़न एमएक्स प्लेयर के जितने भी शो आ रहे हैं, उनको एक टारगेट ऑडियंस के तहत ही बनाया जा रहा है, जो कि 15 से 25 वर्ष के बीच की ऑडियंस है। पर हार्टबीट्स प्यार और अरमान उस लेवल से थोड़ा ऊपर दिखाई पड़ता है। तो अगर आपकी उम्र ज्यादा भी है, फिर भी आपको यह शो जरूर पसंद आ सकता है।
शो के एंजेजिंग मोमेंट्स
सीरीज़ में कई अच्छे-अच्छे मोमेंट दिखाई पड़ते हैं, जिनको एक रियलिस्टिक वे में प्रेजेंट करने की कोशिश की गई है। एग्ज़ाम्पल के तौर पर डेंगू और बच्चों की मेडिकल कंडीशन वाला सीन, जैसे कई अच्छे-अच्छे सीन हैं, जहां आप खुद को रिलेट कर पाएंगे।
सभी कैरेक्टर के शेड्स को अच्छे से दिखाया गया है। इन कैरेक्टर्स के साथ आप खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे। शो को काफी रिसर्च करके बनाया गया है, जिसमें मेडिकल टर्म और वर्कलोड को अच्छे से समझाने की कोशिश की गई है।
नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट
शो के कुछ सीन्स थोड़े ड्रैमेटिक लगते हैं, पर आप उन्हें भी एंजॉय करेंगे। जैसे रूचि और पुलकित की लव स्टोरी, सांझ और अक्षत की नोकझोंक, जिसे देखकर आप काफी एंटरटेन होंगे।
अगर आपको इस तरह के शो देखना पसंद है या आप हर्ष बेनीवाल के फैन हैं, तो इस शो को टुकड़ों में देखें, क्योंकि शो के एपिसोड्स बहुत ज्यादा हैं, और अगर आप लगातार बैक टू बैक सारे एपिसोड देखेंगे, तो शायद आपको यह सीरीज़ थोड़ी लंबी लगे।
निष्कर्ष
हर्ष बेनीवाल सीरीज़ लीड कर रहे हैं। शो में इनका काम अच्छा है। शिवांगी जोशी का भी काम ठीक-ठाक ही है, साथ ही तसनीम, श्रेया, निशांत और अनमोल ने भी ज़बरदस्त एक्टिंग की है और उनकी मेहनत इस शो में साफ नज़र आ रही है।
सीरीज़ के सभी कैरेक्टर दमदार हैं। आप चाहें तो यह शो अपनी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं। हालांकि शो में कुछ किसिंग सीन भी देखने को मिलते हैं।
फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस वेब सीरीज़ को दिए जाते हैं 4/5 ⭐ ⭐ ⭐ ⭐।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Paradox Effect Review: क्या करीना बचा पाएगी अपनी बेटी को देखिये पैराडॉक्स इफेक्ट अब हिंदी में