Liam Hemsworth के साथ ‘the witcher season 4’ क्यूँ होगा अब तक का सबसे महाकाली सीजन!!

the witcher season 4 release date and details

the witcher season 4 release date and details:नेटफ्लिक्स की द विचर का सीजन 4 जो की बेस है The Witcher by Andrzej Sapkowski पर इसने अक्टूबर 2024 में अपनी शूटिंग को पूरा कर लिया है लॉरेन श्मिट हिसरिचक्र के द्वारा बनाई गयी ये सीरीज अभी अपनी पोस्ट प्रोडक्शन में चली गई है।

पोस्ट प्रोडक्शन में फिल्मों की एडिटिंग,विजुअल इफेक्ट,साउंड डिजाइनिंग,कलर करेक्शन कलर ग्रेडिंग के साथ साथ म्यूजिक और बीजीएम पर भी काम होता है सीरीज लंबी होने की कारण इसका पोस्ट प्रोडक्शन काफी लंबे समय तक खींचा जा सकता है। इसकी एक यह भी वजह है के फिल्म में वीएफएक्स और सीजीआई का बहुत बड़े लेवल पर इस्तेमाल किया जाना।

कब रिलीज होगी द विचर का सीजन 4

पहले की अपडेट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा था कि शो को 2025 के अगस्त से सितंबर के बीच रिलीज कर दिया जाएगा,अभी भी इसकी रिलीज में कोई बड़े चेंज नहीं करे गये है इसे जुलाई से अगस्त के बीच 2025 में रिलीज होते हुए देखा जा सकता है।

द विचर सीजन 4 की शूटिंग को सही टाइम पर पूरा कर लिया गया है वरना ज्यादा तर यही देखा जाता है के इस तरह की बड़ी फिल्मो की शूटिंग में काफी टाइम लग जाता है। 2025 में ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स भी रिलीज की जाएगी इस वजह से विचर के सीजन 4 और स्ट्रेंजर थिंग्स में थोड़ा गैप रखा जाना चाहिए क्युकी कोई भी बड़ी सीरीज एक साथ रिलीज नहीं की जाती है

Liam Hemsworth दिखेंगे द विचर सीजन 4 में

लियम हेम्सवर्थ विचर के रूप में दोबारा से सीजन 4 में देखने को मिलेंगे लियम हेम्सवर्थ ने यह भी बता दिया है कि विचर का सीजन 5 की शूटिंग को 2025 फ़रवरी से अप्रेल के बीच में शुरू कर दिया जायेगा अब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि तब विचर सीजन 4 को ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिलता है या नहीं विचर का सीजन 5 को बनाने की पहले से ही तैयारी कर ली गई है।

कितने एपिसोड देखने को मिलेंगे द विचर के सीजन 4 में

द विचर के सीजन 4 में उतने ही एपिसोड देखने को मिलेंगे जितने की विचर सीजन 3 में हमें देखने को मिले थे ,करैक्टर वाइस परफॉर्मेंस आपको थोड़ा सा ऊपर नीचे देखने को मिल सकता है पर एपिसोड की ड्यूरेशन पहले जैसी ही होने वाली है सीरीज में कुछ चीज़ बदलती हुई भी दिखाई दे सकती है। विचर के किरदार को लेकर हलाकि मेकर ने पहले ही बता दिया है के Liam Hemsworth को विचर के रूप में पहले जैसा ही प्रजेंट किया जायेगा।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment