Tabaah,Shahkot,Shukrana ओटीटी रिलीज़

Tabaah Shahkot Shukrana movie ott Release Date

Tabaah Shahkot Shukrana movie ott Release Date:27 सितम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी फिल्म शुक्राना नीरू बाजवा,जस बाजवा,बी एन शर्मा,हार्बी संघा,सीमा कौशल,रूपिंदर रूपी जैसे बड़े बड़े कलाकार हमें इस फिल्म में दिखाई दिये थे। इस फिल्म को शायर फिल्म वाले जगदीप सिंह वारिंग ने लिखा है।

वैसे तो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कोमेडी फिल्मो का क्रेज है पर पिछले कुछ सालो से हमें पोलीवुड में थोड़ा हट कर फिल्मे बनती दिखाई दे रही है जिसमे से एक फिल्म है शुक्राना और ये एक पारिवारिक फिल्म है। जिसमे एक परिवार की कहानी को दिखाया गया है यह एक भावात्मक फिल्म है।

शुक्राना फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जितना की ये फिल्म डिजर्व करती थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स न होने की एक वजह ये भी रही के इसके साथ और भी पंजाबी फिल्मे रिलीज़ की गयी और शुक्राना एक मास मसाला फिल्म न होने के कारण आम दर्शको को ये फिल्म पसंद नहीं आयी ।

अभी तक शुक्राना फिल्म के ओटीटी राइट्स किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म को नहीं दिए गए है जैसे ही शुक्राना का ओटीटी अपडेट निकल कर आता है हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे।

शाहकोट ओटीटी रिलीज़

शाहकोट शुक्राना फिल्म के एक हफ्ते बात रिलीज़ की गयी थी। शाहकोट में ईशा तलवार,गुरु रंधावा,हरदीप गिल,गुरशबद सिंह,सीमा कौशल।शाहिद गुलफ़ाम,भरत भरियाल जैसे कलाकर देखने को मिले थे। इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान पर आधारित है।

जिस वजह से इसकी आलोचना भी खूब की गयी थी। गुरु रंधावा की ये पहली पंजाबी फिल्म है। फिल्म में गुरु रंधावा को एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ही कारोबार किया और अब गुरु के फैन को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है ।

शाहकोट फिल्म के ओटीटी राइट्स केबल वन के पास है केबल वन ने ही इस फिल्म का निर्माण किया है। केबल वन के ओटीटी प्लेटफार्म पर जनवरी के महीने में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

तबाह ओटीटी रिलीज़

तबाह फिल्म को लोगो का खूब प्यार मिला और कम प्रमोशन के बावजूद इस फिल्म को लोगो ने सिनेमा घर में जाकर देखा। अगर आपने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह देखि है तब आपको ये फिल्म कबीर सिंह की तरह ही लगेगी मोहब्बत में डूबा शराबी आशिक़ जो अपनी ज़िंदगी तबाह कर चुका है।

परमीश वर्मा वामिका गब्बी,कवि सिंह,धीरज कुमार जैसे कलाकार हमे इस फिल्म में देखने को मिलते है परमीश वर्मा बहुत समय के बाद पंजाबी फिल्म में नज़र आरहे है। तबाह का ओटीटी प्रीमियर आपको चौपाल टीवी पर देखने को मिलेगा। जल्दी ही इस फिल्म को चौपाल टीवी पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

READ MORE

हैज फॉलेन फ्रेंचाइजी का आगया हैं चौथा शो, जिसने फैन्स के दिलों में मचा दी है धूम,Paris Has Fallen Hindi Dubbed Review

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts