1- Venom: The Last Dance
इंग्लिश लैंग्वेज में बनी फिल्म वेनम, एक साइंस फिक्शन क्राइम थ्रीलर एक्शन ड्रामा है 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होने वाली फिल्मो में से एक है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से टॉम हार्डी और जूनो मंदिर पर आधारित है।फिल्म के डायरेक्टर है केली मारसेल और कहानी के लेखक खुद टॉम हार्डी है। एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जो आपको 25 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।
2- Kundannurille Kulsitha Lahala
अक्षय अशोक पी के, के डायरेक्शन और सह लेखन में बनी ये मलयालम फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के मुख्य कलाकार है लुकमान आवारन,अधिन ऑलर, वीणा नायर,जेन जॉर्ज,दासेट्टन कोज़्हीकोड़े आदि। ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसे कैडर सिने क्रिएशन्स के द्वारा बनाया गया है।
3- Pani
ये फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है। जिसका निर्देशन किया है जोजू जॉर्ज ने और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।फिल्म के मुख्य कलाकार भी खुद फिल्म के निर्देशक और लेखक जोजू जॉर्ज है, इनके अलावा अभिनय, एलेकजेंडर प्रशांत, सीमा, चांदनी श्रीधरण, सुजीत शंकर आदि कलाकार भी इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी एक ऐसे शादीशुदा जोड़े के चारों ओर घूमती है जो बहुत ही हैप्पी लाइफ जी रहे होते है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दो लोग इस जोड़े के जीवन में एंट्री मारते है।
4- Laggam
ये एक फैमिली ड्रामा है जिसे रमेश चेप्पाला द्वारा निर्देशित किया गया है और इन्ही ने कहानी भी लिखी है।फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार पर आधारित है जो हर रोज़ एक नई कठिनाई और चुनौती से गुज़रता है लेकिन इस फैमिली के हर मेंबर के बीच रिश्ता उतना ही अच्छा और टिकाऊ होता जाता है।
इस तेलुगु फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको रोहिणी, राजेंद्र प्रसाद,कावेरी, रघु बाबू,प्रज्ञा नगरा,साईं रौनक़ आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। ये फिल्म भी आपको 25 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
5- Narudi Brathuku Natana
तमिल लैंग्वेज की फिल्म, जिसका निर्देशन किया है ऋषिकेशवर योगी ने और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म में आपको शिवकुमार रामचंद्रवरयू,नितिन प्रसन्ना,दयानंद रेड्डी,ऐशवर्या अनिल कुमार,श्रुति जयन, विवा राघव आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हुई है जिसमें आपको सत्या नाम के एक कलाकार की कहानी दिखाई जाएगी जो केरला की यात्रा पर निकलता है। ये सफर उस सत्या नाम के अभिनेता के जीवन पर किस प्रकार असर डालता है इसी पर आधारित है फिल्म की कहानी जिसे 25 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा।
6- Bandaa Singh Chaudhry
पंजाबी भाषा की ये फिल्म जिसमें अरशद वारसी, मेहेर विज़,जीवेषु अहलुवाल्या आदि कलाकार देखने को मिलेंगे, इस फिल्म को 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा। फिल्म के डायरेक्टर है अभिषेक सक्सेना,बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको 1971 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की कहानी देखने को मिलेगी।ऐसी भयानक जानलेवा स्थिति में कैसे बंदा सिंह चौधरी अपने परिवार के अस्तित्व को बचाने के लिए कोशिशे करता है दिखाया गया है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
7- Bela
ये एक गुजराती फिल्म है जिसकी कहानी महिलाओं के उत्थान पर जोर देती है। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर आपको अंशु देखने को मिलेगा जो कहानी के अकॉर्डिंग एक छोटे पर्दे का बड़ा हीरो है साथ ही एक बड़ा बिजनेस मैन भी।बेला जो फिल्म की हीरोइन है और एक गरीब लड़की दिखाई गयी है। अंशु और बेला की ये जोड़ी कैसे कामयाब होगी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। जिसे 25 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा।
8- Chor Dil
ये फिल्म भी पंजाबी भाषा की एक फिल्म है जिसे 25 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी जगवीर सिंह ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन भी जगवीर सिंह ने ही किया है।फिल्म के मुख्य कलाकार है राणा जंग बहादुर,जगजीत संधु,सुकि चोट आदि।इस फिल्म की पुरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 15 मिनट का समय निकालना होगा।
9- Samudrudu
इस तेलुगु फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मछुआरो की जिंदगी पर आधारित है जो अपनी आजीविका के लिए मछली का व्यपार करते है लेकिन इसके लिए उन्हें बीच बीच में पुलिस और बड़े अधिकारियो के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधो से किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है दिखाया गया है।
फिल्म के निर्देशक है नागेश नारदसी और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।फिल्म के मुख्य कलाकार है सम्मेत गाँधी,सुमन, राजप्रेमी आदि।
10- Gaarud
मराठी भाषा की एक्शन थ्रीलर फिल्म जिसकी कहानी मुख्य रूप से मानव जीवन के उतार चढ़ाव को दिखाती है और किस तरह हमारे जीवन के हर पहलू पर इस उतार चढ़ाव का असर होता है ये भी दिखाया जायेगा।
फिल्म के निर्देशक है प्रताप सोनाले और फिल्म की कहानी लिखी है प्रमोद रत्नाकर ,ख़ादिलकर और प्रताप सोनाले ने। मुख्य कलाकारों में आपको गिरीश कुलकरणी,शशांक शेंडे,पायल पाण्डेय,सचिन वलंजू आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।ये फिल्म भी आपको 25 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।
11- Eligge Payana Yavudo Daari
किरण सूर्या के निर्देशन और सह लेखन में बनी इस कन्नड़ फिल्म की कहानी मिस्ट्री और थ्रीलर से भरी होने वाली है।फिल्म के मुख्य कलाकार है विजय श्री कलबुर्गी,अभिमन्यु काशीनाथ,सपूर्ति आदिमाने,रमेश नायक,राजा बलवाड़ी अश्विनी राव आदि। फिल्म का उत्पादन वेंचर्स, सुदर्शन आर्ट्स बैनर के द्वारा किया गया है। ये फिल्म भी आपको 25 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।
12- Thrayam
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से, मुख्य कलाकारों के जीवन के चारों ओर घूमती है जो एक ऐसे शहर में जाते है जहाँ की लाइफ स्टाइल बहुत बिजी है और कई तरह के शोर से भरी हुई है लेकिन इन कलाकारों के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित करती है इस नए और चहल पहल वाले शहर की लाइफ स्टाइल।
इस मलयालम फिल्म के निर्देशक है संजीत चंद्र सेंनन और कहानी लिखी है अरुण के गोपीनाथ ने।मुख्य कलाकारों में आपको ध्यान श्रीनिवासन,अजु वरगिस,सनी वेन, अनु मोहन, राहुल माधव,शालू रहीम आदि देखने को मिलेंगे। ये फिल्म भी 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है।
13- Yentha Panichesav Chanti
ये एक एक्शन रोमांस थ्रीलर फिल्म है जिसकी कहानी चार शादीशुदा जोड़े पर आधारित है। कहानी एक अपार्टमेंट से शुरू होती है जिसमें चार पति और चार पत्नियां रहती है जिनका जीवन बहुत ही खुशहाल होता है लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आता है जिसकी वजह से इन चारों की बीवीयाँ बड़ी मुश्किलों में पड़ जाती है। ऐसा क्या होता है ये जानने के लिए आपको इस तेलुगु फिल्म को देखना होगा जो 25 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।
14- C202
मुन्ना कासी के द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म जिसका उत्पादन माइटी ओक पिक्चर्स के द्वारा किया गया है तेलुगु भाषा की एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। फिल्म के कलाकारों में आपको तानिकेल्ला भरानी,अर्चना,शुभलेखा सुधाकर,शफी, सत्य प्रकाश,चित्रम शीनू आदि देखने को मिलेंगे।फिल्म की कहानी हॉरर थ्रीलर से जुड़ी हुई है जिसे 25 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा।
15- Pottel
तेलुगु लैंग्वेज की इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार से जुड़ी हुई है जो जाति से जुड़े भेदभाव के कारण अपने गाँव को छोड़कर जाने का फैसला करता है।लेकिन आगे क्या होगा क्या ये ग्रामीण सच में अपना गाँव छोड़कर चला जायेगा या फिर स्थिति में कुछ सुधार होगा जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसकी कहानी एक्शन थ्रीलर से जुड़ी हुई है,जो 25 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।
16- Yalakunni
कन्नड़ लैंग्वेज की फिल्म यालाकुन्नि जिसका निर्देशन किया है एन आर प्रदीप कुमार ने और कहानी के लेखक भी यही है।फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों के तौर पर साधु कोकिला, मानसी सुधीर,मयूर पटेल आदि नजर आएंगे। ये फिल्म भी 25 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।
READ MORE
Nightwatch:पागलखाने में फसी लड़की,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होती है?