Ajay devgan Naam Movie Review In Hindi:साल 2004 में बनी एक फिल्म जिसके एक्टर और मेकर्स कोई भी इस फिल्म को रिलीज करना नहीं चाहते थे लेकिन इस फिल्म को 22 नवंबर 2024 को थिएटर पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक है।
अनीस बजमी और कहानी लिखी है हुमायूं मिर्जा और अनीस बजमी ने। इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने ही प्रोड्यूस किया था जिसे कुछ इश्यूज के चलते रिलीज़ से रोक दिया गया था वो भी पूरे 20 साल के लिए।
2 घंटा 16 मिनट की ये फ़िल्म है जिसकी कहानी एक्शन क्राइम और थ्रीलर पर आधारित है। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला,राहुल देव, श्रेया शर्मा,शरत सक्सेना, संजय दत्त,लिसा रे आदि नज़र आने वाले है।आइये जानते हैं फिल्म की स्टोरी के बारे में क्या इस फ़िल्म को आपको अपना टाइम देना चाहिए।
फ़िल्म की कहानी –
इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे करैक्टर के चारों ओर घूमती है जो फ़िल्म का मेन करैक्टर है और उस करैक्टर को अजय देवगन के द्वारा निभाया गया है। फ़िल्म में आपको देखने को मिलेगा कि अजय देवगन जो एक गुंडा टाइप करैक्टर प्ले कर रहा है।
जिसने कई मर्डर्स भी किये हुए है एक एक्सीडेंट के बाद अपनी ही पहचान यहां तक कि नाम भी भूल जाता है और बाकी फ़िल्म की पूरी कहानी इसके द्वारा अपनी पहचान खोजने में ही निकलती है जो आपको शुरू से आखिर तक बांध कर रखने वाली है।
इस फ़िल्म की कहानी आपको हूबहू प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज़ हुए शो सैटरडे से मिलती जुलती लगने वाली है इसके अलावा हॉलीवुड में भी फेस ऑफ नाम की एक फ़िल्म बनी है जिसकी कहानी भी नाम फ़िल्म जैसी ही है।
अगर अजय देवगन के है फैन तो देखें ये फ़िल्म –
अगर आप अजय देवगन के फैन है और आपको उनकी एक्शन थ्रिलर से भरी फिल्में देखना पसंद है जिसमें वह आपको एक कॉमेडियन रोल से हटकर थोड़े राउडी टाइप के नजर आए तो आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं।
लेकिन अगर आप इस फ़िल्म को बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ देखेंगे तो यह फिल्म आपको सिर्फ परेशान ही करेगी। इतने पुराने समय की बनी हुई फिल्म आज की ऑडियंस को खुद से जोड़ने में इतनी कारगर नहीं रहेगी। फिल्म का प्रोडक्शन और कहानी सब कुछ बेहतरीन है लेकिन वह इतनी पहले समय की है के आज के समय में वह थोड़ी पुरानी ही लगेगी और उसमें आपको कई तरह की कमियां भी नजर आएंगी।
निष्कर्ष : अगर आप एक्शन थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है और बहुत ज्यादा प्रो ऑडियंस नहीं है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं जिसमें आपको कॉमेडी और एक्शन के साथ आइटम सॉन्ग का तड़का भी मिलने वाला है। लेकिन फ़िल्म को हम आउट रेटेड ही रखेंगे जिसे मेरी तरफ से 5 में से 2* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Raduaa Returns review:पंजाब इंडस्ट्री की पहली साइंस फिक्शन फिल्म!