हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ढेर सारा कॉन्टेन्ट थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। कई बड़ी-बड़ी मोस्ट अवेटेड फ़िल्में इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं, जिनके लिए फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आइये जानते हैं अपकमिंग रिलीज़ेस के बारे में, कौन-कौन सी फ़िल्में इस हफ्ते हमारा मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं।
31 अक्टूबर अपकमिंग मूवीज
1- अमरन Amaran
तमिल भाषा की फिल्म, जिसमें आपको खूब सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को कश्मीर में हुई एक सच्ची घटना पर बनाया गया है। साल 2014 में कश्मीर में हुए काजीपत्थरम कांड पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सिवाकार्तिकेयन, साई पल्लवी, राहुल बोस आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं राजकुमार पेरियासामी और फिल्म की कहानी भी इन्हीं ने लिखी है।
ये फिल्म आपको 31 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
2- बघीरा Bagheera
ये फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी एक हॉरर फिल्म है, जिसका प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में आपको श्री मुरली, प्रकाश राज, रुक्मिणी वसंत, रंगायना रघु, गरुण राम आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं डॉ. सूरी और फिल्म की कहानी लिखी है प्रशांत नील ने।
फिल्म की कहानी काल्पनिक है, जिसमें पूरा समाज जंगल में बदल जाता है और लोग शिकारी बन जाते हैं। इनमें से एक व्यक्ति जानवर के रूप में ऐसा बचता है, जो न्याय के लिए आगे आता है।
ये फिल्म प्रशांत नील और मुरली के सहयोग से बनी दूसरी फिल्म है, जिसे 31 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
3- ब्लडी बेगगर Bloody Beggar
तमिल भाषा में बनी ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको एक भिखारी के जीवन से जुड़ी पूरी कहानी देखने को मिलेगी। किस तरह एक एक्सीडेंट उसकी पूरी जिंदगी को बदल देता है। फिल्म के डायरेक्टर और लेखक हैं सिवबालन एम और मुख्य कलाकारों में आपको कविन, रेडिन किंग्सली, हर्षद, विश्वराज, मेरिन फिलिप, अनारकली नजर, सुनील सुखदा, तनुजा आदि कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म भी थिएटर्स में 31 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।
4- लकी भास्कर Lucky Bhaskar
इस फिल्म की कहानी क्राइम थ्रिलर ड्रामा पर आधारित है, जिसमें आपको वेंकी अटलुरी का डायरेक्शन और उनके द्वारा लिखी गई कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं दुलकर सलमान, मीनाक्षी चौधरी, रामकी, किशोर राजू आदि।
तेलुगु भाषा की इस फिल्म की कहानी एक बैंक कैशियर पर आधारित है, जो नकद पैसों की कमी के चलते एक अजीबो-गरीब निवेश योजना में फंस जाता है। अब ये कैसे इस मुश्किल से बाहर निकलेगा, जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी, जिसे 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
5- केए KA
सुजीत और संदीप के सह-लेखन और निर्देशन में बनी फिल्म, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 31 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। आपको खूब सारा मनोरंजन मिलने वाला है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं किरण अब्बावरम, नयन सारिका, रेडिन किंग्सली, अच्युत कुमार, तन्वी राम आदि। ये फिल्म भी आपको 31 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
6- ब्रदर Brother
ये एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है, जिसमें आपको एक ऐसे युवक की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपनी बहन के ससुराल में कुछ दिन रहने जाता है, जहां से लौटने के बाद उसकी मानसिकता पूरी तरह बदल जाती है। वो अपने लिए एक अलग स्थान की तलाश में लग जाता है। इस कॉमेडी से भरी कहानी को जानने के लिए आपको 31 अक्टूबर का इंतज़ार करना होगा, फिल्म की रिलीज तक।
इस तमिल भाषा की फिल्म में आपको जयम रवि, प्रियंका अरुलमोहन, नटराजन सुब्रमण्यम, भूमिका चावला आदि कलाकार नजर आएंगे।
7- ज़ेब्रा Zebra
तेलुगु और कन्नड़ भाषा की इस फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन, क्राइम और थ्रिलर एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। फिल्म के डायरेक्टर और सह-लेखक हैं ईश्वर कार्तिक और मिराक। मुख्य कलाकारों में आपको सत्यदेव कंचराना, प्रिया भवानी शंकर, धनंजय आदि कलाकार नजर आएंगे।
ये फिल्म भी 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
1 नवंबर अपकमिंग मूवीज
1- भूल भुलैया 3 Bhool Bhulaiyaa 3
मोस्ट अवेटेड कॉमेडी हॉरर फिल्म, जिसमें आपको मुख्य कलाकार के रूप में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विनीत, राजेश शर्मा, मनीष वाधवा आदि नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक हैं अनीस बज़्मी और फिल्म की कहानी लिखी है आकाश कौशिक ने।
ये फिल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। इसके पहले पार्ट को भी दिवाली के अवसर पर रिलीज किया गया था और अब इस फिल्म को भी 1 नवंबर 2024 को दिवाली पर रिलीज किया जा रहा है, जब आप रूह बाबा और मंजुलिका से रूबरू होंगे।
2- सिंघम अगेन Singham Again
ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित कॉप यूनिवर्स का पांचवां पार्ट है। इस फिल्म में आपको अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सलमान खान, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी, वीरेन वजीरानी, अर्जुन द्विवेदी आदि कलाकार नजर आएंगे।
ये फिल्म फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसकी हाइप भी बहुत ज्यादा बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल करेगी, जानने के लिए 1 नवंबर तक इंतज़ार करना होगा, जब इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
3- येरे येरे पैसा 3 Yere Yere Paisa 3
1 नवंबर को रिलीज होने वाली इस मराठी फिल्म की कहानी एक इंट्रेस्टिंग टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है, जिसमें आपको सुजय दहाके का डायरेक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी के लेखक हैं सुजय दहाके और अरविंद जगताप। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं तेजस्विनी पंडित, सिद्धार्थ जाधव, संजय नार्वेकर, उमेश कामत, वनिता खरात आदि।
READ MORE