कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी मार्टिन हिंदी में

martin 2024 hindi dubbed Over the Top release date

martin 2024 hindi dubbed Over the Top release date:2024 कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म मार्टिन 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज की गयी थी 2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.30 करोड़ का कलेक्शन किया।

माइथ्री मूवी मेकर्स,वासवी एंटरप्राइजेज,उदय के मेहता प्रोडक्शंस और एपी अर्जुन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 नवंबर से प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दी गयी है पर अभी यह सिर्फ साउथ लैंग्वेज में ही ओटीटी पर रिलीज़ की गई है।

अभी मार्टिन फिल्म को हिंदी में डब्ड करके रिलीज़ नहीं किया गया है।अब कब तक यह फिल्म हिंदी डब्ड वर्जन में हमें प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी आईए जानते हैं।

Add A Heading 3 1

PIC CREDIT X

मार्टिन अमेजॉन प्राइम वीडियो हिंदी डब्ड

19 नवंबर 2024 से यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर तेलगु,कन्नड़,तमिल,मलयालम भाषा में रिलीज़ कर दी गयी।

पर हमेशा की तरह इस बार भी इस साऊथ फिल्म को भी हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज नहीं किया गया। एपी अर्जुन के द्वारा निर्देशित और अर्जुन सरजा के द्वारा लिखी गई इस फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है ।

इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली ,यह फिल्म एक अलग तरह से बनाने की कोशिश की गई थी पर निर्देशक कहीं ना कहीं इस कोशिश में थोड़ी नाकाम होते हुए दिखाई दिए।

मार्टिन फिल्म के रिलीज से पहले ही अमेजॉन प्राइम ने इसके ओटीटी राइट्स अधिग्रहण कर लिये थे।और साथ ही इसके हिंदी डब वर्जन के राइट्स भी अमेजॉन प्राइम के पास ही है।

121

कब तक आएगा मार्टिन का हिंदी डब्ड वर्जन

मार्टिन फिल्म को 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था आने वाली 6 दिसंबर को इसके 6 सप्ताह कंप्लीट हो जाएंगे इससे एक बात तो साफ है कि मार्टिन फिल्म आपको 6 दिसंबर से पहले हिंदी में देखने को नहीं मिलेगी।

अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है पर अभी जो अपडेट निकल कर आ रहे है उसके अनुसार मार्टिन फिल्म आपको 6 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल सकती है।

अब इस बात की कन्फर्मेशन तो मिल गई कि हिंदी डब्ड वर्जन में यह फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम पर ही देखने को मिलेगी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब कलेक्शन की वजह से इसे साउथ लैंग्वेज में अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया। पर हिंदी में देखने के लिये अभी आपको 6 दिसंबर तक थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

कैसी है मार्टिन

अगर आपको गदर और ग़दर 2 जैसी फिल्में पसंद आई है,तो डेफिनेटली आपको मार्टिन भी पसंद आने वाली है यह फिल्म सिंगल स्क्रीन में बहुत देखी गई। वहीं अगर देखा जाए तो मल्टीप्लेक्स में 50-50% लोगों का रिएक्शन रहा। कुछ लोगो को यह फिल्म पसंद आई और कुछ को नहीं। फिल्म की स्टोरी कुछ खास नहीं है। इस तरह की फिल्में पहले भी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में आती रही है।

फिल्म को रिव्यू बहुत खराब दिए गए थे पर यह फिल्म इतनी भी खराब नहीं थी जितनी की बताई गई। अगर आप एक्शन एडवेंचर से भरी हुई फिल्में देखना पसंद करते हैं तब यह फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है।

इसमें आपको अच्छे-अच्छे फाइट सीक्वेंस के साथ जबरदस्त एडवेंचर भी देखने को मिलेगा फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई थोड़े और बेहतर किये जा सकते थे फिल्म में ध्रुव सरजा की एक्टिंग शानदार है।

इस के सभी स्टार कास्ट ने अच्छा काम किया है पर निर्देशन में थोड़ा और काम करने की जरूरत थी बीजीएम थोड़ा लाउड है पर ठीक है। इस फिल्म का प्लस पॉइंट इसके एक्शन सीक्वेंस है जिस वजह से आप इस फिल्म को अपना टाइम दे सकते हैं।

READ MORE

कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment