Guru Randhawa 2025 में खोलने वाले है शुद्ध वैष्णो डाका

Guru Randhawa upcoming movies

Guru Randhawa upcoming movies:इन दिनों पंजाबी सिनेमा में बहुत कमाल-कमाल की फिल्मे बनायीं जा रही है। पॉलीवुड की ओर से अच्छी फिल्मे रिलीज़ की जा रही है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन दे रही है।आप ये भी बोल सकते है के इस टाइम पर पंजाबी सिनेमा अपनी पीक पर चलता दिखायी दे रहा है।

जिस तरह से पंजाबी सिनेमा एक नया आयाम बना रहा है उसी तरह से गुरुरन्धावा का भी पंजाबी सिनेमा में एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है।लोग गुरुरन्धावा की फिल्मो के बड़े दीवाने हो रहे है क्युकी इन्होने अपनी तीसरी फिल्म की एनाउंसमेंट कर दी है।

शाहकोट एक कमाल का कॉन्सेप्ट था जिसमे हमें गुरुरन्धावा की कमाल की अदाकारी देखने को मिली थी। इस फिल्म के बाद गुरुरन्धावा ने अपनी अगली फिल्म शौंकी सरदार की एनाउंसमेंट कर दी निमृत कौर अहलूवालिया इस फिल्म से फिल्मो में अपनी शुरुवात करने जा रही है।

CREDIT gururandhawa

फिल्म में बब्बू मान भी एक अहम किरदार निभाने वाले है। इसके बाद गुरुरन्धावा ने अपनी तीसरी फिल्म की एनाउसमेंट कर दी है जिसका नाम भी कमाल का है।

फिल्म का नाम सुनकर आपको लगेगा के सच में कुछ अलग हट कर होने वाला है। गुरुरन्धावा की तीसरी फिल्म का नाम है ‘शुद्ध वैष्णो डाका’शुद्ध वैष्णो ढाबा तो आपने हमेशा सुना होगा पर यहा पहली बार शुद्ध वैष्णो डाका के नाम से फिल्म बन रही है। शुद्ध वैष्णो डाका का 2025 में बॉक्स ऑफिस पर डाका पड़ेगा।

आइये जानते है इस डाके में कौन कौन शामिल होने वाले है। गुरुरंधावा के साथ इस फिल्म में हमे बिन्नू ढिल्लों नज़र आयेंगे । अम्बरदीप सिंह भी इस फिल्म में एक ख़ास कलाकार के रूप में नज़र आएंगे। अम्बरदीप सिंह ने ही इस फिल्म को लिखा है फिल्म के डायरेक्शन की भाग दौड़ संभाली है समीप काग ने।

ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है फिल्म के फर्स्ट लुक को देख कर ऐसा लग रहा है के जैसे पंजाब का पुराना माहौल दिखाया जाने वाला है। फिल्म की शूटिंग 23 नवम्बर से शुरू हो रही है।

Guru Randhawa Upcoming Movies

गुरुरन्धावा इंस्टाग्राम पेज

गुरु रंधावा की फिल्म शाहकोट के बारे में

चार अक्टूबर को शाहकोट फिल्म को रिलीज़ किया गया था। जिसकी शुरुवात में शिवसेना ने बहुत विरोध भी किया क्युकी इस फिल्म का हीरो गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है। लोगो को ऐसा लगा के शायद इस फिल्म को पाकिस्तान के पक्ष में रख कर बनाया गया है।

पर फिल्म को पाकिस्तान के गुण गान करने के लिये नहीं बनाया गया था बल्कि फिल्म में दिखाया था के आखिर वो क्या वजह है के दोनों मुल्क भारत और पाकिस्तान एक दूसरे को क्यों पसंद नहीं करते। ये गुरुरंधावा की पहली पंजाबी फिल्म है। इससे पहले गुरुरंधवा की बॉलीवुड फिल्म कुछ खट्टा हो जाए रिलीज़ हो चुकी है।

फिल्म में पाकिस्तान और हिंदुस्तान को जोड़ कर एक लव स्टोरी पेश की गयी है। इस तरह की कहानी को पहले भी हमने वीर ज़ारा और ग़दर जैसी फिल्मो में देख रक्खा है। इकबाल सिंह नाम का लड़का डंकी लगाकर योरप कंट्री जा रहा होता है रस्ते में पाकिस्तान पड़ता है। उसे कुछ दिन पाकिस्तान में रहने का मौका मिलता है इसी बीच इसकी एक पाकिस्तानी लड़की से मुलाक़ात होती है और दोनों में प्यार हो जाता है।

अब इकबाल सिंह मुस्लिम नहीं है और इसे उस लड़की से शादी करनी है। आगे बहुत से ट्विस्ट और टर्न आपको इस फिल्म में देखने को मिलते है शाहकोट से जितने कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी ये फिल्म उस उम्मीद पर खरी नहीं उतरी पर ये एक अच्छी फिल्म थी जिसे पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। शाहकोट को जल्द ही केबल वन के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

24 25 October 16 Upcoming Movies:साइंस फिक्शन,क्राइम, थ्रीलर,एक्शन,ड्रामा भर-भर के मिलेगा इस हफ्ते आने वाली फिल्मो में!!

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts