मिल गए 9xm बकवास बंद कर के असली कैरेक्टर

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
9xm bakwas band kar show real character

Follow Us On

9xm bakwas band kar show real character:9xm पर छोटे और बड़े दो कार्टून कैरेक्टर के एंटेरटेनिंग जोक को हम हमेशा से सुनते आरहे है। बड़े का कैरेक्टर की वॉइस है देवेश परिहार की। देवेश ने हमें बड़े की आवाज़ 2007 से देना शुरू की थी और हमें इनका बड़े का करेक्टर बहुत इम्प्रेस करता था। यहाँ तक के इस शो की शुरुवाती लाइन तो हमें रट सी गयी थी जैसे की “यारो तु इसके पास न जाना काम है इसका सबका भेजा पकाना सुपर पकाऊ भी इससे जाते है डर सब कहते है इससे बकवास बंद कर “बड़े के करेक्टर में काफी समझदारी दिखाई पड़ती है।

9xm पर गाने सुनते-सुनते बीच-बीच में इनके जोक सुनकर बड़ा आनंद आता है ख़ास कर जब ये दोनों फालतू की बकवास करते है तब जहा बड़े की आवाज़ दी है देवेश ने तो वही छोटे की आवाज़ चन्दन ओझा ने दी है। चन्दन ओझा हमेशा से बड़े और छोटे कार्टून शो में बड़े को सताते ही दिखे है उनकी नटखट और चतुर भाषा का उपयोग हम सब दर्शक को खूब हँसाने का काम करती है।

चन्दन इस शो में सिर्फ अपनी आवाज़ ही नहीं देते है बल्कि वो शो की स्क्रिप्ट को भी तैयार करते है और जो भी इस शो में हमें बड़े-बड़े कलाकार जैसे अजय देवगन शाहरुख खान आते दिखाई देते है ये दोनों इन बड़े कलाकारों से कोर्डिनेट करके इनको एक्जिक्यूट भी करते है। जब भी बॉलीवुड का कोई बड़ा कलाकार बड़े और छोटे के साथ बोलता हुआ नज़र आता है तो ये दोनों ही ग्रीन स्क्रीन लगाकर कर इन कलाकारों के साथ बैठते है और डायलॉग भी बोलते है।

इसके बाद vfx के जरिये इन दोनों को हटा कर वह पर बड़े और छोटे को कर दिया जाता है। है न कमाल की बात। चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान बड़े और छोटे से मिलने पहुंचे थे वो शो काफी पॉपुलर हुआ था वही जब सिंघम के प्रमोशन के लिए एक बार अजय देवगन बड़े और छोटे से मिलने पहुंचे थे तब सिंघम को इस शो के जरिये होने वाले प्रमोशन से बहुत फायदा पहुंचा था।

बड़े और छोटे के इलावा इन्होने 9xm पर ही बीटल नट और भीगी बिल्ली शो को भी लिखा है। इसके साथ ही देवेश परिहार 9xm के म्यूज़िक कम्पोज़र भी है और इन्होने बहुत बार 9xm के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ भी किया है।

इंतजार हुआ खतम सेटेडल हनी बन्नी का टीजर हुआ रिलीज।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment