4 जनवरी 2017 को एक कोरियन फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम है बिकॉज आई लव यू। ये फिल्म रोम-कॉम जोनर की फिल्म है।
जिसमें आपको खूब सारा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है और अब आप इस फिल्म को हिंदी डब में भी एन्जॉय कर सकते हैं। इस फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 50 मिनट और फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.4* की। अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं।
जिसमें खूब सारा रोमांस एक दिलचस्प प्रेमकहानी के साथ दिखाया जाए तो इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं जू जी-हॉन्ग और फिल्म की कहानी के लेखक हैं यू यंग-आह, ह्वांग सेओ-जे, जू जी-हॉन्ग। ये एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत ‘ली ह्युंग’ के साथ होती है जो एक बेहतरीन गीतकार है लेकिन कहानी धीरे-धीरे एक नया मोड़ लेती है जब ये गीतकार एक एक्सीडेंटल डेथ के बाद एक लव गुरु में बदल जाता है और लोगों की मदद करना शुरू करता है, जिन लोगों को अपने दिल की बात स्पष्ट रूप से कहने में परेशानी होती है स्पेशली उन लोगों की मदद के लिए काम करता है ली ह्युंग।
कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब ली ह्युंग नाम का ये करैक्टर मर जाता है और इस गीतकार की आत्मा एक लड़की के अंदर आ जाती है जो हाईस्कूल में पढ़ रही होती है लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये होती है कि ये हाईस्कूल लड़की प्रेग्नेंट होती है, जो लोगों को शिक्षा का पाठ पढ़ाती है।
और सबकी नजरों में एक लव गुरु बन जाती है। आगे क्या होगा, क्या एक सॉन्ग राइटर एक बार फिर से अपने लिखने के काम को शुरू कर पाएगा और इस हाईस्कूल प्रेग्नेंट लड़की का क्या होगा? ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
हंसी, मजाक और इमोशंस का बेहतरीन जोड़
दोस्तों ये फिल्म आपको एक पैकेट में बहुत सारा धमाका देने वाली है एक रोमांटिक फिल्म के साथ ये फिल्म कॉमेडी जोनर की भी एक बेस्ट फिल्म है। फिल्म की कहानी का नरेशन बहुत ही अच्छे से किया गया है। जिसे देखने के बाद आप इस फिल्म के करैक्टर्स के पूरी तरह से दीवाने हो जाएंगे।
करैक्टर्स की एक्टिंग
फिल्म की कहानी पूरी तरह से ड्रामा पर बेस्ड है कॉमेडी और रोमांस के नाम पर आपको थोड़ा बहुत एलिमेंट देखने को मिलेगा लेकिन मुख्य रूप से कहानी मेन करैक्टर्स के साथ ही आगे बढ़ती है। बात करें अगर एक्टिंग की तो आपको मेन करैक्टर्स के अलावा बाकी के साइड एक्टर्स की एक्टिंग बहुत फीकी लगने वाली है, जिसकी वजह से आप कैरेक्टर्स से पूरी तरह से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे।
कैसा है प्रोडक्शन वर्क
फिल्म का प्रोडक्शन वर्क बेस्ट क्वालिटी का है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी, म्यूजिक सब बहुत ही बेहतरीन है जो आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करने वाला है। एक इंट्रेस्टिंग वे के साथ कहानी आगे बढ़ती है जिसमें आप शुरू से इंगेज रहेंगे ये कहानी आपको बोर नहीं करने वाली है, अच्छे एंटरटेनमेंट के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं जिसमें आपको इमोशंस, कॉमेडी, रोमांस और कुछ सुपरनेचुरल पावर जैसी चीजें एक्सपीरियंस करने को मिलेंगी।
निष्कर्ष
अगर आप एक ही फिल्म में एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट का मजा लेना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है जिसमें आपको लव एंगल, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है जिसे आप एक बार फन टू वॉच के लिए और अगर कोरियन ड्रामा में इंट्रेस्ट है तो देख सकते हैं जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Uruku Patela Movie Review: बेहद कम बजट पर थ्रिल कॉमेडी से भरपूर