ये तीन पंजाबी फिल्म होगी ओटीटी पर रिलीज़

Punjabi Movies Moh OTT Release Date

Punjabi Movies Moh OTT Release Date:आजकल अत्याधिक काम के कारण लोग सिनेमा घरो में जाकर फिल्मे नहीं देख पाते है उन दर्शको को इंतज़ार रहता है फिल्मो के ओटीटी रिलीज़ का एक छोटे से रीचार्ज़ से आसानी से ओटीटी प्लान लिया जा सकता है और अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर एक साथ देखा जा सकता है।

जिसे जहा चाहे मोबाइल पर टीवी पर अपनी सुविधा के अनुसार हम देख सकते है। ओटीटी के इस जमाने में फिल्म रिलीज़ के दो महीने बाद ही फिल्मो को ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाता है। आइये जानते है कौन-कौन सी पंजाबी फिल्मे ओटीटी पर आने वाली है।

ऊंचा दर बाबे नानक दा

ये फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज़ की गयी थी। जिसमे हमें देव खरौद,मोनिका गिल,ईशा रिखी जैसे पंजाबी कलाकार देखने को मिले थे। फिल्म का निर्देशन तरनवीर सिंह ने किया था।जिस तरह की फिल्म से आशा थी ये फिल्म उन आशा पर खरी नहीं उतरी इस फिल्म को पहले चौपाल टीवी पर 12 अक्टूबर को रिलीज़ होना था , पर अब इसकी रिलीज़ डेट को बदल कर 14 नवम्बर कर दिया गया है तो अब आप ऊंचा दर बाबे नानक दा फिल्म को 14 नवम्बर से चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे।

निगाह मर्दा आई वे

निगाह मर्दा आई वे ये एक पंजाबी रोमांटिक फिल्म है जिसे रूपिंदर इंद्रजीत ने लिखा भी है और इसका निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में हमें गुरनाम भुल्लर,रगुन मेहता देखने को मिलते है। 17 मार्च 2023 को इस फिल्म को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया था। इस फिल्म की सराहना भी खूब की गयी थी इसलिए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन दिया था।

अब निगाह मर्दा आई वे फिल्म की जो अपडेट निकल कर हमारे सामने आरही है। इस फिल्म को 27 नवम्बर दिन के एक बजे ज़ी पंजाबी टीवी चैनल पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। अभी इस फिल्म के सेटलाइट राइट्स ही बेचे गए है जल्द ही हमें ये फिल्म ओटीटी पर भी देखने को मिल जाएगी इसके बाद आप इसे प्राइम विडिओ पर रिलीज़ होते हुए देख सकते है।

मोह

जगदीप सिद्धू के डारयेक्शन में बनी मोह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें सरगुन मेहता,गीताज़ बिंद्राखिया देखने को मिलते है। इस फिल्म को पहले सिर्फ पंजाब और हरियाणा में ही रिलीज़ किया गया था पर बाद में लोगो की ऐक्साइटमंट को देखते हुए इसे दिल्ली उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में ये फिल्म रिलीज़ की गयी थी।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार किया है। मोह की लोकप्रीयता को देखते हुए इसे दोबारा से चार अक्टूबर 2024 री रिलीज़ किया गया। अभी मोह फिल्म की ओटीटी डेट को कन्फर्म नहीं किया गया है पर एक अनुमान के मुताबिक इसे केबल वन या चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है ।

READ MORE

थ्रीलर जोनर में इस साल की बेस्ट कन्नड़ फिल्म,जिसे देख कर आपके रोंगटे खडे हो जायेंगे

WARNING 2 :मिर्ज़ापुर ‘एनिमल’ फिल्म जाओगे भूल इस पंजाबी फिल्म के आगे !!

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush