Nayanthara:नयनतारा की अनोखी सच्ची कहानी उन्हीं की ज़ुबानी।

Nayanthara Beyond the Fairy Tale review

Nayanthara Beyond the Fairy Tale review:नयनतारा के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है जिसमें उनकी जीवन शैली को दर्शाया गया है जिसे रिलीज करने का जिम्मा नेटफ्लिक्स ने लिया और अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दी है।

इंट्रोडक्शन– फिल्म की शुरुआत नयनतारा के इंट्रोडक्शन से होती है जहां पर उन्होंने अपनी फैमिली के बारे में बताया। जिनमें उनके फादर जो की एयर फोर्स में काम करते थे जिसके कारण उन्हें ज्यादातर अलग-अलग लोकेशंस पर रहने को मिलता था।

उन्होंने यह भी बताया कि नयनतारा की मां एक हाउसवाइफ है। अपने फादर से नयनतारा काफी इंस्पायर दिखती हैं और जमके उनकी तारीफ करती हैं वह यह भी बताती हैं उनके फादर एक स्ट्रांग व्यक्तित्व के इंसान हैं। आगे वह अपनी मां के बारे में यह बताती हैं कि अगर वह एक हाउसवाइफ ना होती तो जरूर एक टीचर होती।

एटली– एटली ने नयन तारा के बारे में बहुत सारे खुलासे किये उन्होंने बताया कि जब वह उनकी फिल्म में काम कर रही होती हैं तो वे हमेशा यह चाहती हैं कि उन्हें नयनतारा के नाम से ना बुलाया जाए।

नागार्जुन– नागार्जुन ने भी नयनतारा की बहुत सारी तारीफ की और यह खुलासा किया जब वे किसी से दोस्ती कर लेती हैं तो नयन उसके सामने पूरी तरह से खुल जाती है और अपने दिल की सारी बातें खोल कर रख देती हैं।
उन्होंने यह बताया नयन अपने काम के प्रति काफी डेडीकेटेड रहती है।

फाजिल– डायरेक्टर फाजिल ने भी कुछ खुलासे किए जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म Vismayathumbathu के बारे में बताया जिसमें नयनतारा और मोहनलाल को कास्ट किया था जो कि यह काफी सफल फिल्म रही।

तमिल ऑडियंस– नयनतारा ने तमिल ऑडियंस के बारे में भी बात की उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म तमिल इंडस्ट्री में रिलीज की गई थी तो उनका दिल खोलकर सम्मान किया गया और सभी दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा और प्यार दिया जिसे नयनतारा के अंदर एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस बिल्डअप हो सका।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts