नेटफ्लिक्स की ओर से एक नई ‘स्वीडिश’ फिल्म रिलीज की गई है, जिसका नाम ‘लेट गो’ है। बात करें इसके जॉनर की, तो यह ड्रामा कैटेगरी में आता है। फिल्म की लंबाई तकरीबन एक घंटा 50 मिनट की है।
कहानी
मूवी की स्टोरी ‘गुस्ताव’ और उनकी फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई गई है, जहां पर यह सीख देने की कोशिश की गई है कि अगर किसी फैमिली में सब कुछ ठीक तरह से चल रहा हो, तो यह जरूरी नहीं है कि उस फैमिली के रिश्ते भी ठीक हों।
गुस्ताव, जो अपनी वाइफ ‘एस्त्रिद’ और दो बच्चों ‘अन्ना’ और ‘पॉल’ के साथ रहते हैं। उनकी फैमिली बाहर से तो एक अच्छी फैमिली थी, लेकिन अंदर ही अंदर बहुत कुछ उथल-पुथल चल रही थी।
जहां पर यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि कैसे एक लंबे समय तक चली मैरिज में भी कुछ ऐसे उतार-चढ़ाव आ जाते हैं, जिनके बारे में हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते।
गुस्ताव, जो दो बच्चों के पिता और पेशे से एक साइकैट्रिस्ट हैं, उन्हें अपनी शादी के 16 साल बाद अपनी एक सहकर्मी से प्यार हो जाता है, जिसके लिए वे अपनी पहली बीवी को छोड़ने का मन बना लेते हैं।
हालांकि उनकी वाइफ बहुत स्ट्रांग कैरेक्टर में नजर आती हैं, जो इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं होतीं और अपनी फैमिली को टूटने से बचाने के लिए एक ढाल की तरह अड़ी रहती हैं। क्या अंत तक यह फैमिली हंसी-खुशी रह पाती है या फिर टूटकर बिखर जाती है, ये सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म, जो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।
खामियां
वैसे देखा जाए, तो फिल्म में बहुत कम ही खामियां दिखाई देती हैं, लेकिन फिर अगर बात करनी हो, तो इसकी पटकथा में जो पोल डांस वाला एंगल था, उसे कुछ ज्यादा ही खींचा गया था।
बात करें मूवी की दूसरी कमी की, तो फिल्म में कॉमेडी एंगल्स मिसिंग थे, जिन्हें बीच-बीच में डाला जा सकता था, क्योंकि फिल्म काफी सीरियस बनी रहती है।
अच्छाइयां
इस फिल्म की खूबियों की जितनी भी तारीफ की जाए, उतनी कम है, क्योंकि कहानी में जिस तरह से फैमिली रिलेशनशिप को दिखाया गया है, वह लाजवाब है, जिसके कई सीन्स में तो आप इतने भावुक हो जाते हैं कि आंखें नम होने से रोक नहीं पाते।
बात करें इसकी दूसरी खूबी की, तो फिल्म का फर्स्ट और सेकंड हाफ दोनों ही अच्छे हैं। आमतौर पर सेकंड हाफ कमजोर होता है, लेकिन मेकर्स ने कहानी पर जमकर काम किया है, जो फिल्म में दिखाई भी देता है।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप एक फैमिली इमोशंस से भरी हुई फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे बिल्कुल भी मिस न करें। यह फिल्म फिर से आपके दिल में अपनी दुनिया, अपनी फैमिली के लिए और भी ज्यादा जुड़ाव पैदा कर देती है।
इसकी पटकथा इतनी लाजवाब है कि फिल्म खत्म होते-होते आप यह सोचते हैं कि काश कुछ देर और यह यूं ही चलती रहे। बात करें इसकी न्यूडिटी रेटिंग की, तो उसमें किसी भी प्रकार का कोई भी एडल्ट सीन नहीं दिखाया गया, जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
IMDB रेटिंग 7.0
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
शाहरुख और राजकुमार राव का वायरल वीडियो फैंस बोले,ये तो सुपरहिट है