यह शो आपको टोटल 16 एपिसोड देखने को मिलेंगे, जो कि वीआईयू के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप स्ट्रीम कर सकते हैं। यह कोरियन ड्रामा ओरिजिनल न होकर बल्कि एक रीमेक सीरीज है, 2020 में आए गो अहेड चाइनीज ड्रामा का।
यह चाइनीज ड्रामा 2020 में बहुत बड़े लेवल पर हिट हुआ था, इसी सक्सेस को भुनाने के लिए कोरियन मेकर्स ने इसे रीक्रिएट किया, उसी पुराने वाले कंटेंट के साथ।
अगर इन दोनों ड्रामों को कंपेयर किया जाए, तो दोनों के ड्रामे एक जैसे ही हैं। जिस तरह से गो अहेड चाइनीज ड्रामा ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था, ठीक उसी तरह यह कोरियन ड्रामा भी अपने फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
बहुत बार ऐसा देखा गया है कि जब किसी सीरीज का रीमेक बनाया जाता है, तो वह उतना अच्छा नहीं बन पाता है, पर इस सीरीज को इस लेवल पर शूट किया गया है कि ये बिल्कुल वैसा ही लगता है। प्रोडक्शन वैल्यू सीरीज का उसी तरह से है, जिस तरह चाइनीज ड्रामा का प्रोडक्शन वैल्यू था।
कहानी जंग जे-योंग और उसके फादर के जीवन पर आधारित है। जंग जे-योंग के पिता का खुद का एक छोटा सा रेस्तरां होता है। जंग जे-योंग के पिता, जंग जे-योंग को एक अच्छी शिक्षा देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। जिस बिल्डिंग में यह लोग रह रहे होते हैं, उसी बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर एक और फैमिली रहने के लिए आ जाती है, तब कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिलता है।
यह नई फैमिली कुछ अजीब तरह की है। इसके बाद एक और फैमिली, मतलब तीसरी फैमिली, उनकी बिल्डिंग में रहने लगती है। यहीं से शो में कई तरह के ट्विस्ट और टर्न नजर आने लग जाते हैं, जिससे कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है।
मोटा-मोटी समझें, तो ये शो तीन फैमिली पर आधारित हो जाता है, वो भी मजेदार कॉमेडी और रोमांस के तड़के के साथ।
शो के पॉजिटिव पॉइंट
पूरी सीरीज आपको शुरू से लेकर अंत तक इंगेज करके रखती है। अगर सीरीज का एक लाइन में रिव्यू किया जाए, तो ये एक परफेक्ट फैमिली शो है, जो कहीं से भी आपको निराश नहीं करती।
अगर आपको फैमिली ड्रामा देखना पसंद है, तब आप इस शो को अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। शो का बेस्ट पॉइंट है जंग जे-योंग के कैरेक्टर की राइटिंग। जिस तरह से जंग जे-योंग के कैरेक्टर को क्रिएट किया गया है, आप बहुत जल्दी इस कैरेक्टर से जुड़ जाएंगे।
थोड़ा-बहुत शो में आपको सस्पेंस थ्रिलर भी देखने को मिलता है, वह भी फैमिली को लेकर। यह सब आपके दिमाग में एक क्यूरियोसिटी बनाकर रखता है कि आखिर उनके साथ उनके पास्ट में क्या-क्या हुआ है।
ड्रामा के साथ-साथ आपको शो में कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी देखने को मिलता है। यह पूरा ड्रामा फैमिली वैल्यू को लेकर चलता रहता है, जिस वजह से आप इस शो से खुद को रिलेट कर पाते हैं।
शो की प्रोडक्शन वैल्यूज, सिनेमैटोग्राफी, बीजीएम, म्यूजिक, लोकेशन, सब कुछ परफेक्ट है।
नेगेटिव पॉइंट
शो में बहुत ज्यादा निगेटिव तो कुछ नहीं है, एक चीज जरूर देखने को मिलती है, वो है शो का प्रेडिक्टेबल होना। शो को देखते वक्त बहुत जगह पर आपको पूर्व अनुमान लग जाता है कि आगे क्या होने वाला है, और आगे वैसा ही आपको कुछ देखने को भी मिलता है।
निष्कर्ष
अगर आपको फैमिली ड्रामा सीरीज देखना पसंद है, तब यह सीरीज आपके लिए ही बनी है। शो फैमिली वैल्यू को बहुत अच्छे से प्रेजेंट करता है। सीरीज थोड़ी लंबी जरूर है, पर एक बार देखी जा सकती है।
शो में दिखाया गया रोमांस, स्कूल ड्रामा, फैमिली इश्यू, यह सब कुछ आपको शो के साथ पूरी तरह से इंगेज करके रखता है। शो को देखते वक्त आप कहीं से भी डिसएपॉइंट नहीं होते हैं। हमारी तरफ से शो को दिया जाता है 5 में से 3 स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Anora Movie Hindi Review: केवल वयस्कों के लिए,18 साल से ऊपर के लोगों के लिए







