Beauty and black review in hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘ब्यूटी एंड ब्लैक’ है। सिरीज़ का जॉनर ड्रामा कैटेगरी में आता है। जिसकी लेंथ की बात करें तो यह 8 एपिसोड में रखा गया है।
जिसका हर एक एपिसोड 40 से 55 मिनट का है। सिरीज़ के क्रिएटर ‘टेलर पैरी’ हैं जिन्होंने इसी साल आई फिल्म ‘मिया कुल्पा’ के स्टोरी राइटिंग की थी। बात करें ब्यूटी एंड ब्लैक की कहानी की तो यह २ औरतों की हैं जो अलग होते हुए भी एक दूसरे से जुड़ जाती है।
कहानी- मूवी की स्टोरी २ लड़कियों की है जिनके नाम ‘गिमि’ एंड ‘मेलरी’ हैं जोकि स्ट्रिप क्लब में काम करती हैं,जहां पर डांस करके पैसे कमाती है और कभी कभी एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लालच में में जिस्म फरोशी का भी काम करती हैं।जिनकी जिंदगी एक दिन पूरी तरह से बदल जाती है जब इनमें से एक लड़की ब्रेस्ट सर्जरी करवाती है जिससे चीजें बिगड़ जाती हैं और यह सर्जरी फेल हो जाती है।
कहानी में इसके बाद नए नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं जिसमे इन दोनो लड़कियों की कहानी के साथ साथ एक राजनीतिक एंगल भी देखने को मिलता है जिससे कहानी और भी ज्यादा पेचीदा हो जाती है। स्टोरी को काफी इंट्रेस्टिंग वे में दिखाने की कोशिश की गई है जिसमे इसके मेकर्स कुछ हद तक कामयाब भी रहे है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह वेब सीरीज जो की नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।
खामियां- सिरीज़ की सबसे बड़ी कमी की बात करें तो इसकी लेंथ काफी लंबी है जिसे ५ पार्ट् तक ही सीमित किया जा सकता था।
इसकी दूसरी बड़ी कमी की बात करें तो स्टोरी डेवलपमेंट है जो ठीक तरह से नही हो सका।
इसकी तीसरी सबसे बड़ी कमी कहानी का प्लॉट है जो काफी पेचीदा है ,जो शायद बहुत से दर्शकों को समझ न आए।
अच्छाइयां- सिरीज़ की प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत बढ़िया है जिसमे हर सीन को काफी बड़े स्केल पर शूट किया गया है।फिल्म की दूसरी अच्छाई की बात करें तो यह इसका कैरेक्टर डेवलप्मेंट है जो एक दम सटीक ढंग से किया गया है,जिसका हर एक किरदार कहानी के लिए मुख्य रूप निभाता है।
फाइनल एस्पेक्ट- अगर आपको ड्रामा वेब सीरीज देखना पसंद है जिनमें थ्रिलर और सस्पेंस भर भर के देखने को मिले और खूब सारे कैरेक्टर्स भी हो तो आप इस सीरीज को रिकमेंड कर सकते हैं जो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी फिर चाहे बात हो इसके कलाकारों की एक्टिंग की या फिर, सीरीज में स्टोरी डेवलपमेंट की यह आपको हर तरह से भरपूर मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश करते हैं।
READ MORE
Banda singh chaudhary:बंदे में कितना है दम,अरशद वारसी की नई एक्शन फिल्म।