Mirzapur the Film:मुन्ना भैया और कम्पाउंडर की वापसी के साथ

Mirzapur the Film release date

Mirzapur the Film release date:एक्सल इंटरटेनमेंट की तरफ से एक नये अनाउसमेंट को रिलीज़ किया गया है “मिर्ज़ापुर द फिल्म” को लेकर।इस फिल्म के टीजर को एक्सल इंटरटेनमेंट और प्राइम अमेज़न प्राइम विडिओ के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज पर डाला गया है। फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है के फिल्म में मुन्ना भैया की वापसी के साथ कम्पाउंडर का रिटर्न देखने को मिलने वाला है।

इस फिल्म में चार बड़े कैरेक्टर मुन्ना भैया ,कालीन भैया ,गुड्डू पंडित ,कम्पाउंडर इन सभी को एक फ्रेम में दर्शाया गया और इसके साथ ये भी बताया गया है के मिर्ज़ापुर द फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। ये फिल्म आपको 2026 में सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है 2025 से इसकी शूटिंग को स्टार्ट कर दिया जायेगा।

अब मिर्ज़ापुर का सीजन 4 रिलीज़ नहीं किया जायेगा पर इस फिल्म की स्टोरी एक दम नई होगी फिल्म के कैरेक्टर तो वेबसिरिज से लिये जा रहे है पर कंटेंट जो देखने को मिलेगा वो एक दम नया और फ्रेश होगा।

जब मिर्ज़ापुर के सीजन ३ को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था। तब ये शो प्राइम विडिओ का सबसे जादा देखा जाने वाला शो बना था कोई मोई के अनुसार सीजन ३ ने रिलीज़ के अपने पहले हफ्ते में 11.7 मिलियन व्यूज बटोरे थे।दूसरे हफ्ते में इसे 10.1 मिलियन व्यूज़ मिले थे। मिर्ज़ापुर २ को 32.5 मिलियन व्यू मिले थे ये शो भारत में प्राइम विडिओ पर सबसे जादा देखा जाने वाला शो बन गया था।

मिर्ज़ापुर के सीजन ३ में मुन्ना भैया के ना होने के कारण बहुत से दर्शको ने इसको पसंद नहीं किया। अमेज़न प्राइम के पास बहुत से कमेंट और मेल भी पहुंचे जिसमे लोगो ने अपने गुस्से का इजहार किया और कहा के शो मुन्ना भैया के बिना अधूरा सा है। ये सब देख आकर प्राइम विडिओ ने एक बोनस एपिसोड को रिलीज़ करने के रणनीत बनायी जिसमे वो मुन्ना भैया को वापस ला रहे थे।

प्राइम विडिओ ने इसका बहुत बड़ा हव्वा बनाया के मिर्ज़ापुर का बोनस एपिसोड रिलीज़ किया जा रहा है जिसमे मुन्ना भैया रिटर्न करने वाले है।

पर वहा पर भी दर्शको के साथ मज़ाक ही हुआ सिर्फ 30 मिनट का एक एपिसोड रिलीज़ किया गया उसमे बस पांच मिनट मुन्ना भैया दिखायी दिये बाक़ी के जो सीन थे वो मिर्ज़ापुर के डिलीटेड सीन थे जिसे ज़बरदस्ती इस एपिसोड में चिपका दिया गया।

अब रितेश सिधवानी फरहान अख्तर और प्राइम विडिओ ने अपना दिमाग लगाया के दर्शको की इस नाराज़गी को किस तरह से दूर किया जाये क्रेटिव टीम ने डिस्कस किया और तैयार कर दिया गया मिर्ज़ापुर द फिल्म का कॉन्सेप्ट।

आपको ऐसा लग रहा होगा के ये एक नई क्रेटिवटी है पर ऐसा नहीं है हॉलीवुड में इस तरह की बहुत सी सीरीज को फिल्मो में कन्वर्ट किया जा चुका है।पर बॉलीवुड में इस कॉन्सेप्ट को पहली बार इस्तमाल किया जा रहा है।

शायद इस फिल्म में ऋतिक रोशन को भी कास्ट किया जाए पर इस बात की पूरी तरह से अभी पुष्टि नहीं की गयी है। मिर्ज़ापुर द फिल्म सिनेमा रिलीज़ के बाद प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा।

READ MORE

जे जट्ट विगड़ ग्या,शिंदा शिंदा नो पापा ओटीटी रिलीज

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts