Sattam En Kaiyil review hindi:अमेजॉन प्राइम पर “सत्तम एन कैइल” नाम की तमिल मूवी रिलीज़ की गई है। आईएमडीबी वेबसाइट पर इस फिल्म को 8.6 की रेटिंग मिली है। कैसी है यह फिल्म क्या आपको इस फिल्म को अपना कीमती वक्त देना चाहिए या नहीं। इन सभी बातों की चर्चा करते हुए करते हैं इस फिल्म का रिव्यू।
फिल्म में गौतम (सतीश) नाम का एक लड़का अनजाने में एक्सीडेंट कर देता है और जिससे वह टकराता है उसकी मौत हो जाती है। गौतम इस एक्सीडेंट को देखकर घबरा जाता है और इस मरे हुए इंसान की डेड बॉडी को अपनी ही गाड़ी में डाल देता है। कुछ ही दूर पर चलने पर पुलिस जांच में उसे ड्रिंक और ड्राइव मतलब की शराब पीने और गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है।
पुलिस वालों को इस बात की जानकारी नहीं होती है के इसकी गाड़ी में एक लाश भी है। अब गौतम अपनी गलती छुपाने के लिए क्या करता है क्या पुलिस वालों को पता लग जाता है कि गौतम की गाड़ी में लाश है और जिसकी ये लाश है इसकी गौतम के द्वारा ही एक्सीडेंट में मौत हुई है ये आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा।
फिल्म की लंबाई की बात करी जाए तो यह 2 घंटा 6 मिनट की है। अब ये फिल्म देखनी योग्य है भी या नहीं तो फिल्मी ड्रिप की टीम के अनुसार इस फिल्म को आप देख सकते हैं और यह एक ब्रिलिएंट फिल्म है।
फिल्म की कहानी एक रात की दिखाई गई है और अगर स्टोरी की बात करें तो फिल्म में हमें बहुत कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी देखने को तो नहीं मिलता है। पर फिल्म का स्क्रीन प्ले आपको अपनी ओर पूरी तरह से इंगेज करके रखता है।
एक सिंपल कहानी को किस तरह से ब्रिलिएंट तरीके से प्रेजेंट किया जाता है वह आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता लगेगा। शुरुआत से ही फिल्म का थ्रिल आपको अपने आप से इंगेज करके रखता है। फिल्म में बेमतलब की लव स्टोरी को नहीं दिखाया गया है ना ही फिल्म में कोई हीरोइन है न ही किसी तरह का फिल्म में गाना ऐड किया गया है।
फिल्म के स्टार्टिंग से ही पता लग जाता है कि आप इस फिल्म के ज़रिये एक खूबसूरत सफर के लिए निकलने वाले हैं यह खूबसूरत सफर थ्रिल और टेंशन से भरा हुआ है। जिस तरह से फिल्म की शुरुआत होती है उसके उलट फिल्म का क्लाइमेक्स दिखाया गया है फिल्म को देखकर आप बिल्कुल भी अनुमान नहीं लगा पाएंगे के क्लाइमेक्स में क्या दिखाया जाने वाला है।
फिल्म के हीरो को एंगर इशू है जिसे बात-बात पर गुस्सा आ जाता है और गुस्सा आने पर वह किसी को नहीं छोड़ना कबीर सिंह की शाहिद कपूर की तरह ही इसका ईगो भी सातवे आसमान पर दिखाया गया है। फिल्म में जिस तरह से ट्विस्ट और टेंशन को प्रेजेंट किया गया है उसको देखकर निर्देशक की तारीफ करना तो बनता ही है।
ज्यादातर क्राईम थ्रिलर फिल्मों में लॉजिक नहीं होता है। पर यहां पर आपको फुल लॉजिक देखने को मिलेगा। फिल्म के एक भी सीन को बनावटी रूप में पेश,नहीं किया गया है सभी को एक रियलिस्टिक वे में ही हमारे सामने प्रेजेंट किया गया है।
किसी भी ट्विस्ट और टर्न को बेवजह नहीं डाला गया है। इसका निर्देशन किया है ‘चाची’ ने और फिल्म को लिखा है जेएम राजा ने और इन दोनों ने मिलकर दर्शकों को एक शानदार फिल्म दी है। सिनेमैटोग्राफी पी.जी. मुथैया के द्वारा की गयी है जो की बहुत शानदार है ।
इस फिल्म को 27 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था तमिल भाषा में और अब यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दी गई है। जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया है।
की फिल्म में एक रात की कहानी को दर्शाया गया है और इस एक रात की कहानी को लाइटिंग सिनेमैटोग्राफी म्यूजिक बीजीएम के ज़रिये एक अद्भुत शक्ल दी गयी है । जो इस तरह की फिल्मों में पहले हमें देखने को नहीं मिलती।
सतीश ने अपने सीरियस रोल को बखूबी निभाया है इनको देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि इन्होंने इस फिल्म से पहले कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। फिल्म का प्लस पॉइंट इसका स्क्रीन प्ले है जो आपको अपने आप से बांध कर रखेगा ,अभी इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है।
पर आप इसे इंग्लिश सबटाइटल के माध्यम से देख सकते हैं। फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं फिल्मी ड्रिप की टीम की तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते हैं।