Baby Reindeer Review:बेबी रेनडियर फिल्म को रिचर्ड गैड के वन मैन प्ले से लिया गया है इस फिल्म का नाम में बेबी आता है पर बच्चो को इस फिल्म से दूर ही रहना चाहियें ये फिल्म बच्चो के लिए तो बिलकुल भी नहीं बनाई गयी है। खबरों की अगर माने तो ये एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। ये एक सीरीज के रूप में है जो की नेटफ्लिक्स पर हमें देखने को मिल जाएगी इस सीरीज में टोटल 7 एपिसोड है और सभी एपिसोड की लेंथ 30 से 35 मिनट की होने वाली है।
इस सीरीज में आप को जो कुछ भी देखने को मिलेगा वो सब कुछ असल घटना से इंस्पायर है।
सबसे अच्छी बात इस सीरीज की ये है के ये सीरीज आप को नेटफिलिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाती है। पर इस सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देख सकते है क्यों के फिल्म में आपको बहुत ज़ादा गाली गलोज और एडल्ट सींन देखने को मिलेंगे।
फिल्म में एक लड़का दिखाया गया है जिसका नाम डोनी है जो की एक बार में काम कर रहा होता है। और वही उसकी मुलाकात होती है एक लड़की से जिसका नाम होता है मार्था ये एक मोटी लड़की होती है। इन दोनों की बाते आपस में होने लगती है और नज़दीकिया बढ़ने लग जाती है। फिर कुछ समय के बाद डोनी को ऐसा लगने लगता है के मार्था उसे स्टक कर रही है वो उसको अपनी मर्ज़ी के मुताबिक चलाने लगी है मतलब के हर काम खाना पीना घूमना फिरना नहाना धोना वो सारे जरुरी काम डोनी मार्था के इशारो पर करने लग जाता है।
शाहरुख खान की डर फिल्म को तो हम सबने ही देखा है अगर आप बेबी रेनडियर फिल्म को देखेंगे तब आपको अहसास होगा के इस फिल्म में जो मार्था का करेक्टर है वो करेक्टर कुछ हद तक शाहरुख खान के करेक्टर से इंस्पायर है।
अगर एक लाइन में इस फिल्म की समीक्षा की जाए तो आप ये समझिये के ये एक मैच्योर कंटेंट के रूप में हमारे सामने प्रजेंट किया गया है। ये फिल्म सबकी समझ में भी नहीं आने वाली इस फिल्म में किसी भी तरह का मॉस मसाला एंटरटेंटमेंट नहीं है ये उन्ही लोगो के लिए बनाई गयी है जो लोग कुछ हट के फिल्म देखना चाहते है और जो लोग पूरी तरह से मैचयोर है। सीधी भाषा में अगर आप को समझना है तो ये कंटेंट कलासी ऑडियंस के लिए ही बनाये गए है।
ये फिल्म आपको सोचने पर मज़बूर कर देगी के अगर मार्था जैसी लड़की आपकी ज़िंदगी में आगयी तो आपके साथ क्या क्या होगा फिल्म में हॉरर है डर है दहशत है संघर्ष है टेंशन है।
सभी एक्टर की परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन रही है फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू और bgm भी ठीक है किसी भी तरह की कोई भी कमी हमें देखने को नहीं मिलती है। फिल्म के कई सीन में आप को इंग्लिश सबटाइटल में पड़ने को मिलेगा अगर आप को इंग्लिश पढ़ना नहीं आता है तब इस बात से आपको थोड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है।
अगर आप को रियाल इन्सिडेंड पर फिल्मे देखना पसंद है तब ये फिल्म आपके लिए बनाई गयी है आप को सौ परसेंट मज़ा आने वाला है इस फिल्म को देखने पर क्यों की इसमें वो सब कुछ दिखाया गया है जो एक कलासी ऑडियंस को पसंद आता है।