The Cage Netflix Review: स्पोर्ट खेलने वालो की ज़िंदगी बदल देगी

The Cage review hindi

नेटफ्लिक्स पर द केज नाम की सीरीज रिलीज हो चुकी है। क्या आपको इस शो को अपना समय देना चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं अपने इस रिव्यू में। द केज एक स्पोर्ट्स ड्रामा शो है, और इस शो की स्टोरी एक असल जिंदगी पर आधारित है।

कहानी एक फाइटर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है, जिसका बस एक ही लक्ष्य होता है, सबसे बड़ा फाइटर बनना। फाइटिंग के अलावा इसे और कुछ काम करना नहीं आता। इसने अपनी स्ट्रगल भरी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे होते हैं। इसे तलाश होती है एक बड़ी ऑपर्चुनिटी की, जिससे वह अपने आप को दुनिया के बड़े स्तर पर साबित कर सके।

और इसे इस तरह की बड़ी ऑपर्चुनिटी मिल भी जाती है। अब यहां पर जो इसे फाइटिंग करनी है, वह एक बहुत बड़े फाइटर के साथ करनी होती है। अब क्या ये उस फाइटर को हरा पाएगा, क्या वह अपने सपनों को पूरा कर पाएगा, क्या वह अपनी ताकत को दुनिया के सामने दिखा पाएगा, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

इसके साथ-साथ शो में आपको बहुत सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा। ये सीरीज जिंदगी की कठिनाइयों के लिए मोटिवेट भी करती है और संघर्षों से लड़ना भी सिखाती है। शो सिखाता है कि किस तरह से आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। अगर आपके अंदर दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास की कमी है, तो आप इस शो को देख सकते हैं।

शो में जितने भी फाइट सीक्वेंस दिखाए गए हैं, वह सभी आपको रियलिस्टिक लगेंगे, जिससे पता लगता है कि शो का निर्देशन कितने अच्छे तरह से किया गया है। निर्देशक ने शो में कुछ भी बेवजह के सीन नहीं डाले हैं। इन्होंने हर एक चीज पर फोकस किया है, जो कि शो में होना चाहिए था। जो चीज हमें असल जिंदगी में फाइटिंग में देखने को मिलती है, वही चीज आपको इस सीरीज में भी देखने को मिलेगी।

अगर आपको स्पोर्ट्स खेलना या स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में देखना पसंद है, तो यह सीरीज आपके लिए उपहार से कम नहीं है। पर वहीं अगर आप इस तरह की स्पोर्ट्स सीरीज को मनोरंजन की दृष्टि से देखते हैं, तो आपको यहां पर सिर्फ निराशा ही हासिल होगी, क्योंकि शो में सस्पेंस, थ्रिलर, मिस्ट्री देखने को नहीं मिलती है।

क्योंकि यह शो एक ड्रामा सीरीज है। इस शो के बीच के कुछ एपिसोड आपको बोर भी कर सकते हैं। एक्शन फाइट सीन सारे अच्छे हैं, बस इस शो को एकदम सीधा-साधा चलता दिखाया गया है, जो थोड़ा बैड फील कराता है। तो बस अब यह समझ सकते हैं कि यह शो सबके लिए नहीं बना है। एक अलग तरह की ऑडियंस होती है, जो इस तरह के शो को पसंद करती है।

शो की सबसे अच्छी बात यह है कि शो में सिर्फ पांच एपिसोड रखे गए हैं। अगर एक भी एपिसोड ज्यादा होता, तो शो बहुत लंबा हो जाता। अभी शो को आप एक बार में ही देखकर खत्म कर सकते हैं। हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से तीन स्टार दिए जाते हैं। इस सीरीज में अगर कहानी पर थोड़ा और जोर दिया जाता, तो शायद यह सीरीज वन ऑफ द बेस्ट सीरीज बन सकती थी।

अगर आपने इस शो को देखने की प्लानिंग कर ली है, तो अपने दिमाग में पहले ही डाल लें कि सीरीज की कहानी में आपको बहुत ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sreejita De: ढ़ेड साल, दो शादी,पहले जर्मनी तो अब गोवा में होंगे बंगाली रीती रिवाजों के साथ सात फेरे

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment