कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। जब से यह पोस्ट शेयर की गई, तब से यह चर्चा का विषय बन गई कि आखिर ये कैसे हुआ। दरअसल, इस पोस्ट में कार्तिक ने बताया कि भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 423.79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी रेस जीती है, क्योंकि इसके सामने खड़ी थी अजय देवगन की सिंगम अगेन। रोहित शेट्टी को ओवर कॉन्फिडेंस था कि ये फिल्म भूल भुलैया 3 से कहीं आगे होगी। पर दर्शकों ने भूल भुलैया 3 पर अपना भरोसा जताया और इसे बॉक्स ऑफिस पर भारी जीत दिलाई।
यह भी कहा जा सकता है कि ये भूल भुलैया 3 की एक ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि भूल भुलैया 3 अपनी फ्रेंचाइजी की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
सिंगम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडिया नेट कलेक्शन: 267.85 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 394.60 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन: 85.50 करोड़
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन: 309.10 करोड़
सिंगम अगेन का अब तक टोटल कलेक्शन 394.60 करोड़ है, पर फिल्म का बड़ा बजट और बड़ी स्टार कास्ट होने की वजह से ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से पीछे रह गई। कार्तिक आर्यन ने वो कर दिखाया, जिसका किसी को भी अंदाज़ा नहीं था।
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडिया नेट कलेक्शन: 267.25 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 423.79 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन: 92.50 करोड़
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन: 331.29 करोड़
कार्तिक आर्यन अब उन युवा अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 400 करोड़ के क्लब में कदम रखा है। भूल भुलैया 3 अब ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में गिनी जाने लगी है।
फिल्म की फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई है कि लोग रूह बाबा को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस फिल्म ने अपने बड़े बजट को रिकवर करते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और “सिंगम अगेन” पर जीत हासिल की।
सिंगम अगेन में कास्टिंग तो ठीक थी, पर कंटेंट में वो दम नहीं था, जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में होता है। कहीं न कहीं देखा जाए तो दर्शकों का पहले से ही माइंडसेट था कि वो किस फिल्म को सपोर्ट करेंगे। इस फिल्म ने टॉप 20 ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
जहां बड़े फिल्म मेकर अपनी फिल्म को थोड़ा-सा ही प्रमोट करके ये सोचकर बैठ गए कि हमारे पास तो तगड़ी स्टार कास्ट है, वहीं कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के रिलीज़ होने के बाद भी 15 से 20 अलग-अलग शहरों में फिल्म को प्रमोट करके ये साबित कर दिया कि ये फिल्म उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। कार्तिक आर्यन के फैन और आम दर्शकों का इस फिल्म को प्यार मिला और अब रिजल्ट आपके सामने है।
कैसे निकली सिंगम अगेन से आगे भूल भुलैया 3
सिंगम अगेन से आगे निकलने में सबसे बड़ा प्लस पॉइंट भूल भुलैया 3 का रहा है, वो है इसका प्रमोशन और हॉरर कॉमेडी। सभी को पता है कि इस समय लोग हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना बहुत पसंद कर रहे हैं।
दूसरी बात, ये फिल्म भूल भुलैया की फ्रेंचाइजी है, जिसकी फैन फॉलोइंग पहले से ही बनी हुई है। कार्तिक आर्यन द्वारा फिल्म को खूब प्रमोट किया गया, ये भी एक वजह बनी भूल भुलैया 3 के हिट होने की। अभी भी कार्तिक अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन करते दिख रहे हैं, जहां सिंगम अगेन ऐसा नहीं कर रही।
भूल भुलैया 3 ने सभी की उम्मीदों को गलत साबित करते हुए दीपावली के रॉकेट की तरह ‘सिंगम अगेन’ को पीछे छोड़ दिया और आगे निकल गई।
READ MORE







