मिल गए 9xm बकवास बंद कर के असली कैरेक्टर

9xm bakwas band kar show real character

9xm bakwas band kar show real character:9xm पर छोटे और बड़े दो कार्टून कैरेक्टर के एंटेरटेनिंग जोक को हम हमेशा से सुनते आरहे है। बड़े का कैरेक्टर की वॉइस है देवेश परिहार की। देवेश ने हमें बड़े की आवाज़ 2007 से देना शुरू की थी और हमें इनका बड़े का करेक्टर बहुत इम्प्रेस करता था। यहाँ तक के इस शो की शुरुवाती लाइन तो हमें रट सी गयी थी जैसे की “यारो तु इसके पास न जाना काम है इसका सबका भेजा पकाना सुपर पकाऊ भी इससे जाते है डर सब कहते है इससे बकवास बंद कर “बड़े के करेक्टर में काफी समझदारी दिखाई पड़ती है।

9xm पर गाने सुनते-सुनते बीच-बीच में इनके जोक सुनकर बड़ा आनंद आता है ख़ास कर जब ये दोनों फालतू की बकवास करते है तब जहा बड़े की आवाज़ दी है देवेश ने तो वही छोटे की आवाज़ चन्दन ओझा ने दी है। चन्दन ओझा हमेशा से बड़े और छोटे कार्टून शो में बड़े को सताते ही दिखे है उनकी नटखट और चतुर भाषा का उपयोग हम सब दर्शक को खूब हँसाने का काम करती है।

चन्दन इस शो में सिर्फ अपनी आवाज़ ही नहीं देते है बल्कि वो शो की स्क्रिप्ट को भी तैयार करते है और जो भी इस शो में हमें बड़े-बड़े कलाकार जैसे अजय देवगन शाहरुख खान आते दिखाई देते है ये दोनों इन बड़े कलाकारों से कोर्डिनेट करके इनको एक्जिक्यूट भी करते है। जब भी बॉलीवुड का कोई बड़ा कलाकार बड़े और छोटे के साथ बोलता हुआ नज़र आता है तो ये दोनों ही ग्रीन स्क्रीन लगाकर कर इन कलाकारों के साथ बैठते है और डायलॉग भी बोलते है।

इसके बाद vfx के जरिये इन दोनों को हटा कर वह पर बड़े और छोटे को कर दिया जाता है। है न कमाल की बात। चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान बड़े और छोटे से मिलने पहुंचे थे वो शो काफी पॉपुलर हुआ था वही जब सिंघम के प्रमोशन के लिए एक बार अजय देवगन बड़े और छोटे से मिलने पहुंचे थे तब सिंघम को इस शो के जरिये होने वाले प्रमोशन से बहुत फायदा पहुंचा था।

बड़े और छोटे के इलावा इन्होने 9xm पर ही बीटल नट और भीगी बिल्ली शो को भी लिखा है। इसके साथ ही देवेश परिहार 9xm के म्यूज़िक कम्पोज़र भी है और इन्होने बहुत बार 9xm के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ भी किया है।

इंतजार हुआ खतम सेटेडल हनी बन्नी का टीजर हुआ रिलीज।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment