Time Cut:एक हॉरर मिस्ट्री साइंस फिक्शन थ्रीलर फिल्म जो टाइम ट्रेवल पर आधारित है 30 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म के मेकर्स आपको डिसेपॉइंट नहीं करने वाले है जो भी एक्सपेक्टेशन आपके इस जोनर की फिल्मों से होते है वो आपको सब पूरे होते हुए नजर आएंगे बस आप इस फिल्म को बहुत हाई एक्सपेक्टेशन के साथ देखने की गलती न करें।
Back to the Future meets Scream in Netflix's slasher movie TIME CUT, now streaming.
— The Horror Calendar (@HorrorCalendar) October 30, 2024
"A teenage girl travels back to the early 2000s to stop a vicious killer from murdering her sister." pic.twitter.com/4hUyrp31JX
ये फिल्म आपको हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी जिसका टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 30 मिनट है।फिल्म में आपको एक किलर की कहानी दिखाई जाएगी जो पूरी कहानी को एक इंट्रेस्टिंग वे देता है।नेटफ्लिक्स की इस फिल्म “टाइम कट” की कहानी साल 2023 में आयी प्राइम वीडियो की फिल्म “टोटली किलर” पर आधारित है।इस फिल्म की कहानी काफी पहले तैयार कर दी गई थी और अब इस फिल्म का फाइनल लुक भी हम सबके बीच रिवील कर दिया गया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी 2024 के समय पर आधारित है जब एक लड़की अपनी बहन के हो चुके मर्डर के लिए ज़िम्मेदार कातिल को पकड़ने के लिए टाइम ट्रेवल करती है और 2003 के समय में पहुंच जाती है।जिसे बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में हम सबके सामने रखा गया है। कैसे और क्यों इसकी बहन की हत्या की गई है इसकी जाँच पड़ताल पर ही पूरी फ़िल्म की कहानी आपको देखने को मिलेगी।
PIC CREDIT NETFLIX
कैसा है फिल्म का प्रोडक्शन?
फिल्म का प्रोडक्शन आपको पूरी तरह से सेटिसफाई नहीं करेगा कुछ शिकायते आपको इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी हो सकती है जैसे फिल्म की कहानी को स्पष्ट न करना, चीज़ों को दबा कर रखना क्यों और कैसे हो रहा है सब इस सबको रिवील न करना जो आपके फिल्म दलहन के एक्सपीरियंस को खराब कर देता है।
टाइम कट या फिर टोटली किलर, क्या देखें?
अगर आप हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को पहले ही रिलीज हो चुकी फ़िल्म के साथ कम्पेयर करेंगे तो आपको टोटली किलर ज्यादा बैटर लगेगी इसके बजाय देखने के लिए। इस फिल्म की कहानी, करैक्टर्स के साथ कनेक्टिविटी, आपको इंगेज नहीं कर पाएंगे।
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इसी कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म टोटली किलर आपको ज्यादा इंगेज करने वाली है इस फिल्म के मुकाबले।टाइम कट फिल्म आपको पूरे मज़े देने में कामयाब नहीं रही आपको बहुत सारी कमियाँ फिल्म में नजर आएंगी।अगर आपको इस कांसेप्ट में इंट्रेस्ट है और आप ऐसी फ़िल्में देखना चाहते है तो टाइम कट देखकर अपने कीमती टाइम को कटवाने से अच्छा है टोटली किलर जैसी फिल्म को देख कर अपने टाइम को आप यूटिलाइस कर सकते है।
PIC CREDIT NETFLIX
प्रो ऑडीनैंस कम एक्सपेक्टेशन के साथ देखें ये फिल्म –
इस फिल्म की कहानी आपको पसंद आयेगी अगर आप बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ फिल्म को नहीं देखेंगे तो। आप एक प्रो ऑडीयंस है तो अपनी एक्सपेक्टेशन को थोड़ा लो करके इस फिल्म को देखें।ये फिल्म आपको बिलकुल भी मजा नहीं देगी अगर आपने अपने एक्सपेक्टेशन को बहुत ज्यादा हाई करके देखा।
फिल्म की कमियाँ –
टाइम ट्रेवल के ज़रिये 2003 का समय जो दिखाया गया है उसमे मेकर्स ने बड़ी चूक की है फिल्म का एटमॉस्फेयर बिलकुल भी 2003 वाला आपको नहीं देखने को मिलेगा। इस तरह की कई कमियाँ आपको इस फिल्म में नजर आएंगी।
निष्कर्ष:अगर आपको इस तरह की टाइम ट्रेवल के कांसेप्ट वाली फिल्मों को देखने में इंट्रेस्ट है तो आपको सिर्फ फन टू वॉच के लिए इस फिल्म को देखना होगा। अगर आप प्रो ऑडीयंस की तरह हाई एक्सपेक्टेशन के साथ फिल्म को देखेंगे टू आपको बहुत सारी कमियाँ इस फिल्म में नजर आएंगी।
मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2 * की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE