Varun Dhawan Baby John teaser out:बेबी जॉन के पहले गिलिम्प्स में वरुण धवन के कैरेक्टर और जो दूसरा गिलिम्प्स देखने को मिला था वह था वो था जैकी श्रॉफ का। बेबी जॉन के इन दोनों वीडियो में हमें सिर्फ कैरेक्टर इंट्रोडक्शन ही देखने को मिला था , पर इसके अंदर फिल्म के किसी भी सीन को नहीं दिखाया गया था।
अब आये इस नए टेस्टर कट को आप इसका पहला ऑफिशल टीजर भी कर सकते हैं । बेबी जॉन का यह फिल्म एटली की है और कलीज़ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे । फिल्म में पूरी की पूरी एटली के डायरेक्शन की वाइब हमें दिखाई दे रही है।
टीजर कट को देखकर ऐसा लग रहा है,कि जैसा धमाका एटली ने शाहरुख खान की जवान में किया था वैसा ही धमाका बेबी जॉन में भी करते नजर आएंगे। बेबी जॉन के टीजर में वरुण धवन का एक मासी लुक नजर आ रहा है।
जिसे मास ऑडियंस बहुत पसंद कर रही है। यह फिल्म विजय थलापति की थेरी फिल्म का ‘रीमेक’ वर्जन होने वाला है।अगर आपने विजय की थेरी फिल्म देखी होगी तो आप इसको देखकर ही समझ जाएंगे यह थेरी फिल्म का रीमेक वर्जन है। टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है।
की फिल्म की प्रजेंटेशन को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। और मांस मसाला फिल्मों में सबसे जादा महत्वपूर्ण भूमिका जो निभाता है वह होता है प्रेजेंटेशन का । प्रेजेंटेशन के मामले में एटली को बखूबी पता है कि दर्शकों को क्या दिखाना है। इनको पता है कि किस सीन पर दर्शक सीटी मारेंगे और किस सीन पर दर्शक ताली बजाएंगे।
PIC CREDIT INSTAGRAM
टीजर में जिस तरह से अपने कैरेक्टर को एक-एक गिलिम्स में प्रजेंट कर रहे हैं , इसे देखकर ऐसा लग रहा है की फिल्म में इस बार कुछ धमाकेदार होने वाला है। वरुण धवन के लिए यह फिल्म सुपरहिट हो सकती है। एक एक्टर के अंदर जितनी भी योग्यता होती है।
उस योग्यता को 100 गुना बढ़ा चढ़ा कर सिर्फ डायरेक्टर ही दिखा सकता है। और यह काम निर्देशक ‘कलीज़’ बहुत अच्छे से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एटली और कलीज़ दोनों ने मिलकर वरुण धवन के कैरेक्टर के साथ जो भी एक्सपैरिमेंट किया है,वो बहुत शानदार है।
जैकी श्रॉफ अपनी विलेन की भूमिका में बहुत ही प्रभावी ब्रूटल और सनकी रूप से दिखाई दे रहे हैं । वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की जोड़ी फिल्म में कमाल करने वाली है ,ऐसा टीजर कट को देखकर लग रहा है। फिल्म में हमें राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
ऋतुराज सिंह और उपेंद्र लमिया का भी एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर फिल्म में देखने को मिलेगा। थेरी फिल्म को 2016 में एटली के डायरेक्शन में रिलीज किया गया था और इस फिल्म का बजट 75 करोड़ था। थेरी एक मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म थी और इस फिल्म ने 150 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था।
थेरी फिल्म को 2016 में बनाया गया था और अब इसके रीमेक वर्जन को 2024 में तैयार किया गया है। 2016 और 2024 के बीच बहुत कुछ बदल गया है जो हमें बेबी जॉन के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है। तकनीकी रूप से 2016 में कैमरा वर्क,विजुअल एंड वीएफएक्स, एक्शन सिक्वेस उस तरह से नहीं शूट किए जाते थे जिस तरह से 2024 में शूट किए जाने लगे हैं।
अगर किसी फिल्म में एटली का नाम शामिल हो तो वह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की अपने आप में क्षमता रखती है। बेबी जॉन की कास्टिंग बहुत ही बेहतरीन तरीके से करी गई है। यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा की तरह हमारे सामने प्रेजेंट करी जाएगी। वरुण धवन एक बच्चे को प्रोटेक्ट कर रहा है इनका पास्ट क्या है।यह किसी को भी नहीं पता वरुण धवन एक अपनी अलग पहचान के साथ अलग शहर में रहता हुआ दिखाया जा रहा है।
अब इनका पास्ट क्या है यह बच्चा वरुण धवन का है भी या नहीं जिस तरह से शुरवात में वरुण धवन को सीधा-साधा सच्चा भोला भाला दिखाया गया है। क्या वो असलियत में भोले भाले है भी या नहीं यह सब कुछ तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। इस टीजर कट में जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वह यह है कि टीजर में वरुण धवन के बच्चे का चेहरा कहीं पर भी नहीं दिखाया गया है।
पिछली जितनी भी रिवेंज वाली स्टोरी आप उठा कर देख लो उसमें बैक स्टोरी बहुत महत्वपूर्ण और अहम भूमिका निभाती है। फिल्म में वरुण धवन के डबल रोल तो नहीं है पर वह दो अलग-अलग रूप में दिखाई देंगे।
एक सीन में वह गुंडो से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वही दूसरे सीन में वह एक इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई देते हैं और दोनों ही सीन में वो बहुत बेहतरीन और शानदार दिखाई दे रहे हैं।थमन एस के म्यूजिक ने पूरे टीजर को बांध कर रखा है। न्यूज़ और रुमर ये भी निकल कर आ रहा है कि सलमान खान का हमें इसमें एक छोटा सा कैमियो भी देखने को मिल रहा है।
जिस तरह से जवान में एटली ने शाहरुख खान को दिखाया था उसी तरह से वो इस फिल्म में वरुण धवन को प्रजेंट कर रहे है। बेबी जोन को 25 दिसम्बर को लाया जा रहा है। ये क्रिसमस का टाइम है और सभी की छुट्टी होती है। तो लोगो के पास बहुत टाइम है फिल्म को देखने का फिल्म की हाइप को देख कर ऐसा लग रहा है के ये फिल्म दिसम्बर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनती नज़र आसकती है।
ये भी पढिये
सिंघम अगेन:कमाई से मेकर्स नाराज़,फिल्म की नेगेटिव समीक्षा बड़ा कारण।