Thukra Ke Mera Pyaar Web Series REVIEW HINDI:डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार नाम की एक सीरीज रिलीज़ की गयी है शो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसे बहुत सारी पुरानी फील्मो और वेब सीरीज को मिलाकर बनाया गया है। इस शो में कुछ भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं।
जिससे यह कहा जाए कि यह शो देखना बहुत ज़रूरी है। अभी ठुकरा के मेरा प्यार के सिर्फ 7 ही एपिसोड को रिलीज किया गया है और इसके एपिसोड की लेंथ 20 से 23 मिनट के बीच की है 7 एपिसोड के बाद इसके और भी एपिसोड आना है पर वह कब आना है यह अभी किसी को नहीं पता।
PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita
कहानी
कहानी की बात करी जाए तो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में ‘मुनव्वर चौहान’ नाम का एक बाहुबली रहता है अब यह बाहुबली का क्या बिजनेस करता है कैसे वह इतना रईस बना कौन से काम करता है यह शो में कहीं पर भी नहीं दर्शाया गया है।
शो में मुनव्वर की एक लड़की को दिखाया गया है जिसका नाम सनाया शनविका चौहान है। यह भी अपने बाप की तरह ही बाहुबली और स्वैग वाली लड़की के कैरेक्टर में दिखाई गई है। शनाया शनविका को अपने ही कॉलेज के एक लड़के कुलदीप कुमार जो कॉलेज का टॉपर है प्यार हो जाता है।
कुलदीप कुमार गरीब होने के साथ-साथ बैकवर्ड परिवार से ताल्लुक रखता है सनाया कुलदीप को प्रपोज़ करती है पर कुलदीप सनाया की प्रपोज़ को रिजेक्ट कर देता है ,फिर जैसे-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे इनका प्यार परवान चढ़ता रहता है। अब यह प्यार कैसे होता है और क्यों होता है यह आपको सीरीज देखने के बाद ही पता लगेगा।
PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita
सनाया शनविका कुलदीप कुमार से कब तक प्यार करती है,सनाया और कुलदीप के बारे में जानने के बाद सनाया शनविका के घर वालों की प्रतिक्रिया क्या होती है, और इसके परिणामस्वरूप सनाया शनविका कुलदीप को क्यों छोड़ देती है। इसके बाद, क्या कुलदीप सनाया शनविका से इस बात का बदला लेता है या नहीं, यह आपको शो देख कर ही पता लगाना होगा।
इसकी कहानी कुछ-कुछ आज रिलीज होने वाली “ये काली काली आंखों” जैसी लगती है। अगर इस फिल्म का रिव्यू एक लाइन में किया जाए तो यह बस एक एवरेज फिल्म ही बनकर रह जाती है जिसे आप एक बार देख सकते हैं वह भी तब जब आपके पास देखने को कुछ भी ना हो।
पॉजिटिव प्वाइंट
अपने कुछ सीन में यह वेबसिरिज आपको खुद से जोड़ती दिखाई देती है यहां एक सीन दिखाया गया है, जहा कुलदीप कुमार के घर को मुनव्वर चौहान के गुंडे जला देते है ऐसे ही कुछ और भी सीन है जो दर्शको की आँखों से होकर सीधे दिल पर अटैक कर सकते है।
जिस तरह का इसका बजट था इसके अनुरूप शो को निर्देशक ने अपने काम को बखूबी निभाया है। एक कम बजट में बड़ी सीरीज बनाना आसान काम नहीं। शो का बजट कम होने के कारण बहुत से लूप होल देखने को मिल जाते है सीरीज अपनी गति में चलती है जो की सीरीज के लिये एक अच्छी बात है।
ठुकरा के मेरा प्यार की संचिता ने की थी टिक टोक विडिओ से करियर की शुरुआत #thmp #thukrakemerapyar #sanchitabasu #dhavalthakur pic.twitter.com/UGjPm9HBoK
— FilmyDrip (@filmydrip) December 5, 2024
निगेटिव पॉइंट
शो की सबसे बड़ी कमज़ोरी है इसके एक्टर की परफॉर्मेंस है। एक्टर कही से भी आपको खुद से कनेक्ट नहीं करते। सीरीज के एक सीन में कुलदीप की बहन को फिज़िकली अटैक किया जाता है वो सीन जिस तरह से दर्शको के ऊपर अपना प्रभाव छोड़ता वैसा करने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है।
इस सीन को निर्देशक और इनकी टीम चाहती तो अच्छे से इमोशनली क्रिएट किया जा सकता था,पर दुर्भाग्य से वो ऐसा न कर सके।
शो की प्रोडक्शन वैलु बहुत कम है म्यूज़िक भी शो को प्रभावी नहीं बनाता। यह सीरीज एक टाइम पर हमें टीवी सीरियल जैसा लगने लगता है।
कलाइमेक्स में थोड़ा सा एक्साइटमेंट होता है। जिसे देख कर लगता है के कुलदीप अब आगे क्या करने वाला है। अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है तब आप इसे खाना खाते-खाते या लम्बे सफर के दौरान देख सकते है।
निष्कर्ष
सीरीज में जिस तरह से पक्ष्चिमी उत्तर प्रदेश के बाहुबली के बारे में दिखाया गया है वो रियल्टी से कही भी मेल नहीं खाती। सीरीज की कहानी पुराने जमाने की लगती है जहा एक अमीर बाप की लड़की एक गरीब लड़के से प्यार करने लगती है।
आज के टाइम पर इस तरह के कॉन्सेप्ट को ना जाने क्यों उठाया गया। जो जिसे इस टाइम पर इन जैसी चीज़ो को हज़म करना इतना आसान नहीं।
शो कही से भी नहीं लगता के डिजनी प्लस हॉटस्टार ने बनाया है। प्रोडक्शन वैलु देख ऐसा लगता है के इसे प्राइम विडिओ के मिनी या एमएक्स प्लयेर के लिये बनाया गया है हमारी तरफ से इस शो को पांच में से दो स्टार दिये जाते है।
READ MORE
Lubber Pandhu:5 करोड़ की फिल्म,किया 45 करोड़ का कारोबार
क्या प्यार में जात देखना जरुरी है!जानिए Thukra Ke Mera Pyaar”प्यार और धोखे की कहानी”
ठुकरा के मेरा प्यार फेम संचिता, क्या था उसका साया?