Paris Has Fallen Hindi Review: हैज फॉलेन फ्रेंचाइजी का आ गया हैं चौथा शो, जिसने फैन्स के दिलों में मचा दी है

Paris Has Fallen Hindi Dubbed Review

यह फ्रेंच लैंग्वेज का एक शो है, जिसके टोटल 8 एपिसोड हैं। इसका पहला एपिसोड 23 सितंबर 2024 को रिलीज़ किया गया था, और अब 1 नवंबर 2024 को इसका आखिरी 8वां एपिसोड भी रिलीज़ कर दिया गया है।

यह शो हैज़ फॉलन फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा है। इससे पहले इस फ्रेंचाइज़ी के तीन और फिल्में आ चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म थी ओलंपस हैज़ फॉलन, दूसरी थी लंदन हैज़ फॉलन, और तीसरी थी एंजल हैज़ फॉलन। अब हम सबके बीच पेरिस हैज़ फॉलन शो रिलीज़ किया गया है।

इस शो के निर्माता का नाम है हॉवर्ड ओवरमैन, और शो के मुख्य कलाकारों में आपको नज़र आएंगे तौफीक जल्लब, ऋतु आर्या, सीन हैरिस, इमैनुएल बेर्कोट, पॉल गोरस्तीदी, एना उलारू, कैमिली रदरफोर्ड, जॉन हॉपकिन्स आदि।

इस शो के सारे एपिसोड अब रिलीज़ कर दिए गए हैं, जो आपको हिंदी डब्ड लैंग्वेज में लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं इस शो की कहानी के बारे में, क्या आपको इस शो को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।

शो की कहानी

इस शो की कहानी मुख्य रूप से अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के स्पाई एजेंट्स पर आधारित है, जो पेरिस को आतंकवादियों के खतरे से बचाने के लिए एक साथ सामने आते हैं, जिनमें MI6 ऑपरेटिव्स भी शामिल हैं। शो की कहानी पूरी तरह से स्पाई सीक्रेट मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है – स्पाई एजेंट्स के रूप में मौजूद आतंकवादियों का पर्दाफाश करना और पेरिस को आतंकवादियों के खतरे से आज़ाद करना।

क्या पेरिस पर से ये आतंकवादी खतरा हट पाएगा, क्या सीक्रेट एजेंट्स अपने मिशन में कामयाब हो पाएंगे, यह सब जानने के लिए आपको इस शो के पूरे 8 एपिसोड देखने होंगे।

बेस्ट प्रोडक्टिव शो

इस शो की कहानी तो आपको बहुत ज़्यादा यूनिक नहीं लगेगी, लेकिन जिस तरह से इस शो को प्रस्तुत किया गया है, वह इसे एक बेहतरीन शो बनाता है, और आपको इस शो को एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए।

अगर आप एक्शन लवर हैं, तो आपको इस शो में बहुत ही बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आपको मज़ा आने वाला है। इस शो में आपको इंगेजिंग स्क्रीनप्ले देखने को मिलेगा, जो आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखेगा।

इस फ्रेंचाइज़ी के पहले 3 फिल्में देखना है ज़रूरी

अगर इस शो को देखने से पहले आप इस फ्रेंचाइज़ी की शुरुआती 3 फिल्में देख लेंगे, तो आपके लिए इस शो की कहानी को समझने में ज़्यादा आसानी होगी। अगर आप डायरेक्ट इस शो को देखते हैं, बिना इसके पहले की फिल्में देखे, तो आपको कहानी समझने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शो के माइनस पॉइंट्स

हर चीज़ की तरह इस शो में भी आपको कुछ माइनस पॉइंट्स देखने को मिलेंगे। अगर आप इस शो को बहुत ही एडवांस या फिर यूनिक कहानी वाला शो समझ रहे हैं, तो यह आपकी गलती है। शो में आपको कुछ भी यूनिकनेस देखने को नहीं मिलेगी, यह एक नॉर्मल कहानी है, लेकिन इसका प्रस्तुतीकरण बहुत ही बेहतरीन किया गया है, जिसकी वजह से यह शो आपको रिकमेंड किया जा रहा है।

इस शो को फैमिली के साथ न देखें, क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे एडल्ट और न्यूड सीन देखने को मिलेंगे। शो की हिंदी डबिंग बहुत ही अच्छी क्वालिटी की है, जिसे देखकर आपको मज़ा आएगा, अगर आप हिंदी डब में भी देखेंगे।

निष्कर्ष

अगर आप एक एक्शन स्पाई थ्रिलर कहानी वाला, रोमांच और रोमांस से भरा शो देखना चाहते हैं, तो यह शो आपके लिए ही बना है। एक बार आप इसे ज़रूर ट्राई कर सकते हैं। शो की IMDb रेटिंग है 6.5, और मेरी तरफ से शो को दिए जाते हैं 5 में से 3

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

12 15 November 2024 Ott Releases: इस हफ्ते की धमाकेदार फ़िल्में जो ott पर करेंगी राज

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment