तब क्या हो जब स्पार्टन आर्मी का कैप्टन ही गे हो। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म 300 की, जो हमारे दिलों में आज भी जगह बनाए हुए है, जिसके योद्धा और उसमें दिखाया गया युद्ध आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है।
उस जैसी फिल्म ना आज तक बनी है और ना ही कभी भविष्य में बनेगी। लेकिन डायरेक्टर ‘जेसन फ्राइडबर्ग’ और ‘एरन सेल्टज़र’ के खुराफाती दिमाग में एक ऐसी तरकीब सूझी, जिसे करने के बारे में किसी ने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा। यहां हम बात कर रहे हैं सन 2008 में आई फिल्म ‘मीट द स्पार्टन्स’ की, जिन्होंने यह अजब कारनामा करके दिखाया है।
जिसमें फिल्म 300 की स्पूफ फिल्म बनाई है। यहां हम बता दें, स्पूफ का मतलब किसी सीरियस सीन को कॉमेडी सीन में बदलना होता है। फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह मात्र एक घंटा 26 मिनट की है, जो आपका ज्यादा वक्त जाया नहीं करती। फिल्म आपको खूब हंसाती और गुदगुदाती है। बात करें इसके जॉनर की तो यह कॉमेडी कैटेगरी में आता है।
स्टोरी
वैसे तो फिल्म में ज्यादा कोई नई स्टोरी नहीं है, क्योंकि इसमें 300 फिल्म के हर सीन्स को रीक्रिएट किया गया है, जिसमें कॉमेडी का तड़का मार कर दर्शकों के सामने पेश किया है। लेकिन यहां पर फिल्म के मेकर्स को दाद देनी होगी, क्योंकि फिल्म का हर एक दृश्य रियल लोकेशन पर शूट किया मालूम देता है।
जैसा कि आप जानते हैं, इस स्पार्टन सेना की एक कहानी थी, जिसमें वहां के राजा अपने 300 सैनिकों के साथ ज़र्क्सीज़ की सेना के साथ लड़ने के लिए आगे आते हैं और यही नहीं, वह अंत तक लड़ते हैं और जीत का परचम लहराते हैं। यह वह कहानी है, जो कथाओं में लिखी गई है और असली है। इसी को लेकर मीट द स्पार्टन्स फिल्म की कहानी गढ़ी गई है।
300 फिल्म में स्पार्टा की रानी जितनी ज्यादा अच्छी और अपने राजा के लिए वफादार थी, मीट द स्पार्टन्स फिल्म में उन्हें उतना ही ज्यादा करप्ट दिखाया गया है। हालांकि, यह सब कुछ कॉमिक वे में दिखाया जाता है, जिसे देखकर आपको खूब हंसी आती है।
जब राजा युद्ध पर जाता है
300 मूवी में जब स्पार्टा के राजा युद्ध के लिए निकलते हैं, तो काफी गंभीर माहौल दिखाया जाता है और उनकी पत्नी राजा से कहती है कि वह उनका इंतजार करेगी। तो वहीं मीट द स्पार्टन्स फिल्म में इसका उल्टा दिखाया जाता है। राजा जैसे ही अपने 300 सैनिकों के साथ युद्ध के लिए निकलते हैं, वैसे ही उनकी रानी आराम फरमाने लगती हैं।
ज़र्क्सीज़ से सामना
फिल्म 300 में जब स्पार्टन राजा का सामना ज़र्क्सीज़ से होता है, तो वह उन्हें कहता है कि वह उसके पैरों की धूल को चाट ले, तो वह स्पार्टन राजा पर दया कर देगा और उन्हें जिंदा छोड़ देगा। तो वहीं मीट द स्पार्टन्स फिल्म में इसका उल्टा दिखाया जाता है और ज़र्क्सीज़ काफी मजाकिया अंदाज में स्पार्टन राजा से कहता है कि उनके जूते पर कुछ लगा हुआ है, जिससे वे झुक जाते हैं।
टेक्निकल एस्पेक्ट
फिल्म के मेकर्स की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने हुबहू 300 फिल्म के हर एक सीन को बहुत अच्छे से रीक्रिएट किया है, जिन्हें देखने पर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि यह स्पूफ सीन है या असली। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है, जो पुराने ज़माने के मिस्र कल्चर को दर्शाता है।
खामियां
फिल्म की कमियों की बात करें, तो इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि जिन दर्शकों ने फिल्म 300 को नहीं देखा, वह इसे बिल्कुल भी समझ नहीं सकेंगे, क्योंकि इसके सभी सीन्स फिल्म 300 से इंस्पायर हैं। फिल्म की दूसरी बड़ी कमी इसके कॉमेडी एंगल्स में है, जो कि इतिहास की कहानी को एक मजाकिया रूप में आपके सामने रखते हैं, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं।
फिल्म में न्यूडिटी और वल्गैरिटी का लेवल काफी ज्यादा है, जिससे सभी प्रकार के दर्शक इस फिल्म को नहीं देखेंगे, जिससे इसकी रेटिंग पर काफी फर्क पड़ेगा।
अच्छाइयां
फिल्म की अच्छाइयों की बात करें, तो इसमें सबसे पहले इसके मेकर्स आते हैं, जिन्होंने इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का इतना बड़ा रिस्क उठाया, जो कि सराहनीय है। हालांकि, वे कुछ ज्यादा ही आगे निकल गए, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं।
फिल्म की दूसरी अच्छाई की बात करें, तो इसका कैरेक्टर डेवलपमेंट है, जिस पर बहुत अच्छे से वर्क किया गया है। फिल्म में दिखाए गए सभी किरदार 300 फिल्म के ओरिजिनल किरदारों से हुबहू मैच करते हैं। फिल्म जबरदस्त कॉमेडी एलिमेंट्स से भरी हुई है, जो कि हर आने वाले अगले सीन में दिखाई देते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है, जिनमें थोड़ी बहुत वल्गैरिटी भी हो, तो भी आपका काम चल सकता है, तब आप इस फिल्म को खुले दिल से रिकमेंड कर सकते हैं। यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। फिर चाहे कॉमेडी हो या वल्गैरिटी, फिल्म आपको जमकर हंसाने वाली है, जिसके सामने मिस्टर बीन की कॉमेडी फिल्में भी पीछे रह जाती हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/⭐ ⭐ ⭐।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
इस हफ्ते का सिनेमाई धमाल: 18-24 नवंबर 2024 की रिलीज़ होने वाली फिल्में


