Bhairathi Ranagal:मुफ़्ती फिल्म का प्रीक्वल जो 100 गुना होगा अधिक शक्तिशाली

Bhairathi Ranagal Teaser Breakdown

Bhairathi Ranagal Teaser Breakdown:नार्थन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म भैरथी रानागल का टीजर आज यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। नार्थन ने ही इसे लिखा और इसका निर्देशन भी किया है। इसे 15 को पैन न इंडिया रिलीज़ किया जाएगा।

भैरथी रानागल कन्नड़ भाषा की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है। जिसमे हमें शिव राजकुमार के साथ ही राहुल बोस रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकार दिखाई देने वाले है।

भैरथी रानागल फिल्म के टीजर को पावर फुल इम्पेक्ट के साथ रिलीज़ किया गया है। ये कन्नड़ फिल्म की ओर से एक और बिगेस्ट फिल्म बन कर रिलीज़ होने वाली है।

टीजर के सभी सीन शुरू से लेकर लास्ट तक एक दम दमदार और पियोरिस्टिक तरह से प्रजेंट किया गया है। हिंदी दर्शको के लिए सबसे अच्छी बात ये है के भैरथी रानागल को पैन इंडिया के तर्ज पर रिलीज़ किया जा रहा है।

भैरथी रानागल हिंदी,तमिल,तेलगु,कन्नड़ ,मलयालम में रिलीज़ की जानी है। टीजर में डॉक्टर शिव राजकुमार की इंट्री बीजीएम के साथ बहुत प्रभाव शाली लग रही है जिसे देख ऐसा लग रहा है के ये एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है।फिल्म का कलर ग्रेडिंग,लोकेशन सीनेमाटोग्राफी नेक्स्ट लेवल की लग रही है।

भैरथी रानागल मुफ्ती फिल्म का प्री कुवल है। ये फिल्म अपने सिकुवाल से 100 गुना पॉवर फुल लग रही है। ये फिल्म कर्नाटक में ज़बरदस्त कलेक्शन करती दिखाई देगी जिसके लिए शिव राजकुमार के फैन को बेसब्री से इंतज़ार है इसकी शूटिंग 2 अगस्त २०२३ से देवनहल्ली , मैसूर , बेल्लारी और पेनुगोंडा में शुरू की गयी थी।

Bhairathi Ranagal Teaser Breakdown

PIC CREDIT IMDB

31 मिनट के इस ट्रेलर में हमें रोनापुर नाम के गांव के एक दृश्य को दिखाया गया है जहा इस गांव के लोग पानी के लिये भागते दिखाए जा रहे है। इसे देख कर ऐसा लग रहा है।

के इस गांव के लोगो को पानी जैसे बेसिक चीज़ो के लिए बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ रहा है। पुरे ट्रेलर को देख ऐसा लग रहा है के अगर फिल्म भी इसी तरह की हुई तो ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी ट्रेलर को बस फिल्म रिलीज़ के 10 दिन पहले ही दर्शको के सामने रिलीज़ किया गया है।

READ MORE

सिंघम अगेन:कमाई से मेकर्स नाराज़,फिल्म की नेगेटिव समीक्षा बड़ा कारण।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानिया...

    View all posts

Optimized Notification Watermark