8 अप्रैल 2025
Novocaine
एक्शन थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर इंग्लिश लैंग्वेज में बनी हॉलीवुड फ़िल्म वीडियो ऑन डिमांड पर देखने को मिल जाएगी। इस फ़िल्म को सिर्फ़ इंग्लिश में रिलीज़ किया जाएगा। इनिशियली यह फ़िल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज़ हो चुकी है जिसे पैरामाउंट पिक्चर्स के द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन किया गया था। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर $32.3 मिलियन का कारोबार किया था जिसे $18 मिलियन के बजट में बनाया गया है।
मिक्की 17 (Mickey 17)
साइंस फिक्शन थ्रिलर से भरपूर 2 घंटा 17 मिनट के रनिंग टाइम वाली मिक्की 17 नाम की फ़िल्म जिसे 7 मार्च 2025 को इनिशियली रिलीज़ किया जा चुका है अब 7 स्टार की आईएमडीबी रेटिंग वाली यह फ़िल्म 8 अप्रैल 2025 को वीडियो ऑन डिमांड पर अमेज़ॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
9 अप्रैल 2025
डेयरडेविल बॉर्न अगेन एपिसोड 8
4 मार्च 2025 को इस एक्शन से भरपूर सीरीज़ का पहला एपिसोड रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है, 8.6 स्टार की आईएमडीबी रेटिंग वाले इस शो का आठवाँ एपिसोड 9 अप्रैल 2025 को जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर हिंदी डब लैंग्वेज के साथ देखने को मिल जाएगा।
बैड इन्फ्लुएंस: द डार्क साइड ऑफ़ किडफ्लुएंसिंग
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 9 अप्रैल 2025 से एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में रिलीज़ की जाएगी। जिसकी कहानी एक यूट्यूबर पाइपर रॉकेल की दुनिया को दिखाती है। कीफ़ डेविडसन द्वारा निर्मित इस शो में सॉयर शारबिनो जैसे कलाकार के साथ कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।
द पैराडाइज़ ऑफ़ थॉर्न्स
थ्रिलर से भरपूर यह एक ड्रामा फ़िल्म है जिसकी कहानी 2 घंटा 11 मिनट के आसपास की है। फ़िल्म की इनिशियल रिलीज़ 22 अगस्त 2024 को की गई थी। थाईलैंड में बनी थाई लैंग्वेज की यह फ़िल्म जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.7 स्टार है, नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 9 अप्रैल 2025 से देखने को मिल जाएगी।
होशियार सिंह
पंजाबी लैंग्वेज में बनी फ़िल्म होशियार सिंह जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 13 मिनट का है, उदय प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म जिसकी कहानी लिखी है जगदीश सिंह वारिंग ने, 7 फ़रवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई थी। अब यह फ़िल्म जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.3 स्टार है अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। होशियार सिंह को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 9 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा।
द डैड क्वेस्ट
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की एक ड्रामा फ़िल्म है जिसकी कहानी एक पिता और बेटे के ख़ूबसूरत रिश्ते को दर्शाती है। फ़िल्म की कहानी कॉमेडी पर बेस्ड है जिसका वर्ल्डवाइड ओटीटी प्रीमियर 9 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। पिता और बेटा दोनों अपने बीच के रिश्ते की गहराई और सच्चाई को जाँचने के लिए मेक्सिको के जंगल में एडवेंचर से भरी एक यात्रा पर निकल जाते हैं।
10 अप्रैल 2025
द व्हील ऑफ़ टाइम सीज़न 3
2021 की ये एक ड्रामा सीरीज़ है जिसके सीज़न 3 का एपिसोड 7 अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 10 अप्रैल 2025 को स्ट्रीम कर दिया जाएगा। शो को दर्शकों का बहुत ज़्यादा प्यार मिला है जिसकी वजह से आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग इस शो की बनी हुई है।
फ्रोज़न हॉट बॉयज़
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 1 घंटा 57 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फ़िल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी। यह एक थाई फ़िल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म की कहानी प्रतिस्पर्धा से पूर्ण दो कलाकारों के ग्रुप पर आधारित है जो बर्फ़ की मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता से जुड़े हैं।
मून राइज़
साइंस फिक्शन पर आधारित यह एक एनिमेटेड जापानी फ़िल्म है जिसे 10 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। ये जापानी फ़िल्म इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी देखने को मिलेगी।
जी 20
प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म को रिलीज़ किया जाएगा जिसे निर्देशन दिया है पेट्रिशिया रिगेन ने और कहानी लिखी है कैटलीन पेरिश, एरिका वेईस और नोआ मिलर ने। इंग्लिश लैंग्वेज में 10 अप्रैल 2025 को अपना ओटीटी प्रीमियर करने के लिए तैयार है।
ब्लैक मिरर सीज़न 7
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में रिलीज़ किया जाएगा। इस शो के टोटल 6 सीज़न 2011 से 2023 तक रिलीज़ किए जा चुके हैं और अब 10 अप्रैल 2025 को इसका सीज़न 7 नेटफ्लिक्स के प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। शो की कहानी साइंस फिक्शन पर आधारित है जिसे आईएमडीबी पर 8.7 स्टार की रेटिंग मिली है।
11 अप्रैल 2025
द लीजेंड ऑफ़ हनुमान
जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 11 अप्रैल 2025 को द लीजेंड ऑफ़ हनुमान का सीज़न 6 रिलीज़ कर दिया जाएगा। दो हफ़्तों तक लगातार ओरिजिनल ओटीटी शो जिसे सबसे ज़्यादा देखा गया और शो ने अपनी पोज़ीशन मोस्ट वॉच्ड शो में बनाए रखी। दर्शकों को इसके अगले सीज़न का इंतज़ार बेसब्री से था जो अब ख़त्म हो जाएगा।
प्रवीणकुडो शप्पू
क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ड 2 घंटे 29 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह मलयालम फ़िल्म जिसे 16 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ किया गया था, फ़िल्म ने आईएमडीबी पर 7 स्टार की हाइएस्ट रेटिंग हासिल की है। अब यह फ़िल्म सोनीलिव के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 11 अप्रैल 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है। मुख्य कलाकारों में इस फ़िल्म में आपको बेसिल जोसेफ़, चांदनी श्रीधरन, सोबिन शाहिर, शिवाजीत, ज्योतिका कृष और चैंबन विनोद जोश जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
पर्दे में रहने दो
यह एक पाकिस्तानी फ़िल्म है जिसके ओटीटी रिलीज़ का अनाउंसमेंट ख़ुद केवल वन की तरफ़ से ऑफ़िशियली किया गया है। ये एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है जिसमें कॉमेडी और रोमांस से भरपूर कहानी को दिखाया गया है। फ़िल्म को निर्देशित किया है हिना डिसूज़ा ने और मुख्य कलाकारों में आपको मलिश्का मेंडॉन्ज़ा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फ़िल्म ने आईएमडीबी पर 8.7 स्टार की रेटिंग हासिल की है।
मिसिंग फेस
एक घंटा 37 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह थ्रिलर फ़िल्म 11 अप्रैल 2025 को बुक माय शो के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रेंट पर रिलीज़ कर दी जाएगी। फ़िल्म को निर्देशित किया है एकल दीप कौर ने और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह, करण कुंद्रा और दीपानिता शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
पीस बाय पीस
6.9 स्टार की आईएमडीबी रेटिंग वाला ये एनिमेटेड शो जियो हॉटस्टार के प्लेटफ़ॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में रिलीज़ किया जाएगा। इस शो की कहानी अमेरिकन म्यूज़िशियन फैरेल विलियम्स के कैरियर और जीवन को दर्शाती है। 2024 में रिलीज़ हुए इस शो का ओटीटी प्रीमियर 11 अप्रैल 2025 को कर दिया जाएगा।
छोरी 2
हॉरर से भरपूर यह फ़िल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 13 मिनट है, 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ कर दी जाएगी। फ़िल्म को निर्देशित किया है विशाल फ़ुरिया ने और मुख्य कलाकारों में नुशरत भरुचा, सौरभ गोयल, सोहा अली ख़ान, पल्लवी पाटिल, जितेंद्र कुमार, गश्मीर महाजनी और कुलदीप सलीम जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
सुपर बॉयज़ ऑफ़ मालेगाँव
2 घंटा 7 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फ़िल्म जिसे आईएमडीबी पर 8 स्टार की रेटिंग मिली है, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर ऑन रेंट 11 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
12 अप्रैल 2025
डॉक्टर हू
बीबीसी वन और हॉटस्टार स्पेशल शो जिसे डॉक्टर हू का 15वाँ पार्ट या फिर दूसरे सीज़न के तौर पर जाना जाता है, जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 12 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। ये एक साइंस फिक्शन सीरीज़ है जिसके टोटल 8 एपिसोड एक साथ रिलीज़ किये जाएँगे।
13 अप्रैल 2025
किंग्सटन
तमिल लैंग्वेज में बनी फ़ैंटेसी हॉरर एडवेंचर फ़िल्म जिसका निर्देशन कमल प्रकाश के द्वारा किया गया है, 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई थी। अब यह तमिल फ़िल्म हिंदी डब के साथ ZEE5 के प्लेटफ़ॉर्म पर अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है।
READ MORE