amazon prime की ‘Cross’ सीरीज आपको हिट करती है या मिस !!

Amazon Prime Cross 2024 Series Review

Amazon Prime Cross 2024 Series Review:बेन वॉटकिंस के निर्देशन में बनी अमेरिकन क्राईम थ्रिलर शो ” क्रॉस” को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 14 नवंबर से रिलीज कर दिया गया है फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें देखने को मिलते हैं-
एल्डिस हॉज
यशायाह मुस्तफा
जुआनिता जेनिंग्स
अलोना ताल

सीरीज में टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनका रनिंग टाइम होगा 7 घंटे 35 मिनट का इस शो की सबसे अच्छी बात यह है इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया है इसके सभी एपिसोड का रनिंग टाइम 51 से 52 मिनट का है।

स्टोरी-

“क्रॉस” एक डार्क स्लोगन क्राईम ड्रामा थ्रिलर शो है इसके पोस्टर और ट्रेलर, टीजर को देखकर अगर आपको ऐसा लगता है कि इसमें आपको मांस मसाला एंटरटेनमेंट वाला एक्शन देखने को मिलेगा तो यह शो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

पर हा शो में बहुत सारे अच्छे-अच्छे डायलॉग के साथ-साथ डिटेक्टिव ड्रामा देखने भी को मिलता है शो के कैरेक्टर डायलॉग से आपको स्क्रीन पर पूरी तरह से बांध कर रखते हैं। क्रॉस सीरीज का सीजन 2 भी आता हुआ दिखाई देगा इस बात से फर्क नहीं पड़ता के सीजन वन हिट हो हो या फ्लॉप पर सीजन 2 रिलीज किया ही जाएगा।

इस शो को अपनी फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं क्योंकि इसमें एडल्ट कंटेंट और वल्गैरिटी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी की शुरुआत में एक बंदे को मार दिया जाता है और इसी गाड़ी में इसकी डेड बॉडी मिलती है। इसके बाद दो लोगो की और हत्याएं होती हैं और इसके बाद एक महिला को किडनैप कर लिया जाता है।

सीरीज का मीन लीड डिटेक्टिव क्रॉस के जीवन में बहुत उतार चढ़ाव चल रहे होते हैं फिल्म की शुरुआत से ही पता चल जाता है कि डिटेक्टिव क्रॉस के साथ कुछ अजीब सी घटना घटी है। इस घटना की वजह से उसकी पूरी दुनिया बदल चुकी है अब यह डिटेक्टिव क्रॉस इस सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। डिटेक्टिव को हर एक चीज़ की इन्वेस्टीगेशन करना है ये जानने के लिए कि वह सीरियल किलर कौन है।

और लोगों को क्यों मार रहा है डिटेक्टिव क्रॉस के सामने उसकी फैमिली का भी एक मैटर है अब क्या वह इस फैमिली मैटर के साथ-साथ वह सीरियल किलर को पकड़ पाता है इन सब बातों को जानने के लिए आपको देखना होगा इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी पर जाकर।

Amazon Prime Cross 2024 Series Review

pic credit imdb

टेक्निकल एक्सपेक्ट

सीरीज का म्यूजिक, प्रोडक्शन वर्क, बीजीएम ,सिनेमैटोग्राफी, कैमरा वर्क कलर ग्रेडिंग सब ठीक है।

अच्छाइयां

क्रॉस सीरीज का अपना एक अलग फ्लेवर है जो आपको पूरी तरह से इस सीरीज से इंगेज करके रखता है।शो की कहानी और इसकी दुनिया इंगेजिंग है अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी पेशेंस है तो आप इसकी कहानी से जुड़ सकते हैं कहानी के सभी कैरेक्टर इंटरेस्टिंग है इसके साथ ही अच्छे-अच्छे ट्विस्ट टर्न भी बीच-बीच में देखने को मिलते हैं।

अगर आपने इस जॉनर की फिल्में पहले नहीं देखी है तो यह सीरीज डेफिनेटली अच्छी लगने वाली है पर आप अगर एक प्रो ऑडियंस है तो कहीं ना कहीं ये सीरीज आपको डिसपॉइन्ट कर सकती है। कहानी एक एक्सपीरियंस दर्शकों में ग्रिपिंग और इंटेंस नहीं कर पाती।

फिर भी टाइम पास के लिए या फिल्म जरूर देखी जा सकती है शो के सभी कैरेक्टर का परफॉर्मेंस तो अच्छा है पर इस तरह का भी नहीं है कि शो के कैरेक्टर को लंबे समय तक याद किया जा सके।

खामियां

कहानी को सुनकर ही आप लोगों को पता चल गया होगा की फिल्म में क्या दिखाया जाने वाला है सीरीज का कंटेंट कोई एक्स्ट्रा ऑर्डनरी नहीं है वो इसलिए तरह की सीरीज पहले भी बहुत बार देखी जा चुकी है ।

इससे पहले भी हमें इस तरह की कहानी ट्रू डिटेक्टिव में देखने को मिली थी अजय देवगन की रुद्रा जैसी वेब सीरीज में भी हमें यही सब देखने को मिला था इसके साथ लूथरा और ब्रिज जैसे शो में भी हमें यही सब देखने को मिला था।

फाइनल वर्डिक्ट

सीरीज में एक कमी यह है कि यह आपको कुछ नया दिलीवर्ड नहीं करती अगर आपको एक डार्क थ्रिल डिटेक्टिव ड्रामा देखना पसंद है तो इसमें आपको एक इंगेजिंग कहानी देखने को मिल सकती है इस शो में एक ऐसी दुनिया देखने को मिलती है जो जिससे आप पूरी तरह से इंगेज रहेगे , आप एक बार इसे अपना टाइम दे सकते हैं।

बस याद रखेंगे इसमें आपको बहुत सारा एक्शन और मांस एलिमेंट देखने को नहीं मिलता , सीरीज स्लो है अगर आपके अंदर बहुत सारा पेशेंट है तभी इस सीरीज को देख सकेंगे।

इसके साथ ही हर मूवमेंट में आपको कुछ ऐसा देखने को नहीं मिलता जो आपको एक्साइटमेंट से भर दे फिल्म में सबसे ज्यादा डायलॉग पर जोर दिया गया है यहाँ हर सीन में आपको अच्छे-अच्छे डायलॉग सुनने को मिलते हैं।

शो को आराम और सुकून से देखेंगे तभी आप इस शो को अच्छे से समझ सकेंगे यह सीरीज सबके लिए नहीं है कुछ अलग तरह की ऑडियंस के लिए ही बनाई गयी है। पर फिर भी एक्साइटमेंट की कमी होने के बावजूद भी सीरीज अच्छी है आप उसको अपना टाइम दे सकते हैं

हमारी तरफ से इस सीरीज को दिए जाते हैं पांच में से दो स्टार

दुपहिया सीजन 2 की रिलीज जानिये कब होगी

7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

Trainwreck Balloon Boy Review: क्या होगा जब एक बाप का एक्सपेरिमेंट बन जाए बेटे के लिए मुसीबत, जानिए क्या है सच्चाई

I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर

7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

Trainwreck Balloon Boy Review: क्या होगा जब एक बाप का एक्सपेरिमेंट बन जाए बेटे के लिए मुसीबत, जानिए क्या है सच्चाई

I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts