divorce ke liye kuch bhi karega,जानिये कैसी है यहाँ वेब सिरीज ?

divorce ke liye kuch bhi karega review hindi

divorce ke liye kuch bhi karega review hindi:लव के लिए साला कुछ भी करेगा तो आपने सुना था पर अब आ गई है ‘डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा’ अंकुश भट्ट के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘ग़ालिब हसद भोपाली’ द्वारा लिखी गई यह रोमांटिक वेब सीरीज zee5 पर आज 29 नवंबर 2024 को रिलीज कर दी गई है “जिसमें हमें ऋषभ चड्ढा,अभिगेल जैन,अंकित ठक्कर दिखाई देंगे”।

अभिगेल जैन एक इंडियन कलाकार हैं जिन्होंने सीरियल इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है इन्होंने से पहले बहुत सारे टीवी शो किए हैं जिनमें से क्या दिल में है, ज़िद्दी दिल माने ना, लाल इश्क जैसे सुपरहिट शो किए हैं।

वही ऋषभ चड्ढा को अपने सीरीज से पहले अलादीन नाम के टीवी शो में देखा होगा जोकि ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट होता था। सीरीज की बात करें तो यह एक लाइट हार्टेड सीरीज है।

जिससे बहुत ज्यादा उम्मीदें तो नहीं थी पर जितने भी उम्मीदें थी उसे या काफी बेहतर साबित हुई है, सिरीज़ में कुछ बेमतलब के सीन भी है पर उन्हें आसानी से इग्नोर किया जा सकता है।

Your paragraph text 42

PIC CREDIT X

स्टोरी-

7 एपिसोड कि यह वेब सीरीज जिसके सभी एपिसोड की लेंथ 20 से 30 मिनट के बीच की है जिसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ भी देखा जा सकता है, अभिगेल जैन जो निकहत के रोल में दिखाई गई है जो की एक इस्टैबलिश्ड जर्नलिस्ट हैं। इस चैनल के अंदर जिस चैनल में निक्की काम करती है।

उसी में एक नया लड़का आ जाता है जो की काफी क्रिएटिव स्मार्ट और इंटेलिजेंट है वह कोशिश करता है की निखत के साथ उसे काम करने का मौका मिले। जब यह पॉसिबल नहीं होता है तब वह अपने आईडिया न्यूज़ चैनल को देने लगता है। लेकिन जब यह सब हाईलाइट होता है तब इन दोनों के बीच ठन जाती है।

तभी उनके चैनल का बॉस इन दोनों को एक काम देता है, जिसमें रजिस्ट्रार ऑफिस में होने वाले स्कैम को दिखाना होता है, उसे स्कैन को दिखाने के चक्कर में जो भी दस्तावेज यह दोनों रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा करते हैं, उन डॉक्यूमेंट के अनुसार इन दोनो की शादी हो जाती है।

यह सब ये दोनो इसलिए करते हैं ताकि इस स्कैम का पर्दा फाश कर सकें।अब शुरू होती है कहानी जिसमें यह कॉमेडी के साथ-साथ बहुत सारे ट्विस्ट भी हमें दिखाती है।

अच्छाइयां-

ऋषभ चड्ढा का लुक राजकुमार राव जैसा दिख रहा है स्क्रीन पर बहुत ज्यादा खूबसूरत तो नहीं दिखाई दे रहे हैं दोनों पर इन दोनों ने ही अपने परफॉर्मेंस को बहुत खूबसूरती के साथ स्क्रीन पर पेश किया है।

जिस तरह से कैरेक्टर डेवलपमेंट के साथ इन दोनों की कन्वरसेशंस को दिखाया गया है, एक समय ऐसा आता है जब एक दर्शक के तौर पर आपको ऐसा लगने लगता है कि इन दोनों की सच में शादी हो जाए

निर्देशक अंकुश भट्ट शो के बीच-बीच में क्लू देते रहते हैं जिससे दर्शकों को लगता है कि उनकी गाड़ी आगे बढ़ेगी। कहानी स्वीट और सिंपल सी है साथ ही इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।

खामियां-

कुछ जगहों पर इसके डायलॉग थोड़े और भी बेहतर बनाए जा सकते थे, वेब सीरीज काफी प्रिडिक्टेबल है जिसे देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है। पर फिर भी सीरीज आपका एंटरटेनमेंट करने में पूरी तरह से कामयाब रहती है। यह वेब सीरीज एक्शन ड्रामा देखने वाले दर्शकों के लिए नहीं है और अगर आप मास मसाला फिल्में देखना पसंद करते हैं तब भी आप इससे दूरी बनाए रखें।

फाइनल वर्डिक्ट-

फिल्म की एंडिंग में क्या यह ईखट्टे होकर एक साथ काम करने लगते हैं और क्या सच में इन दोनों की शादी हो जाती है।
“मैडम से तुम तक का सफर क्या ऋषभ चड्ढा तय कर पता है”

या फिर यह सफर ऋषभ के लिए सिर्फ एक प्रोफेशनल सफर ही बनकर रह जाएगा, यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज जो की zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। सीरीज पूरी तरह से मजेदार और एंजॉयबल है।बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन ना करते हुए आप इस सीरीज को एक बार तो देख ही सकते हैं।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस सिरीज़ को दिए जाते हैं 5/2.5.

READ MORE

देखे KA इस दिन इस ओटीटी पर हिंदी में

White Rose Movie:साइकोकिलर जो मरे हुए लोगों से करता है संभोग।

3/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment