Heartbeats trailer released:टीनएजर्स के लिए प्यार, सपने और पैसा कमाने का खूबसूरत लेकिन मुश्किलों भरा सफर

Heartbeats trailer released

अमेज़न मिनी टीवी और एम एक्स प्लेयर पर जल्द ही रिलीज होने वाले शो हार्टबीट का ट्रेलर हम सबके बीच 27 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है।

जो बहुत ही एंटरटेनिंग और इंगेजिंग है। इस अपकमिंग शो का नाम है हार्टबीट जिसमें आपको फेमस युटुबर हर्ष बेनीवाल मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे उनके साथ ही यह रिश्ता क्या कहलाता है।

का बहुत ही लोकप्रिय किरदार,नायरा का रोल निभाने वाली शिवांगी जोशी देखने को मिलेंगी। शो की कहानी इन दोनों की प्रेम कहानी के साथ आगे बढ़ती है।ये एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है।

जिसे एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 नवंबर 2024 से फ्री में स्ट्रीम कर दिया जाएगा। शो को रस्क मीडिया के द्वारा बनाया गया है जिसमें आपको कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग के साथ खूबसूरत कहानी देखने को मिलेगी अपने सपनो को पूरा करने और प्यार को हासिल करने की।

क्या होगी शो की कहानी?

जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है उसके अनुसार बात करें अगर इस एंटरटेनिंग शो की कहानी की तो इसमें आपको सांझ (शिवांगी जोशी) और अक्षत (हर्ष बेनीवाल) मेडिकल लाइन में लगे हुए दो प्रेमी जोड़े की कहानी देखने को मिलेगी।

यह कहानी शुरू होती है दिल्ली के गायत्री देवी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज से जहां अक्षत जो एक नर्स का बेटा दिखाया गया है और बहुत ज्यादा स्ट्रगल करता हुआ इस मेडिकल कॉलेज तक पहुंचा है। अब उसे किसी भी तरह से 20 लाख की स्कॉलरशिप को हासिल करना है जो उसके लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है और वह पूरी तरह से हर कोशिश में लगा हुआ है।

इसके बाद आपको साँझ अरोड़ा शो की हीरोइन देखने को मिलेगी जो एक खूबसूरत मेडिकल स्टूडेंट है और अक्षत का ध्यान अपनी तरफ अट्रैक्ट करने लगती है और अक्षत को यह फील भी होता है कि साँझ स्कॉलरशिप से उसका ध्यान भटकाने की वजह बन सकती है।

दोनों की प्यार भरी कहानी आगे बढ़ती है लेकिन तभी कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिलता है जब अक्षत के द्वारा एक पेशेंट को कोई गलत दवा देने की वजह से बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसका असर अक्षत और साँझ के रिश्ते पर भी देखने को मिलेगा।

अगर आप कॉलेज लाइफ जी रहे है तो शो आपके लिए है –

टीनएजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने वाला शो है जिसमें खूबसूरत कहानी खूब सारे कॉमेडी ओर सीरियस पहलुओं के साथ आपको देखने को मिलेगी।

किस तरह से एक नौजवान लड़का स्ट्रगल करता हुआ अपने प्यार को दरकिनार रख कर अपने एम तक पहुंचता है और जब उस स्टेज पर पहुंच कर उसे अपने प्रोफेशन से जुड़े कुछ गलत चीजों के बारे में पता चले तो आगे वह क्या करना चाहेगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो 29 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिल जाएगा।

कैसा है शो का ट्रेलर?

1 मिनट 55 सेकंड का ट्रेलर जिसमें आपको इस शो की पूरी कहानी समझ में आने वाली है जो बहुत ही इंटरेस्टिंग है। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है और आपने अपने जीवन का गोल तय कर लिया है तो आप इस शो के ट्रेलर से पूरी तरह से रिलेट हो जाएंगे और इस शो को डेफिनेटली देखना चाहेंगे।

इस शो को देखने की दूसरी वजह आपकी फेवरेट नायरा और फेवरेट युटुबर हर्ष बेनीवाल की प्यार भरी खूबसूरत जोड़ी को देखना भी हो सकती है।

दोनों बेहतरीन एक्टर्स है जिन्होंने एक्टिंग के मामले में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।अबआपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा बहुत जल्द यह शो आपको देखने को मिल जाएगा।

READ MORE

28 29 November Upcoming Movies:मेगा स्टार की एक ऐसी फैन की कहानी जिसने “थिएटर में दिया अपने बच्चे को जन्म” देखिये इस हफ्ते रिलीज में

This Week 27 28 29 Nov Ott Release :शेफ टेबल से लेकर असफ एक तुर्की शो और स्नो सिस्टर जैसा नार्वेजीयन शो सब मिलेंगे इस हफ्ते

थर थर कापेंगे थियेटर vijay sethupathi आरहे है इस दिसम्बर जानिए कब देखने को मिलेगी हिंदी में

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment