बेबी जॉन टीजर: वरुण धवन और जैकी श्रॉफ का दमदार अवतार

Published: Tue Nov, 2024 2:01 PM IST
Varun Dhawan Baby John teaser out

Follow Us On

बेबी जॉन के पहले ग्लिम्प्स में वरुण धवन के कैरेक्टर और दूसरा ग्लिम्प्स जो देखने को मिला था, वह था जैकी श्रॉफ का। बेबी जॉन के इन दोनों वीडियो में हमें सिर्फ कैरेक्टर इंट्रोडक्शन ही देखने को मिला था, पर इसके अंदर फिल्म के किसी भी सीन को नहीं दिखाया गया था।

अब आया इस नए टेस्टर कट को, आप इसे इसका पहला ऑफिशियल टीजर भी कह सकते हैं। बेबी जॉन का यह फिल्म एटली की है और कलीस्वरन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में पूरी की पूरी एटली के डायरेक्शन की वाइब हमें दिखाई दे रही है।

टीजर कट को देखकर ऐसा लग रहा है, कि जैसा धमाका एटली ने शाहरुख खान की जवान में किया था, वैसा ही धमाका बेबी जॉन में भी करते नजर आएंगे। बेबी जॉन के टीजर में वरुण धवन का एक मास लुक नजर आ रहा है।

जिसे मास ऑडियंस बहुत पसंद कर रही है। यह फिल्म विजय थलापति की थेरी फिल्म का रीमेक वर्जन होने वाली है। अगर आपने विजय की थेरी फिल्म देखी होगी, तो आप इसको देखकर ही समझ जाएंगे कि यह थेरी फिल्म का रीमेक वर्जन है। टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है।

कि फिल्म की प्रेजेंटेशन को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। और मास मसाला फिल्मों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका जो निभाता है, वह होता है प्रेजेंटेशन का। प्रेजेंटेशन के मामले में एटली को बखूबी पता है कि दर्शकों को क्या दिखाना है। इनको पता है कि किस सीन पर दर्शक सीटी मारेंगे और किस सीन पर दर्शक ताली बजाएंगे।

टीजर में जिस तरह से अपने कैरेक्टर को एक-एक ग्लिम्प्स में प्रेजेंट कर रहे हैं, इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में इस बार कुछ धमाकेदार होने वाला है। वरुण धवन के लिए यह फिल्म सुपरहिट हो सकती है। एक एक्टर के अंदर जितनी भी योग्यता होती है।

उस योग्यता को 100 गुना बढ़ा-चढ़ाकर सिर्फ डायरेक्टर ही दिखा सकता है। और यह काम निर्देशक कलीस्वरन बहुत अच्छे से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एटली और कलीस्वरन दोनों ने मिलकर वरुण धवन के कैरेक्टर के साथ जो भी एक्सपेरिमेंट किया है, वो बहुत शानदार है।

जैकी श्रॉफ अपनी विलेन की भूमिका में बहुत ही प्रभावी, ब्रूटल और सनकी रूप में दिखाई दे रहे हैं। वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की जोड़ी फिल्म में कमाल करने वाली है, ऐसा टीजर कट को देखकर लग रहा है। फिल्म में हमें राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

ऋतुराज सिंह और उपेंद्र लिमये का भी एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर फिल्म में देखने को मिलेगा। थेरी फिल्म को 2016 में एटली के डायरेक्शन में रिलीज किया गया था और इस फिल्म का बजट 75 करोड़ था। थेरी एक मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म थी और इस फिल्म ने 150 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था।

थेरी फिल्म को 2016 में बनाया गया था और अब इसके रीमेक वर्जन को 2024 में तैयार किया गया है। 2016 और 2024 के बीच बहुत कुछ बदल गया है, जो हमें बेबी जॉन के टीजर में देखने को मिल रहा है। तकनीकी रूप से 2016 में कैमरा वर्क, विजुअल और वीएफएक्स, एक्शन सीक्वेंस उस तरह से नहीं शूट किए जाते थे, जिस तरह से 2024 में शूट किए जाने लगे हैं।

अगर किसी फिल्म में एटली का नाम शामिल हो, तो वह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की अपने आप में क्षमता रखती है। बेबी जॉन की कास्टिंग बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है। यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा की तरह हमारे सामने प्रेजेंट की जाएगी। वरुण धवन एक बच्चे को प्रोटेक्ट कर रहा है, इनका पास्ट क्या है, यह किसी को भी नहीं पता। वरुण धवन एक अपनी अलग पहचान के साथ अलग शहर में रहता हुआ दिखाया जा रहा है।

अब इनका पास्ट क्या है, यह बच्चा वरुण धवन का है भी या नहीं, जिस तरह से शुरुआत में वरुण धवन को सीधा-सादा, सच्चा, भोला-भाला दिखाया गया है। क्या वो असलियत में भोले-भाले हैं भी या नहीं, यह सब कुछ तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। इस टीजर कट में जो सबसे महत्वपूर्ण बात है, वह यह है कि टीजर में वरुण धवन के बच्चे का चेहरा कहीं पर भी नहीं दिखाया गया है।

पिछली जितनी भी रिवेंज वाली स्टोरी आप उठाकर देख लो, उसमें बैक स्टोरी बहुत महत्वपूर्ण और अहम भूमिका निभाती है। फिल्म में वरुण धवन के डबल रोल तो नहीं है, पर वह दो अलग-अलग रूप में दिखाई देंगे।

एक सीन में वह गुंडों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरे सीन में वह एक इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई देते हैं और दोनों ही सीन में वो बहुत बेहतरीन और शानदार दिखाई दे रहे हैं। थमन एस के म्यूजिक ने पूरे टीजर को बांधकर रखा है। न्यूज और रूमर ये भी निकलकर आ रहे हैं कि सलमान खान का हमें इसमें एक छोटा-सा कैमियो भी देखने को मिलेगा।

जिस तरह से जवान में एटली ने शाहरुख खान को दिखाया था, उसी तरह से वो इस फिल्म में वरुण धवन को प्रेजेंट कर रहे हैं। बेबी जॉन को 25 दिसंबर को लाया जा रहा है। ये क्रिसमस का टाइम है और सभी की छुट्टियां होती हैं। तो लोगों के पास बहुत टाइम है फिल्म को देखने का। फिल्म की हाइप को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म दिसंबर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनती नजर आ सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

1-8 November 2024 Ott Releases: इस हफ्ते देखिये एक से बढ़ कर एक फिल्मे ott पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment