Despatch movie:मनोज बाजपेयी लेकर आए है थ्रिलर का विस्फोट

Despatch movie trailer breakdown

Despatch movie trailer breakdown:एक जर्नलिस्ट की कहानी जिसकी जिंदगी आफत में तब पड़ जाती है जब वह एक खास केस को कवर कर रहा होता है।zee5 लेकर आ गया है आपके लिए एक ऐसी ही थ्रिलर और सस्पेंस से भरी रिपोर्टर की कहानी जिसके मुख्य किरदार में हमें मनोज बाजपेयी Manoj Bajpai नजर आते हैं ।

फिल्म का नाम ‘डिस्पैच’Despatch है ,इसकी रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 13 दिसंबर 2024 को zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह 2 घंटा 33 मिनट की है जिसका जोनर ड्रामा और थ्रिलर की कैटेगरी में आता है।

स्टोरी- मनोज बाजपेयी अपनी नई फिल्म डिस्पैच के ट्रेलर में एक पत्रकार के रूप में नजर आ रहे हैं जो एक ऐसे स्पेशल केस पर काम करते हुए नजर आते हैं जिसके कारण उनकी निजी लाइफ में बहुत सारी दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं।

जैसा कि आप मनोज को उनकी बीते दिनों आई सीरीज फैमिली मैन में एक बेबाक और स्ट्रांग मैन की छवि में देखते होंगे तो ठीक वैसा ही रोल मनोज ने अपनी इस आने वाली फिल्म डिस्पैच में भी निभाया है।

क्योंकि मनोज बाजपेयी का मानना है कि एक एक्टर को हमेशा अलग-अलग तरह के रोल को सलेक्ट करना चाहिए, जिससे वह खुद को और अच्छा एक्टर बनने के लिए चैलेंज कर सके और हर बार अपनी एक्टिंग से एक कदम आगे बढ़ सके।

Add A Heading 1 3

PIC CREDIT X

फिल्म में मनोज ‘जॉय’ Joy का कैरेक्टर निभाते हुए नजर आ रहे हैं जो अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करता पूरी ईमानदारी और दृढ़ता से काम करता है जिसका ट्रेलर में एक ही उद्देश्य दिख रहा है।

और वह है किसी भी हालत में सच को सामने लाना। ट्रेलर को देखकर इसकी कहानी के बारे में ज्यादा अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन फिर भी जितना इसे देखने पर पता चल रहा है।

उसे देखकर लग रहा है की फिल्म में किसी “8000 करोड़ के स्कैम को दिखाया गया है”, जिसमें बड़े-बड़े पॉलीटिशियन शामिल है और मीडिया भी बिक चुका है। हालांकि मनोज बाजपेई इस स्कैम को सामने लाने की भरपूर कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म के प्रोडक्शन वैल्यू की बात करें तो यह भी बढ़िया क्वालिटी की है क्योंकि इस फिल्म को ज़ी प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाया गया है जो अपनी डार्क थीम वाली फिल्मों के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं और इस फिल्म में भी आप हो भी नजर आता है जो की इसे देखने के एक्सपीरियंस में चार चांद लगा देगा।

READ MORE

28 29 November Upcoming Movies:मेगा स्टार की एक ऐसी फैन की कहानी जिसने “थिएटर में दिया अपने बच्चे को जन्म” देखिये इस हफ्ते रिलीज में

This Week 27 28 29 Nov Ott Release :शेफ टेबल से लेकर असफ एक तुर्की शो और स्नो सिस्टर जैसा नार्वेजीयन शो सब मिलेंगे इस हफ्ते

थर थर कापेंगे थियेटर vijay sethupathi आरहे है इस दिसम्बर जानिए कब देखने को मिलेगी हिंदी में

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर

divorce ke liye kuch bhi karega,जानिये कैसी है यहाँ वेब सिरीज ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts