बीबी रजनी की ओटीटी रिलीज
आज बात करेंगे 3 महीने पहले रिलीज हुई पंजाबी फिल्म बीबी रजनी के बारे में, जिसका फैंस ओटीटी पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब उनका इंतजार खत्म हुआ है, क्योंकि बहुत जल्द ही फिल्म आपको ओटीटी पर देखने को मिलने वाली है। हालांकि, फिल्म के स्टार्ट क्रेडिट या फिर एंड क्रेडिट में ओटीटी पार्टनर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे फैंस में यह जानने की उत्सुकता थी कि यह फिल्म ओटीटी पर देखने को मिलेगी भी या नहीं। हालांकि, अभी यह कन्फर्मेशन नहीं हुई है कि यह फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। ज्यादातर चांसेज चौपाल टीवी के नजर आ रहे हैं। फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि यह फिल्म जल्दी ओटीटी पर रिलीज होती दिखाई देगी। इस फिल्म की कन्फर्मेशन के लिए एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा।
गांधी 3 की ओटीटी रिलीज
30 अगस्त को रिलीज हुई पंजाबी फिल्म गांधी 3 को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, और व्यूअर्स ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म के रिलीज के बाद से ही फैंस में यह उत्सुकता बनी हुई थी कि यह फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होती दिखाई देगी, तो आपको बता दें कि यह फिल्म अब से एक महीने के बाद 30 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल टीवी पर नजर आने वाली है। दोनों फिल्मों ने सिनेमाघर में काफी अच्छा बिजनेस किया था। बात करें गांधी 3 की, तो इस फिल्म ने 4.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी वजह से फैंस ओटीटी पर इन फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस की तरह क्या ओटीटी पर भी यह फिल्में अपना सिक्का जमा पाएंगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
एमएक्स प्लेयर के 5 चाइनीज़ शो, जिन्हें आपको किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहिए।


