टॉप 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज लास्ट वाली को IMDB ने 8.5 की रेटिंग दी

5 Best Netflix Web Series Hindi

5 Best Netflix Web Series Hindi:आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएँगे पांच बेस्ट क्राइम थ्रीलर वेब सीरीज के बारे में। जो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलती है।इन सीरीज की जो सबसे अच्छी बात है वो ये है के ये सभी सीरीज आपको हिंदी भाषा में देखने को मिलेगी।आइये जानते है कौन है ये पांच वेब सीरीज।

ए किलर पैराडॉक्स

यह 2024 में रिलीज़ हुई एक कोरियन फिल्म है इसकी कहानी एक स्टूडेंट की है जिससे अनजाने में मर्डर हो जाता है। इसको छिपाने के लिए वो गलतियों पर गलतिया करता जाता है वह एक लूप के अंदर फस जाता है जहा से इसका बाहर निकलना आसान नहीं होता। कहानी तब और इंट्रेस्टिंग होती जब इसके पीछे एक पुलिस वाला पड़ जाता है। शो का प्रजेंटशन बहुत अच्छे से किया गया है।

अगर आपको भी इस तरह की थ्रीलर शो देखना पसंद है तब आपको भी यह शो अच्छा लगेगा। अभी इसका सिर्फ एक ही सीजन रिलीज़ किया गया है आगे आपको इसके और भी सीजन देखने को मिलेंगे।आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.1 की रेटिंग मिली है।

टोक्यो स्विंडलर्स

यह एक जापानी शो है,जिसे 26 जुलाई 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। फिल्म की कहानी में जापान के रियल स्टेट से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा स्कैम देखने को मिलता है। अब इन का ग्रुप किस तरह से इस स्कैम को करते है ये देखना बहुत इंट्रेस्टिंग रहता है।

शो के सभी एपिसोड को अच्छे से प्रजेंट किया गया है। अगर आपको सच्ची घटना पर आधारित शो देखना पसंद है,जो थ्रील और सस्पेंस से भरे हो तो यह शो आप देख सकते है। शो की डबिंग ठीक है। आईएमडीबी की रेटिंग की बात की जाये तो इसे 7.3 की रेटिंग दी गयी है।

मर्डर माइंडफुली

अभी जल्दी ही यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था रिलीज़ होते ही यह शो भारतीय दर्शको के फेवरेट शो की लिस्ट में शामिल हुआ। शो की कहानी को मेकर ने अच्छे से प्रजेंट किया है।इसकी कहानी एक वकील के जीवन को दर्शाती है जिसकी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

इसकी शादी टूटने की कगार पर है तभी इस वकील से गलती से एक मर्डर हो जाता है। अब क्या ये अपनी शादी को बचा पाता है कैसे इस मर्डर केस से खुद को बाहर निकालता है यह सब जानने के लिए यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में अवलेबल है। आईएमडीबी की ओर से इसे 7.5 की रेटिंग दी गयी है।

फौदा


यह एक इजरायली सीरीज है जिसे 15 फ़रवरी 2015 को रिलीज़ किया गया था। कहानी एक इज़रायली सोल्जर की है जो अपनी रिटायरमेंट से वापस आया हुआ है। यहाँ इसको अपने कुछ पुराने मिशन को पूरा करना है। शो की कहानी में साथ ही इज़राइली और हमास के बीच की लड़ाई देखने को मिलेगी।

अगर आप जानना चाहते है के इजराईल पर बोम और अटैक क्यों होते है इन सब चीज़ो को यह सीरीज दिखाने की कोशिश करती है।

यह क्राइम ड्रामा आपको रियलिस्टिक फील देता है। शो हिंदी में है और आईएमडीबी की ओर से इस शो को 8.3 की रेटिंग दी गयी है। शो के टोटल चार सीजन है।

ओज़ार्क

ये एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा शो है जो की 21 जुलाई 2017 को रिलीज़ किया गया था। कहानी फाइनेंशियल एडवाइजर की है। इसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब ये माफिया के चक्कर में फसता है।जिस कारण इसको मनी लॉन्ड्री का भी काम करना पड़ जाता है जिसकी वजह से इसकी फैमिली भी परेशानियों में पड़ जाती है।

अब ये किस तरह से खुद को और अपनी फैमिली से इन सब चक्करो से बाहर निकालता है यह सब देखने के लिए आपको यह सीरीज हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी। शो में टोटल चार सीजन देखने को मिलते है जिसकी डबिंग काफी अच्छी है। आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाये तो इस शो को 8.5 की रेटिंग दी गीयी है।

READ MORE

Saiyaara Tittle Track: कौन है वो कश्मीरी सिंगर जिसने सैय्यारा टाइटिल ट्रैक को बनाया रूहानी

Karuppu Teaser: सूर्या का करुप्पु टीज़र आपको हैरान कर देगा! क्या ये उनका अब तक का सबसे धमाकेदार रोल है?”

बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे जिन्होंने लिया है सर्जरी का सहारा,नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts