7 South Indian movies in Hindi dubbed:साल की शुरुआत होते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से सात ऐसी हिंदी डब्ड फिल्में रिलीज की गई है जिनके बारे में हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।
सोरगावसाल-
29 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म सोरगावसाल तमिल भाषा की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिससे सिद्धार्थ विश्वनाथ अपना डायरेक्शनल डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। 2 घंटे 15 मिनट कि इस तमिल फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 6.7 की मिली है अभी यह फिल्म हिंदी भाषा में डब्ड करके नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दी गई है।
निशब्दम-
30 करोड़ के बजट में बनी या तेलुगू फिल्म 2 अक्टूबर 2020 में तेलुगु भाषा में ही अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई थी। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें हमें अनुष्का शेट्टी के साथ आर महादेवन भी देखने को मिलते हैं।पीपुल मीडिया फैक्ट्री की ओर से बनाई गई इस फिल्म को अब जिओ सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया।
सूक्ष्मदर्शनी-
सुष्मदर्शनी फिल्म को हिंदी भाषा में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। जो की एक कॉमेडी मिस्ट्री फिल्म है। मात्र 14 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिसमें हमें नज़रिया नाजिम और बेसिल जोसेफ का शानदार अभिनय नजर आया।
क्लब-
क्लब फिल्म को भी अमेजॉन प्राइम पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है जिसे आईएमडीबी पर 6.7 की रेटिंग दी गई है।
मिस्टर बच्चन-
रवि तेजा की मिस्टर बच्चन युटुब पर उपलब्ध करवा दी गई है हालांकि किसी कारणवश इसे फिर से यूट्यूब से रिमूव कर दिया गया। फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल इनफॉरमेशन नहीं मिली है कि इसे यूट्यूब से क्यों हटाया गया है,अब यह फिल्म आपको टीवी प्रीमियर होने के बाद फिर से यूट्यूब पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बच्चलामली-
20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म अच्छा वाला माली जिसे आईएमडीबी की ओर से 9.1 की रेटिंग दी गई है। अल्लारी नरेश किया फिल्म हिंदी डब्ड में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दी गई है।
डाकू महाराज-
डाकू महाराज फिल्म जो इस वक्त ट्रेंडिंग में चल रही है इस फिल्म के मेकर्स ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर इस फिल्म का हिंदी वर्क के सेंसर का काम 17 तारीख से पहले कंप्लीट हो जाता है तो यह फिल्म जल्दी ही हमे हिंदी में देखने को मिल सकती है।हमारा ऐसा मानना है के 17 जनवरी से यह हमें हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE