Alice In Borderland Season 3 नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग अपडेट निकल कर आ रहे हैं सीरीज को लेकर ,सबसे पहले एक अच्छी खबर निकल कर आयी है वह ये है के सीरीज अपनी पोस्ट प्रोडक्शन में जा चुकी है।
पर सीरीज लंबी होने की वजह से इसका पोस्ट प्रोडक्शन लगभग 8 महीने तक चल सकता है।क्योंकि पोस्ट प्रोडक्शन में कोई भी सीरीज जाने के बाद उसकी वीडियो एडिटिंग,साउंड एडिटिंग के साथ मिक्सिंग विजुअल इफेक्ट।वीएफएक्स सीजीआई,कलर ग्रेडिंग,फाइनल कट और एडिटिंग यह सभी चीज़े शामिल होती हैं।
जिनको पूरा करने में एक लंबा वक्त लग जाता है। किसी भी बड़ी वेब सीरीज में जो सबसे ज्यादा टाइम लगता है वह उस सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में ही लगता है। इस सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन 2025 के जून से सितंबर के महीने तक पूरा किया जा सकता है इसका मतलब यही है कि आपको यह सीरीज दिसंबर 2025 के लास्ट में देखने को मिल सकती है नेटफ्लिक्स पर।
नेटफ्लिक्स की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है नेटफ्लिक्स के उनके अनुसार शो को 2025 के लास्ट में ही रिलीज किया जाना है इसकी एक वजह यह भी है,कि नेटफ्लिक्स पर 2025 में बहुत बड़े-बड़े सीरीज और शो आने वाले हैं इसमें द विचर का सीजन 4 स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5 भी नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। कि एलिस इन बॉर्डरलैंड के सीजन 3 को इन दोनों सीरीज से पहले ही रिलीज किया जाए।
क्या है सीरीज की स्टोरी
एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 की स्टोरी इस बार पहले से अलग दिखाई जाएगी,क्योंकि लेखक ने एक अलग तरह की स्टोरी को लिखा है यह सीरीज एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 एक फाइनल सीजन होने वाला है।इसके बाद इसका कोई भी सीजन हमें शायद देखने को ना मिले।
हम यही आशा करते हैं कि इसकी एंडिंग अच्छे से प्रेजेंट करी जाए। इस बार जोकर का कार्ड शो में काफी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करने वाला है पुराने कास्ट के साथ-साथ इस बार शो में हमें कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे ,भारत के अंदर स्क्विड गेम के बाद एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 बहुत ही फेमस शो बन गया था।
एलिस इन बॉर्डरलैंड की आज भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है यही एक वजह है कि लोगों को इसका इंतजार है। एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 के फैन इसे स्क्विड गेम से भी ऊपर रखते हैं अब आप किसके फैन है या आप पर निर्भर करता है।
READ MORE