The Cage review hindi:नेटफ्लिक्स पर द केज नाम की सीरीज रिलीज की जा चुकी है। क्या आपको इस शो को अपना समय देना चाहिए या नहीं आइये जानते हैं अपने इस रिव्यू में।द केज एक स्पोर्ट्स ड्रामा शो है,और इस शो की स्टोरी एक असल जिंदगी पर आधारित है।
कहानी
कहानी एक फाइटर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है जिसका बस एक ही लक्ष्य होता है सबसे बड़ा फाइटर बनना फाइटिंग के अलावा इसे और कुछ काम करना नहीं आता। इसने अपनी स्ट्रगल भरी जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे होते हैं इसे तलाश होती है एक बड़ी अपॉर्चुनिटी की जिससे वह अपने आप को दुनिया के बड़े स्तर पर साबित कर सके।
और इसे इस तरह की बड़ी अपॉर्चुनिटी मिल भी जाती है अब यहां पर जो इसे फाइटिंग करनी है वह एक बहुत बड़े फाइटर के साथ करनी होती है। अब क्या ये उस फाइटर को हरा पाएगा क्या वह अपने सपनों को पूरा कर पाएगा क्या वह अपनी ताकत को दुनिया के सामने दिखा पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
इसके साथ-साथ शो में आपको बहुत सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा ये सीरीज ज़िंदगी की कठनाइयों के लिए मोटिवेट भी करता है और संघर्षों से लड़ना भी सीखना है। शो सिखाता है कि किस तरह से आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। अगर आपके अंदर दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास की कमी है तो आप इस शो को देख सकते हैं।
शो में जितने भी फाइट सीक्वेंस दिखाए गए हैं वह सभी आपको रियलिस्टिक लगेंगे जिससे पता लगता है कि शो का निर्देशन कितने अच्छे तरह से किया गया है निर्देशक ने शो में कुछ भी बेवजह के सीन नहीं डाले हैं इन्होंने हर एक चीजों पर फोकस किया है जो कि शो में होना चाहिए था जो चीज हमें असल जिंदगी में फाइटिंग में देखने को मिलती है,वही चीज आपको इस सीरीज में भी देखने को मिलेगी।
अगर आपको स्पोर्ट खेलना या स्पोर्ट ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो यह सीरीज आपके लिए उपहार से कम नहीं है।पर वही अगर आप इस तरह की स्पोर्ट सीरीज को मनोरंजन की दृष्टि से देखते हैं तो आपको यहां पर सिर्फ निराशा ही हासिल होगी क्योंकि शो में सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री देखने को नहीं मिलती है ।
क्योंकि यह शो एक ड्रामा सीरीज है। इस शो के बीच के कुछ एपिसोड आपको बोर भी कर सकते हैं एक्शन फाइट सीन सारे अच्छे हैं बस इस शो को एकदम सीधा-साधा चलता दिखाया गया है जो थोड़ा बैड फील कराता है । तो बस अब यह समझ सकते हैं कि यह शो सबके लिए नहीं बना है एक अलग तरह की ऑडियंस होती है जो इस तरह के शो को पसंद करती है।
शो की सबसे अच्छी बात यह है कि शो में सिर्फ पांच एपिसोड रखे गए हैं अगर एक भी एपिसोड ज्यादा होता तो शो बहुत लम्बा हो जाता अभी शो को आप एक बार में ही देखकर खत्म कर सकते हैं हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से तीन स्टार दिए जाते हैं इस सीरीज में अगर कहानी पर थोड़ा और जोर दिया जाता तो शायद यह सीरीज वन आफ द बेस्ट सीरीज बन सकती थी।
अगर आपने इस शो को देखने की प्लानिंग कर ली है। तो अपने दिमाग में पहले ही डाल लो के सीरीज की कहानी में आपको बहुत ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।
read more
Umjolo the gone girl:नेटफ्लिक्स कि पहली साउथ अफ़्रीकी फ़िल्म, जिसमे मिलेगा ढेर सारा एडल्ट कॉन्टेन्ट