जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है, उसके अनुसार अगर इस एंटरटेनिंग शो की कहानी की बात करें, तो इसमें आपको सांझ (शिवांगी जोशी) और अक्षत (हर्ष बेनीवाल), मेडिकल लाइन में लगे हुए दो प्रेमी जोड़े की कहानी देखने को मिलेगी।
यह कहानी शुरू होती है दिल्ली के गायत्री देवी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज से, जहां अक्षत, जो एक नर्स का बेटा है, बहुत ज्यादा स्ट्रगल करता हुआ इस मेडिकल कॉलेज तक पहुंचा है। अब उसे किसी भी तरह से 20 लाख की स्कॉलरशिप को हासिल करना है, जो उसके लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है, और वह पूरी तरह से हर कोशिश में लगा हुआ है।
इसके बाद आपको सांझ अरोड़ा, शो की हीरोइन, देखने को मिलेगी, जो एक खूबसूरत मेडिकल स्टूडेंट है और अक्षत का ध्यान अपनी तरफ अट्रैक्ट करने लगती है। अक्षत को यह फील भी होता है कि सांझ स्कॉलरशिप से उसका ध्यान भटकाने की वजह बन सकती है।
दोनों की प्यार भरी कहानी आगे बढ़ती है, लेकिन तभी कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिलता है, जब अक्षत के द्वारा एक पेशेंट को कोई गलत दवा देने की वजह से बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिसका असर अक्षत और सांझ के रिश्ते पर भी देखने को मिलेगा।
अगर आप कॉलेज लाइफ जी रहे हैं तो शो आपके लिए है –
टीनएजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने वाला यह शो है, जिसमें खूबसूरत कहानी, खूब सारी कॉमेडी और सीरियस पहलुओं के साथ आपको देखने को मिलेगी।
किस तरह से एक नौजवान लड़का स्ट्रगल करता हुआ अपने प्यार को दरकिनार रखकर अपने एमबीबीएस तक पहुंचता है, और जब उस स्टेज पर पहुंचकर उसे अपने प्रोफेशन से जुड़ी कुछ गलत चीजों के बारे में पता चलता है, तो आगे वह क्या करना चाहेगा, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा, जो 29 नवंबर 2024 को अमेज़न मिनी टीवी और एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिल जाएगा।
कैसा है शो का ट्रेलर?
1 मिनट 55 सेकंड का ट्रेलर, जिसमें आपको इस शो की पूरी कहानी समझ में आने वाली है, जो बहुत ही इंटरेस्टिंग है। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और आपने अपने जीवन का गोल तय कर लिया है, तो आप इस शो के ट्रेलर से पूरी तरह से रिलेट हो जाएंगे और इस शो को डेफिनेटली देखना चाहेंगे।
इस शो को देखने की दूसरी वजह आपकी फेवरेट नायरा और फेवरेट यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की प्यार भरी खूबसूरत जोड़ी को देखना भी हो सकती है।
दोनों बेहतरीन एक्टर्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग के मामले में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। अब आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, बहुत जल्द यह शो आपको देखने को मिल जाएगा।
READ MORE


