रावसाहेब
मराठी भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म, जो 2024 में रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन इस फिल्म की रिलीज अब 2025 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। फिल्म की शूटिंग चंद्रपूर, महाराष्ट्र में की गई है। इसके लेखक हैं प्राजक्ता देशमुख, श्रीपाद देशपांडे, जिज्ञासा काले। फिल्म के निर्देशक हैं निखिल महाजन। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में जितेंद्र जोशी, शुभम उगले, मुक्ता बर्वे आदि कलाकार नजर आने वाले हैं।
मु. पो. बोंबिलवाडी
ये फिल्म भी एक मराठी फिल्म है, जिसे 2024 में रिलीज होना था, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज, बेबी जॉन और पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्मों की वजह से अब इस फिल्म को भी 2025 तक स्थगित कर दिया गया है। इस फिल्म को 9 जनवरी, 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
संगीत मानापमान
ये एक मराठी फिल्म है, जिसे सुबोध भावे के निर्देशन में बनाया गया है। फिल्म की कहानी लिखी है प्राजक्ता देशमुख, श्रीराम गोपाल देशपांडे, ऊर्जिता देशपांडे ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं वैदेही परशुरामी, सुमित राघवन, सुबोध भावे आदि। ये फिल्म भी 2025 में आने वाली मराठी फिल्मों में से एक है, जिसे 10 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा। ये एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण जियो स्टूडियोज के द्वारा किया गया है।
संत ध्यानेश्वरांची मुक्ताई
ये फिल्म दिग्पाल लांजेकर द्वारा निर्देशित है, जिसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म में आपको मानस बेडेकर, सचिन भिलारे, नूपुर देशमुख जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्माण एए फिल्म्स के द्वारा किया गया है। फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, और फिल्म जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में रिलीज की जाएगी।
ऐरे ऐरे पैसा 3
ये फिल्म मराठी भाषा की एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आपको सुजय जाधव का निर्देशन और इन्हीं द्वारा लिखी गई कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के पहले रिलीज हो चुके दोनों पार्ट्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, और अब इसका तीसरा पार्ट भी जनवरी 2025 में रिलीज किया जाएगा।
बोल बोल राणी
ये फिल्म मराठी भाषा की फिल्म है, जिसे फरवरी 2025 में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में आपको एक मजबूत स्टारकास्ट देखने को मिलेगी, और आशा की जा रही है कि उतनी ही अच्छी कहानी, कंटेंट और प्रोडक्शन वर्क भी होगा।
सुशीला सुजीत
मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता प्रसाद ओक और स्वप्निल जोशी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म फरवरी 2025 में रिलीज की जाएगी। फैंस को इस जोड़ी वाली फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार है, और फिल्म से जुड़ी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो रही हैं। ये फिल्म मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े पर आधारित है, जिनके बीच लड़ाई का कारण बनता है पानी का मुद्दा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Amaran Movie Review: देशभक्ति बलिदान की दिल छूने वाली सच्ची कहाँनी


