Bougainvillea Oat Release Hindi Dubbed Date And Time:मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा से हमें कुछ नया दिखाने की कोशिश की है इनकी फिल्मो में हमें सस्पेंस , मिस्ट्री ,क्राईम ड्रामा सब कुछ भर-भर के देखने को मिलता है।
इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से 17 अक्टूबर 2024 को एक फिल्म रिलीज की गई थी जिसका नाम था ‘बोगनवेलिया’ इसमें हमें मलयालम सुपरस्टार फहद फाजिल के साथ ज्योथिर्मायी कुंचाको,बोबन जैसे एक्टर भी देखने को मिलते हैं। बेहद कम बजट में तैयार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
PIC CREDIT IMDB
बहुत इंतजार के बाद फहद फाजिल के फैन के लिए यह एक खुशी की खबर है कि अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को कंफर्म कर दिया गया है जाने कब और कहां किस ओटीटी पर होगी रिलीज़ यह फिल्म।
यह एक साइकोलॉजिकल क्राईम थ्रिलर मलयालम फिल्म है इस फिल्म को ‘सोनी लिव’ के प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज किया जा रहा है।अगर आप लोगों ने इस फिल्म को सिनेमा में देखने से मिस कर दिया था तब आप यह फिल्म सोनीलिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।
किस दिन होगी रिलीज ‘बोगनवेलिया’
फहद फाजिल की इस फिल्म को आप सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर 13 दिसंबर से हिंदी के साथ-साथ तमिल,तेलुगू,मलयालम में भी देख सकेंगे तो अगर आप इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपको 13 दिसंबर तक थोड़ा और इंतजार करना होगा, जब यह फिल्म हिंदी में सोनी लिव पर देखने को मिलेगी।
कैसी है बोगनवेलिया (फिल्म)
अगर आप अपने ओटीटी सब्सक्रिप्शन के पैसे वसूल करना चाहते हैं, तो इस फिल्म को जरूर देखें। अगर आपने “किष्किन्धा काण्डम्” फिल्म देखी है तब आपको मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से काफी उम्मीदें होंगी। अब यह इंडस्ट्री उन उम्मीदों पर खरी उतरते हुए बोगनवेलिया लेकर आई है और इसमें काफी सफल भी दिखायी दी है।
इस फिल्म का कैमरा वर्क,सिनेमैटोग्राफी,साउंड डिजाइन एकदम परफेक्ट है। जोकि इसके अनसोल्वड मिस्ट्री को और भी रोमांचक बनाने में फिल्म की मदद करता है। बोगनवेलिया में जिस तरह से इन्वेस्टिगेशन करते हुए दिखाया गया है उसे बहुत शानदार तरह से दर्शको के सामने रक्खा गया है। फिल्म के निर्देशक दर्शकों के दिमाग के साथ खेलने में काफी सफल रहे हैं।
क्योंकि फिल्म को देखते वक्त जो आप अनुमान लगाते हैं फिल्म में वैसा बिलकुल भी नहीं निकलता। फहद फाजिल को बहुत ज्यादा फिल्म में स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है ,जो थोड़ा निराश करता है। यह एक ठीक ठाक टाइम पास फिल्म है जिसे आप सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 दिसंबर से स्ट्रीम कर सकेंगे वो भी हिंदी में इस फिल्म का पूरा रिव्यु पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
READ MORE
पंजाबी कॉमेडी का धमाका “मियां बीवी राज़ी की करेंगे पाजी”जानिये कैसी है