Netflix Beyond Goodbye Review:नेटफ्लिक्स पर एक नया शो आया है जिसका नाम है “बियोंड गुड बाय” यह एक जापानी शो है। कैसा है यह शो क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए क्या यह आपका टाइम डिजर्व करता है या नहीं आइये जानते हैं हम इसे इस रिव्यू के माध्यम से।
सीरीज में हमें टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलते है। प्रत्येक एपिसोड की टाइमिंग 40 से 45 मिनट के बीच की है। सीरीज आपको हिंदी में भी देखने को मिल जायगी और इसकी हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से करी गई है। कहानी एक ऐसी लड़की की जिंदगी के बारे में है जिसकी लाइफ का जो सबसे अच्छा पल होता है वहीं इसकी जिंदगी का सबसे खराब पल बन जाता है।
होता कुछ यूं है के साइको नाम की एक लड़की का बॉयफ्रेंड उसे प्रपोज करने के लिए इसे एक नयी जगह पर ले जाता है। पर इसी बीच एक एक्सीडेंट में हीरो की मृत्यु हो जाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस हीरो का दिल निकाल कर किसी दूसरे की बॉडी में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है।
जिस इंसान के शरीर में हीरो के दिल को ट्रांसप्लांट किया जाता है,वह पहले से ही शादीशुदा होता है। अब जब साइको अपने बॉयफ्रेंड की मृत्यु के गम से जूझ रही होती है तभी उसकी मुलाकात उस इंसान से हो जाती है जिसके शरीर में साइको के बॉयफ्रेंड का दिल ट्रांसप्लांट किया गया था।
अब ये दोनों लोग आपस में मिलने लगते है और एक दूसरे से प्यार हो जाता है,अब इन दोनों के जो कंपलेक्स रिलेशन है वह किसी मोड़ पर आकर रूकता है और पास्ट में इनकी जिंदगी में कौन-कौन सी घटनाएं घटित हो रखी होती है यही पूरी कहानी आपको इस शो में देखने को मिलती है।
इस तरह की फिल्म हमें बॉलीवुड में भी देखने को मिल जाती है अभी रिसेंटली रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म में भी हमें कुछ इसी तरह का देखने को मिला था। इसको इस तरह समझ लें के कि एनिमल फिल्म का आपको एक आठ एपिसोड का वेब सीरीज देखने को मिल रहा है।
शो के पॉजिटिव और नेगेटिव प्वाइंट
ये एक रोम कॉम स्टोरी पर बेस शो है जो की एक डीसेंट वे में आगे बढ़ता है । अगर आपका दिल कमजोर है तो आप इस फिल्म को देखकर इमोशनल हो सकते हैं पर यह शो उस तरह का दर्द देने में नाकामयाब साबित रहा है जो की इस इमोशनल लव स्टोरी में होना चाहिए जो आपके दिल में चुभन पैदा कर दे।
शो में कुछ चीज आपको लॉजिक से बाहर जाती हुई दिख सकती हैं पर जब आप उन चीजों को क्रिएटिव वे में लेते हैं तो इसका बैलेंस बनाया जा सकता है। शो की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है की फिल्म में पास्ट और प्रेजेंट को अच्छे से लेकर चला गया है।
सीरीज की कलर ग्रेडिंग सिनेमैटोग्राफी प्रोडक्शन वैल्यू बीजीएम सब कुछ अच्छा है इनमें किसी भी तरह की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये उस तरह की सीरीज नहीं है कि शो देखने के बाद कई दिन तक आपको उसके कैरेक्टर याद रहे यह शो इस तरह का है।
कि बस आप देखेंगे और कुछ टाइम के बाद भूल जाएंगे। शो की सबसे बड़ी कमी है कि यह प्रिडिक्टेबल शो है सीरीज में आगे क्या दिखाए जाने वाला है उसे आप आसानी से पहले ही समझ जाएंगे।
और किसी भी प्रिडिक्टेबल शो को देखने में उतना मजा नहीं आता है। शो के 5 से 6 एपिसोड में ही आप पहले ही प्रिडिक्ट करेंगे कि आगे क्या होने वाला है शायद इस वजह से दर्शक इस सीरीज के 5 से 6 एपिसोड के बाद इसे ना देखें।
शो में एंटरटेनिंग फैक्टर की काफी कमी है। पर इसकी स्टोरी का नरेशन ठीक-ठाक से किया गया है।
vedio credit StreamTube
निष्कर्ष
बियोंड गुडबाय शो को सबके लिए नहीं बनाया गया है। यह शो सिर्फ उनके लिए है जिनको स्लो फेस में चलने वाली सीरीज पसंद आती है। फिर भी एक बार आप इस शो को देख सकते हैं।यह सीरीज उतना आपके दिल को नहीं छू पाती है जिस तरह से और रोमांटिक फिल्म आपके दिलों में जगह बना लेती है।
एक अच्छे कॉन्सेप्ट होने के बावजूद शो को उस तरह से प्रजेंट नहीं किया जिस तरह से किया जाना था। फिल्म में एंटरटेनमेंट की कमी के साथ-साथ प्रेडिटेबिलिटी होने की वजह से या फिल्म शायद दर्शकों पर अपना इंपैक्ट ना डाल सके हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से ढाई स्टार दिए जाते हैं।