7 साउथ इंडियन मूवीज़ हिंदी डब्ड में

7 South Indian movies in Hindi dubbed

साल की शुरुआत होते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से सात ऐसी हिंदी डब्ड फिल्में रिलीज़ की गई हैं जिनके बारे में हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।

सोरगावासल

29 नवंबर को रिलीज़ हुई फिल्म सोरगावासल तमिल भाषा की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ विश्वनाथ अपना डायरेक्शनल डेब्यू करते हुए नज़र आएंगे। 2 घंटे 15 मिनट की इस तमिल फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 6.7 की मिली है अभी यह फिल्म हिंदी भाषा में डब्ड करके नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दी गई है।

निशब्दम

30 करोड़ के बजट में बनी यह तेलुगु फिल्म 2 अक्टूबर 2020 में तेलुगु भाषा में ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की गई थी। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें हमें अनुष्का शेट्टी के साथ आर महादेवन भी देखने को मिलते हैं।पीपुल मीडिया फैक्ट्री की ओर से बनाई गई इस फिल्म को अब अमेज़न प्राइम पर हिंदी डब्ड में रिलीज़ कर दिया गया है।

सूक्ष्मदर्शनी

सूक्ष्मदर्शनी फिल्म को हिंदी भाषा में जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया गया है। जो कि एक कॉमेडी मिस्ट्री फिल्म है। मात्र 14 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिसमें हमें नज़रिया नाज़िम और बेसिल जोसेफ का शानदार अभिनय नज़र आया।

क्लब

क्लब फिल्म को भी अमेज़न प्राइम पर हिंदी डब्ड में रिलीज़ कर दिया गया है जिसे आईएमडीबी पर 6.7 की रेटिंग दी गई है।

मिस्टर बच्चन

रवि तेजा की मिस्टर बच्चन नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब्ड में उपलब्ध करवा दी गई है।

बच्चलामल्ली

20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुई फिल्म बच्चलामल्ली जिसे आईएमडीबी की ओर से 9.2 की रेटिंग दी गई है। अल्लारी नरेश की यह फिल्म हिंदी डब्ड में ईटीवी विन पर रिलीज़ कर दी गई है।

डाकू महाराज

डाकू महाराज फिल्म जो इस वक्त ट्रेंडिंग में चल रही है इस फिल्म के मेकर्स ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर इस फिल्म का हिंदी वर्ज़न के सेंसर का काम 17 तारीख से पहले कंप्लीट हो जाता है तो यह फिल्म जल्दी ही हमें हिंदी में देखने को मिल सकती है।हमारा ऐसा मानना है कि 24 जनवरी को यह हमें हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जियो सिनेमा डिज़्नी प्लस हॉटस्टार मर्जर कैंसल?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment