WARNING 2 :मिर्ज़ापुर ‘एनिमल’ फिल्म जाओगे भूल इस पंजाबी फिल्म के आगे !!

warning punjabi movie on which ott platform

warning punjabi movie:वार्निंग फिल्म को देखने के बाद आप रणबीर कपूर की एनिमल और फरहान अख्तर,रितेश सिधवानी द्वारा बनायीं गयी मिर्ज़ा पुर ये दोनों ही फिल्मे भूल जायेगे।पंजाब इंडस्ट्री से ‘वार्निंग 2’ एक बहुत ही अच्छी फिल्म आई है। जिस तरह की इसकी प्रोडक्शन वैलु है वो किसी बड़े बजट फिल्म से कम नहीं लगती।

पहले 2021 में रिलीज़ हुई वार्निंग १ के बारे में जानते है!

बहुत कम ऐसा होते देखा गया है के किसी अच्छी वेबसीरीज की फिल्म बन जाए हलाकि अब मिर्ज़ापुर के साथ ऐसा होते देखा जा रहा है पर मिर्ज़ापुर से पहले पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ये पहले ही किया जा चुका है।

अमर हुंदलमहिंदर सिंह की एक वेब सिरीज आयी थी वार्निंग के नाम से जिसके दो एपिसोड यूट्यूब पर बहुत वायरल हो गये थे। अब यूट्यूब पर लोगो ने इसे फ्री में देखना शुरू कर दिया। इसकी सक्सेस को देख कर गिप्पी ग्रेवाल,प्रिंस कंवलजीत सिंह के साथ मिलकर वार्निग नाम की फिल्म का निर्माण कर दिया गया।

फिल्म में मिर्ज़ापुर की कट्टे बाजी के साथ-साथ डार्क हयूमर भी डाला गया है। फिल्म में मुन्ना भाई एम बी बी एस जैसी डार्क ह्यूमर वाली हसी भी आएगी। यही वजह रही के यूनीक कंटेंट को देखते हुए इसे फिल्म के रुप में बना दिया गया। वार्निंग वन को आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते है।

warning punjabi movie on which ott platform

PIC CREDIT IMDB

वार्निंग २

वार्निंग १ जहा से खत्म होती है वही से वार्निंग २ की शुरुवात की गयी है। इस बार फिल्म में विलन बैक टू बैक देखने को मिलते है। शुरुवाती फिल्म में थोड़ी परेशानी होती है पर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है अपने साथ-साथ इंट्रेस्ट को भी बढ़ाती जाती है।

ये फिल्म सेम उसी ट्रक पर है जैसा हमे मिर्ज़ापुर और एनिमल की तरह क्राइम नज़र आता है,क्राइम क्यों किया जा रहा है,और उसके पीछे के इमोशनल भी देखने को मिल रहे है। पंम्पा ऐसा क्यों बन गया गेजा की अच्छे से स्टोरी प्रजेंट की गयी है। गिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। गिप्पी ग्रेवाल और प्रिंस कंवलजीत सिंह अगर हिंदी सिनेमा में आगये तो ये बॉलीवुड में सबको हिला कर रख देंगे।

मियां बीवी राजी तो की करेन गे पाजी 4

PIC CREDIT IMDB

पंजाबी सिनेमा के अंदर बहुत ज़बरदस्त टैलेंट है पर दिलजीत के सिवा बॉलीवुड में किसी की भी इंट्री नहीं हुई ,पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से ऐसे कलाकार है जिन्हे बॉलीवुड में आना चाहिये। फिल्म में राहुल देव ने भी अच्छा काम किया है।

फिल्म के बीजीएम की अगर बात करें तो वो ठीक ठाक है। स्लो मोशन एक्शन सीन शानदार है थोड़ा और अच्छा हो सकता था पर जो भी है ठीक है।


स्क्रीन प्ले भी काफी अच्छा है हर सिचुवेशन को पूरी तरह से रियल दिखाने की कोशिश की गयी है। फिल्म के अंदर जितने भी जेल के सीन दिखाये गए है उनको देख कर ऐसा लग रहा है के इन्हे जेल में ही शूट किया गया है।

फिल्म का वीएफएक्स कमज़ोर है पर फिर भी ये फिल्म आपको कही से भी बोर नहीं कराएगी अभी आप इस फिल्म को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते है।

READ MORE

इस नवंबर पंजाबी फिल्मों की मैराथन के लिए हो जाएँ तैयार ओटीटी और सिनेमा घरो में आरही है ये फिल्मे !!

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment