हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपको इंटरटेनमेंट से भरी कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी। आज अपने इस आर्टिकल में हम आपके लिए ओटीटी पर रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की पूरी जानकारी लेकर आए हैं। क्या आपको ये फिल्में किस प्लेटफॉर्म पर और किस डेट को देखने को मिलेंगी, आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-
1- बार्बी मिस्ट्रीज
यह एक एनिमेटेड अंग्रेजी लैंग्वेज की फिल्म है, जिसमें आपको खूब सारा एडवेंचर और कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
2- मिथ्या
ZEE5 के प्लेटफॉर्म पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु में एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भी 1 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
3- इब्बानी तब्बीदा इलियाली
कन्नड़ लैंग्वेज की इस ड्रामा फिल्म को भी 1 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। यह फिल्म आपको अभी हिंदी लैंग्वेज में देखने को नहीं मिलेगी, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
4- किशीकिंधा कांडम
यह एक ड्रामा मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसे डिज्नी+हॉटस्टार पर मलयालम भाषा में 1 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
5- इट्स ऑल ओवर: द किस दैट चेंज्ड
यह एक स्पेनिश ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको फुटबॉल मैच से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
6- लेट गो
नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर एक स्वीडिश फिल्म लेट गो रिलीज कर दी जाएगी। ये एक ड्रामा फिल्म है।
7- सत्तम इन काइल फॉर जस्टिस
अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, जिसे तमिल भाषा में बनाया गया है, 1 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
8- विश्वम
अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक तेलुगु फिल्म, जिसमें आपको खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा, 1 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी।
9- मा नन्ना सुपरहीरो
यह एक तेलुगु भाषा की फिल्म है, जिसमें आपको खूब सारा फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को ZEE5 के प्लेटफॉर्म पर 1 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
10- म्यूजिक बाय जॉन विलियम्स
डिज्नी+हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक अंग्रेजी फिल्म 1 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी, जो एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म है।
11- सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन 4
यह एक म्यूजिक रियलिटी शो है, जिसे ZEE5 के प्लेटफॉर्म पर 2 नवंबर को स्ट्रीम कर दिया जाएगा। यह शो आपको तमिल भाषा में देखने को मिलेगा।
12- एंड्योरेंस
डिज्नी+हॉटस्टार पर एक एडवेंचर डॉक्यूमेंट्री फिल्म 3 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी। यह फिल्म आपको अंग्रेजी लैंग्वेज में देखने को मिलेगी, हिंदी में देखने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।
13- इंकिलाब इनोडु पारा
डिज्नी+हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर एक रियलिटी शो देखने को मिलेगा, जिसमें आपको पार्टिसिपेंट्स के बीच कंपटीशन देखने को मिलेगा। इस शो को भी 3 नवंबर को मलयालम लैंग्वेज में स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
14- इंडियन आइडल नया स्वैग नया व्यू (ऑडिशंस)
यह एक सिंगिंग रियलिटी शो है, जिसके ऑडिशन 4 नवंबर से शुरू हो जाएंगे, जो आपको सोनी लिव के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे।
15- मौनम पेसियधे
ये तमिल लैंग्वेज की एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको खूब सारा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। इस फिल्म को 4 नवंबर को ZEE5 के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
16- लव विलेज
ये एक जापानी रियलिटी शो है, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 5 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
17- कनाकराज्यम
यह एक मलयालम ड्रामा फिल्म है। इस ड्रामा फिल्म को 5 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
18- कोझीपन्नई चेल्लादुरई
तमिल लैंग्वेज में बनाई गई यह ड्रामा फिल्म है, जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
19- मीट मी नेक्स्ट क्रिसमस
यह कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है, जिसे अंग्रेजी लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 6 नवंबर को रिलीज किया जाएगा, जो आपको अंग्रेजी लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगी। हिंदी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
20- गंगनम बी-साइड
यह कोरियन एक्शन थ्रिलर क्राइम ड्रामा है। इस कोरियन ड्रामा को 6 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
21- पेड्रो परामो
एक ड्रामा फंतासी फिल्म, जिसे स्पेनिश लैंग्वेज में बनाया गया है, 6 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
22- लव इज ब्लाइंड अर्जेंटीना
नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर एक स्पेनिश शो, जो रियलिटी शो होने वाला है, 6 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
23- काउंटडाउन: पॉल vs टायसन
ये एक डॉक्यूमेंट्री स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसे अंग्रेजी लैंग्वेज में 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
24- सिटाडेल: हनी बनी
हिंदी लैंग्वेज की इस फिल्म को 7 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म की कहानी स्पाई एक्शन ड्रामा पर बेस्ड होने वाली है।
25- वेट्टैयन
यह तमिल लैंग्वेज की फिल्म है, जिसमें आपको खूब सारा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करने को मिलेगा, एडवेंचर भरी कहानी को देखने के बाद। इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
26- 10 डेज ऑफ ए क्यूरियस मैन
यह एक तुर्की क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 7 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
27- द केज
फ्रेंच लैंग्वेज की यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
28- विजय 69
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
29- मिस्टर प्लैंकटन
कॉमेडी से भरा हुआ यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे कोरियन लैंग्वेज में 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
30- बैंक अंडर सीज
यह एक स्पेनिश एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
31- देवर: पार्ट 1
यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसे 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा।
32- गोर पुराणम
यह तेलुगु लैंग्वेज की एक ड्रामा फिल्म है, जिसे 8 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में रिलीज कर दिया जाएगा।
33- ARM
डिज्नी+हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर पैन इंडिया फिल्म ARM को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ सभी लैंग्वेज में 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
34- द फेयरी प्रीस्ट सीजन 2
यह एक कोरियन ड्रामा है, डिज्नी+हॉटस्टार पर 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE







