सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के द्वारा बनाई गई एक फिल्म जिसे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रिलीज करने से मना कर दिया था और आखिर में इस फिल्म का डायरेक्ट प्रीमियर सोनी मैक्स के चैनल पर किया गया।
फिल्म की कहानी हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है जिसमें आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक डिटेक्टिव की तरह नजर आएंगे।
एक बेहतरीन कहानी है जिसमें आपका सामना डर से कराया जायेगा वो भी बिना किसी भूत प्रेत के। इस फिल्म का प्रीमियर 15 सितंबर 2024 को किया गया था और अब बहुत जल्द ये हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिल जाएगी।
फिल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक है शब्बीर खान। मुख्य कलाकारों में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ, डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी,रोहन मेहरा, हिमांशी पाराशर,कृष्ण शर्मा,शशांक शिंदे आदि कलाकार नजर आएंगे।
आईए जानते हैं फ़िल्म की कहानी कैसी है, क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।
अद्भुत फिल्म की कहानी (Adbhut Movie Story)
इस रोमांचकारी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म की कहानी की शुरुआत गजराज अवस्थी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होती है जो एक डिटेक्टिव है इनकी एक हंसती खेलती फैमिली दिखाई गई है जिसके साथ वह आराम से रह रहे होते है।
गजराज अवस्थी को एक केस सॉल्व करने में पुलिस की मदद के लिए सम्मानित भी किया जाता है। इस सम्मान समारोह में एक न्यूज़ रिपोर्टर गजराज अवस्थी से पूछता है कि क्या आपकी लाइफ में कोई ऐसा केस कभी हुआ है जिसने आपको पूरी तरह से हिला कर रख दिया हो।
बस यहीं से असली कहानी शुरू होती है, कहानी पूरे 5 साल पीछे चली जाती है और फिर बाकी पूरी फिल्म इस कहानी में ही पूरी होती है। गजराज अवस्थी डिटेक्टिव बताते हैं कि गुड लाइफ हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर आदित्य रावत (रोहन मेहरा) और डॉक्टर श्रुति रावत (श्रेया धनवंतरी) इस दुनिया के शोर गुल भरे माहौल से दूर पहाड़ियों पर बने अपने फार्म हाउस में रहने के लिए चले जाते हैं।
जहां जाकर उनके साथ कुछ एब्नार्मल एक्टिविटी शुरू हो जाती हैं जैसे की मिक्सी का बिना लाइट के चलना और फिर क्रॉस का निशान छोड़ जाना इसके अलावा जहां भी ये लोग शॉपिंग के लिए जाते हैं या फिर कहीं घूमने जाते तो ऐसी ही अनहोनी घटनाओं का होना और हर घटना के बाद क्रॉस का निशान छोड़ जाना।
इस केस को सुलझाने के लिए आदित्य और श्रुति गजराज अवस्थी डिटेक्टिव को बुलाते हैं और फिर वह अपनी तरह से जांच शुरू करते हैं जिसमें एक से बढ़कर एक रहस्य के पन्ने खुलते हुए चले जाते हैं जो आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देंगे।
डायना पेंटी का फ़िल्म की मिस्ट्री से गहरा कनेक्शन-
फिल्म की कहानी में आपको जो भी मिस्ट्री और सस्पेंस देखने को मिलेगा उस सब के पीछे फिल्म के कलाकार का ही हाथ आपको देखने को मिलेगा लेकिन फिल्म का जो कलाकार इस सबके पीछे है वह जानकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।
इस फ़िल्म में क्या हुआ था आखिर आदित्य और श्रुति के साथ हो रही है अनहोनी घटनाओं के पीछे किसका हाथ है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
पुष्पा 2 द रूल ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रिकॉर्ड, फिल्म रिलीज से पहले ही मचा रहा है धमाल