अभिषेक के फैन के लिए एक अच्छी खबर के साथ-साथ एक बुरी खबर भी है। फिल्म की सबसे खराब खबर यह है कि इस फिल्म को एक अच्छा प्रोड्यूसर ना मिल सका। प्रोड्यूसर की सबसे बड़ी गलती यहां पर यह देखी गई की यह इस फिल्म को शो ना दिला सके।
आई वांट टू टॉक ने पहले दिन में 25 लाख का बिजनेस किया वहीं दूसरे दिन इस फिल्म में 69 लाख का बिजनेस हुआ था,अगर इन दोनों को टोटल किया जाए तो 2 दिन का 94 लाख रुपए बनता है।
मोटा-मोटा अगर देखे तो एक करोड़ मान सकते हैं। फिल्म अपने तीसरे दिन पर 50 लाख का बिजनेस कर सकती है अब 3 दिन का अगर फिगर देखें तो 1.40 करोड़ से 1.45 करोड़ तक इसका फिगर देखने को मिलेगा।
इस फिल्म का बजट है 40 करोड़ और 40 करोड़ कोई कम बजट नहीं होता उधर मलयालम फिल्म 5 करोड़ के बजट में 50 करोड़ रुपए कमा रही है
हमारी रिसर्च से जो हमें पता चला है उसके अनुसार हमें कुछ जगह 40 करोड़ का ही बजट दिखाई दिया है,पर फिल्म देखने के बाद हमें ऐसा लगता है कि इस फिल्म का 40 करोड़ से ज्यादा का बजट नहीं होना चाहिए।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप होती है। कुछ लोगों का यह भी मानना था कि इस फिल्म को ओटीटी पर लाया जाए पर ओटीटी वालों ने इस फिल्म को लेने से पहले ही इंकार कर दिया था इनका यह कहना था कि पहले फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज किया जाए उसके बाद हम इसे ओटीटी पर प्रीमियर कर सकते है।
अगर यह फिल्म किसी अच्छे प्रोड्यूसर के हाथों में जाती तो वह इस फिल्म का अच्छे से प्रमोट करता जिससे इस फिल्म को और भी शो मिल सकते थे प्रमोशन के तौर पर सिर्फ एक इवेंट कराया गया वह भी 15 से 20 मिनट का अभिषेक बच्चन के साथ।
हिंदुस्तान की आधी जनता को तो पता भी नहीं है कि अभिषेक बच्चन की कोई नई फिल्म भी आई है। इसमें कुछ कमी अभिषेक बच्चन की भी रहती है कम से कम वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तो फिल्म का प्रमोशन कर ही सकते थे। हर चीज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के ऊपर भी नहीं छोड़ना चाहिए।
जब मुंबई जैसी बड़ी सिटी में फिल्म को शो नहीं दिए गए हैं तो छोटे शहरों में फिल्म को कैसे देखा जा सके हमारी टीम को इस फिल्म को देखने के लिए 300 किलोमीटर दूर जाना पड़ा वह भी सिर्फ इसलिए कि अभिषेक बच्चन की फिल्म थी इसलिए।
अभिषेक एक अच्छे एक्टर है जिनकी एक्टिंग हमें इस फिल्म में अच्छी देखने को मिली है पर इनको एक सही कंटेंट वाली फिल्म की जरूरत है और जरूरत है उसे अच्छे से प्रमोट की जाए।
अभिषेक बच्चन का अच्छा खासा स्टारडम है 30 प्लस के लोग तो इन्हें पसंद ही करते हैं वह उनकी फिल्में देखना चाहते हैं पर जब इनकी कोई फिल्म सिनेमा घर में रिलीज होती है तो वह छोटे शहरों में देखने को मिलती ही नहीं है, और अभी एक नॉर्मल जनता ओटीटी से नहीं जुड़ी हुई है जो कि वो उनकी फिल्मों को ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकें।
हमें ऐसा लगता है कि आई वांट टू टॉक फिल्म को अगर अमिताभ बच्चन प्रोड्यूस करते तो यह एक हिट फिल्म साबित हो सकती थी। थिएटर बिल्कुल खाली हैं इस फिल्म को कोई भी देखने नहीं जा रहा है एक चीज डिक्लेयर हो गई है कि यह एक फ्लॉप फिल्म बनकर रह जाएगी।
अब देखना यह है की ओटीटी पर इस फिल्म को कितना प्यार मिलता है जो की जनवरी के मध्य में हमें अमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखने को मिल सकती है। क्रिटिक्स का फिल्म को अच्छा रिव्यु मिला था फिर भी फिल्म ना चल सकी वीकेंड समाप्ति की ओर है और सोमवार से कलेक्शन बिल्कुल डाउन हो जाएगा।
हलाकि अजय देवगन की नाम फिल्म से इस फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया है पर पुष्पा और करण अर्जुन से हार गई है। यह पहली फिल्म होने जा रही है जो अभिषेक के नाम पर फ्लॉप नहीं होगी बल्कि फ्लॉप होगी तो प्रोडूसर की वजह से।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bhagam Bhag 2: अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकड़ी फिर मचाएगी धमाल