Boundless review in Hindi 2024:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई फ़िल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘बाउंडलेस‘ है। बात करें फ़िल्म के जॉनर की तो यह थ्रिलर एंड क्राइम की कैटेगरी में आता है। जिसकी लेंथ २ घंटा २ मिनट की है। बात करें इसके निर्देशन की ‘ओले क्रिश्चियन मैडसेन’ ने किया है।
जिन्होंने इससे पहले साल २०१४ में आई फिल्म ‘इटसी बिट्सी’ का डायरेक्शन किया था। फिल्म की कहानी एक रिटायर होने वाले पुलिस ऑफिसर की है जो अपने फेयरवेल के दौरान खुद को गोली मार लेता है।
कहानी-
फ़िल्म की स्टोरी ‘क्रिस्टेन’ (पीटर माईगिंड) की है जो एक रिटायर पुलिस ऑफिसर है। जो अपने रिटायरमेंट के जश्न मनाने के लिए एक फेयरवेल पार्टी रखते हैं।जिसमे वे खुद को गोली मार लेते हैं। लेकिन गोली चलाने से पहले वे अपने हाथ पर ‘कार्ल मोरक’ (अलरेच थॉमसन) का नाम लिख कर कैमरे के सामने दिखाता है और खुद को गोली मार लेता है। जिसमे बक नाम के ऑफिसर को इस इन्वेस्टिगेशन के लिए लाया जाता है जिसके तार इन दोनो की बीती जिंदगी के एक केस जोकि ‘एलबर्टस नाइटर’ का था उससे जुड़े हुए लगते हैं।
फ़िल्म की कहानी आगे का फोकस इन्वेस्टिगेशन पर करती है जिसमें ओर भी बहुत से सस्पेक्ट निकल कर सामने आते हैं जिनमें से एक मुख्य सस्पेक्ट ‘स्प्रिचुअल’ लीडर ‘असद’ है।
केस में बहुत सारे नए नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते है जिसमें अंत में हमे यह पता चल पाता है कि क्रिस्टेन की मौत का असली जिम्मेदार कौन था और क्यों उसने खुद को गोली मारी? आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जोकि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी बढ़िया है जो इसके थीम को पूरी तरह से सपोर्ट करता है। बात करें इसकी सिनेमैटोग्राफी की तो यह भी लाजवाब है जिसमें सभी यूनीक कैमरा एंगल्स का उपयोग किया गया है।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी लंबाई है जो काफी ज्यादा है। जिसे एडिटिंग करने के दौरान कम किया जाना था। फिल्म की दूसरी बड़ी कमी इसकी प्पेसिंग है जोकि काफी स्लो है,कहानी काफी स्लो चलती है जो देखने में काफी बोरिंग लगती है।
अच्छाइयां-
बात करें इस फिल्म की पहली खूबी की तो इसका करैक्टर डेवलपमेंट काफी बढ़िया है जिससे आप फिल्म के सभी किरदारों से जुड़ाव महसूस करने लगते है। बात करें इसकी दूसरी क्वालिटी की तो वह फिल्म का सस्पेंस है जो की अंत तक अच्छे से बना रहता है। फिल्म की तीसरी बड़ी खूबी इसकी शूटिंग लोकेशंस है जो की इसके सभी सीन्स में काफी खूबसूरत दिखती हैं।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको स्लो स्टोरी बिल्ड अप होने वाली फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को जरूर रिकमेंड कर सकते हैं जिसमें थ्रिलर का हैवी डोज देखने को मिलेगा, जो आपको मनोरंजक महसूस कराने के लिए काफी है। फिल्म को ओरिजिनल हिंदी डबिंग में कन्वर्ट किया गया है, जिसके कारण आपको इसकी हिंदी डबिंग में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलेगी।
खुद सीक्रेट एजेंट को बनना पड़ा एक सीक्रेट, देखिये स्पाई थ्रीलर फिल्म