Ajay Devgn Singham Again 2024 Movie Review:आखिर कार बहुत इंतज़ार करने के बाद रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है। ये सिंघम का तीसरा भाग और कोप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ से ही इसकी अच्छी खासी हाइप बनी हुई थी। लेकिन क्या अब ये फिल्म सिनेमा घरो में हाइप बनाने में कामयाब रही है,जानते है अपने इस रिव्यु के माध्यम से।
दीपावली की लम्बी छुट्टी और साथ ही वीकेंड में रिलीज़ हुई सिंघम अगेन लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली है। क्युकी इस कोप यूनिवर्स को मास मसाला देखने वाले दर्शक बहुत ज़ादा प्यार करते है। कोप यूनिवर्स की हर एक फिल्म ने छप्पर फाड़ कर कमाई की है।
इतने सारे एक्टर को कास्ट करके लीड एक्टर के सामने स्क्रीन पर दिखाना बड़ी बात है।
कैसी है सिंघम अगेन
फिल्म की स्टोरी तो आपने पहले ही लम्बे चौड़े ट्रेलर में देख ही ली होगी। रामायण की स्टोरी को मॉर्डन करके सिंघम की स्टोरी के साथ मर्ज किया गया है,विद ट्विस्ट और टर्म बॉलीवुड स्टाइल में मास मसाला वाले डायलोग के साथ,जो एक मास दर्शक पसंद करता है।
फिल्म में इस बार हर एक चीज़ बड़े लेवल पर नज़र आरही है। बड़े लेवल पर एक्शन सीन बड़े-बड़े एक्टर को शामिल करना फिल्म का हाई बजट के साथ इसकी ओपनिंग भी बड़ी होने वाली है।
बड़े-बूड़ो की एक कहावत है के जहा सब बड़ा-बड़ा होता है वहा पर छोटी-छोटी गलतिया होने की बहुत चांस होते है।जिन कमियों को देखते हुए फिल्म से बहुत से सीन को काटा भी गया है जो दर्शको को शायद ठीक न लगते।
सिंघम अगेन एक मास मसाला जोनर कोई फिल्म है और साथ ही एक सुपर हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा भी है तो फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रहेगी।
फिल्म में गलतियों को छिपा कर इन गलतियों को फिर सही भी दिखाया गया है वो थोड़ा गलत लगता है। फिल्म का पहला हिस्सा बहुत लम्बा है। ज़ादा कलाकार होने की वजह से फिल्म को सेटअप होने में ज़ादा टाइम लगता है।
पहले हिस्से के दोनों कैमियो कैरेक्टर को देख कर वो वाइब नही आती है जो की आना चाहिये थी,वही पहले हिस्से में अर्जुन कपूर की इंट्री को देख कर ऐसा लगता है के इन्हे जैसा कैरेक्टर दिया गया है वो अपने कैरेक्टर पर एक दम फिट बैठ रहे है।
अर्जुन कपूर जब तक चुप रहते है तब तक अच्छे लगते है पर इनके द्वारा जैसे ही डायलोग बोला जाता है इनके कैरेक्टर से दर्शको का डर निकल जाता है।
फिल्म को रामायण से इंस्पायर किया गया है,और हर एक इंसान ये जानता है के रामायण में लास्ट में क्या होता है। कहानी इतनी प्रिडिक्टबल बन जाती है के आप जो सोचते है वो आपको आगे होते हुए नज़र आता है।
फिल्म के दूसरे हिस्से में भी हमें दो कैमियो कैरेक्टर देखने को मिलते है पर इन्हे भी देखने के बाद वो ख़ुशी नहीं होती जो की होना चाहिए थी। इसकी वजह ये है के ट्रेलर में ही हमें सबकुछ पहले ही दिखा दिया गया है।
सिंघम नाम और सलमान खान कैमियो को देखने के लिए लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है। अब सलमान खान सिंघम अगेन में है या नहीं ये तो अब तक आप लोगो को पता चल ही गया होगा।
शायद ये कैमियो आप लोगो को उस क्लिक बिट टाइटल जैसा लगे जिसको पड़ते ही आप कंटेंट पर क्लिक कर देते हो और अंदर निकलता कुछ और ही है।
रणवीर सिंह की वजह से फ़िल्म का दूसरा हिस्सा मज़ेदार लगता है वो भी सिर्फ रणवीर सिंह की वजह से। इनके जोक और कोमेडी काम करती दिखती है।
अक्षय कुमार के कैरेक्टर ने उतना इम्पेक्ट नहीं छोड़ा है जितना की सूर्यवंशी में जिस तरह से अजय देवगन के कैरेक्टर ने अपना इम्पेक्ट छोड़ा था।
फिल्म का पहला हिस्सा स्लो तो दूसरा हिस्सा फ़ास्ट है। जिसमे हमें एक्शन कोमेडी के साथ एक स्कैम भी देखने को मिलता है। फिल्म चलेगी हिट भी होगी पर हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिये जाते है।
एक स्टार कट करते है लास्ट में दिखाये जाने वाले सलमान खान के स्कैम की वजह से।