“गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स” को हिंदी में डब करके एयरटेल एक्सट्रीम पर रिलीज़ किया गया है। 2022 के इस कोरियन शो को अब वन टेक मीडिया के द्वारा हिंदी में डब किया गया है।
शो की हिंदी डबिंग अच्छे से की गई है। पूरे शो में आपको के-ड्रामा वाला फील होता हुआ मिलेगा। अब ये कोरियन ड्रामा कैसा है, इसके लिए आपको इसे पूरा ज़रूर देखना है।
शो में टोटल 12 एपिसोड हैं। वन टेक मीडिया ने इसके एपिसोड को आधा कर दिया है, मतलब कि एक घंटे के एपिसोड को आधे-आधे घंटे में पेश किया गया है, अब ये 12 एपिसोड का शो हिंदी डबिंग होने के बाद 24 एपिसोड का शो बन गया। इस कोरियन शो को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
कहानी
गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वाले कुछ लड़कों की कहानी को शो में दिखाया गया है। ली सांग-सिक और सुंग-ही, ये दोनों एक साथ काम करते हैं, पर दोनों टॉम एंड जैरी की तरह हर वक़्त लड़ते रहते हैं। कहानी में ट्विस्ट आता है, जब ये दोनों एक ही बिल्डिंग में पास-पास एक साथ रहने लगते हैं।
गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वालों की ज़िंदगी उस टाइम बदल जाती है, जब बेक मा-तान की शो में एंट्री होती है। अब ये लड़का जब गॉस इलेक्ट्रॉनिक्स में एंट्री लेता है, तब यहाँ चीज़ें किस तरह से बदलती हैं, ये सब आपको शो देखकर ही पता लगाना होगा।
शो के पॉज़िटिव पॉइंट
अगर आप ‘के-ड्रामा’ का शौक रखते हैं, तब आप इस शो को बिलकुल भी मिस न करें। ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा शो है, जिसमें आपको भर-भर के कॉमेडी देखने को मिलेगी।
आप चाहे जितना भी डिप्रेशन से जूझ रहे हों, ये के-ड्रामा आपको हँसा-हँसाकर पेट में दर्द कर देगा। अगर आपको बहुत टाइम हो गया है खुलकर हँसे हुए, तो इस के-ड्रामा को आपके लिए देखना बहुत ज़रूरी है।
शो की डबिंग इतनी अच्छी है, जो कि शो को पूरी तरह से फील कराने में हमारी मदद करती है। पूरी कहानी एक ऑफिस की है, जो हमें ऑफिस ऑफिस जैसे इंडियन कॉमेडी ड्रामा की याद दिलाती है। शुरू के चार एपिसोड आपको अपनी कहानी से जोड़ लेते हैं।
शो को देखने के लिए आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना है। अगर आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर इस सीरीज़ को देखते हैं, तब कई सीन में आप सब एक साथ हँसते नज़र आएँगे।
जिस तरह से टेंशन के माहौल में निर्देशक ने कॉमेडी का तड़का लगाया है, उसे देखकर मज़ा आने वाला है। ये शो तीन साल पुराना है, पर इसे देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि ये पुराना शो है।
निष्कर्ष
अगर आप बिना दिमाग के इस्तेमाल किए किसी कॉमेडी ड्रामा शो को देखना चाहते हैं, तो ये शो आपके लिए ही बना है। शो में सभी चीज़ों को ऑफिस के आस-पास रखकर ही पेश किया गया है। ये एक अच्छी टाइमपास कॉमेडी ड्रामा रोमांस सीरीज़ है। हमारी तरफ से इस शो को पाँच में से तीन स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE







