नेट वर्ल्डवाइड कलेक्शन 21 लाख
- पहले दिन पर 2 लाख,
- दूसरे दिन पर 5 लाख,
- तीसरे दिन पर 6 लाख,
- चौथे दिन पर 1 लाख,
- पांचवें दिन पर 2 लाख,
- छठे दिन पर 1 लाख,
- सातवें दिन पर 1 लाख।
फिल्म का खराब प्रमोशन होने की वजह से इसे बहुत से सिनेमाघरों में या तो लगाया नहीं गया, या लगने के बाद दर्शक न पहुंच पाने के कारण फिल्म को सिनेमाघर से उतार दिया गया।
ये एक डीसेंट फिल्म थी, अगर इसका प्रमोशन सही ढंग से किया जाता, तो यह बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।
READ MORE
Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
चुलबुल पाण्डेय और सिंघम अगेन,क्या जुड़ पाएंगे ये नाम
मैं समरीन खान, हिंदी मनोरंजन जगत की अनुभवी लेखिका, जो दैनिक जागरण लखनऊ में जूनियर राइटर रह चुकी हूं। मैं बॉक्स ऑफिस, ट्रेलर, रिव्यू और टीजर ब्रेकडाउन विश्लेषण में माहिर हूं और वर्तमान समय में फिल्मीड्रिप के साथ मिलकर काम कर रही हूं।
View all posts