7 Must Watch Spy Thriller Web Series Of 2025 In Hindi:अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो स्पाई थ्रिलर जॉनर की फिल्म देखना भी आपको पसंद होगा क्योंकि ऐसी फिल्मों का कंटेंट आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेता है यह जानने के लिए की आगे क्या होने वाला है।
आज इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही 9 वेब सीरीज सजेस्ट की जाएंगी जो साल 2025 में हिंदी डब में अवेलेबल है और ये सभी इस साल की मोस्ट एडिक्टिव स्पाई थ्रीलर सीरीज है जिन्हें आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।
फूबर Fubar
2023 में रिलीज हुई इस सीरीज की कहानी एक ऐसे रिटायर्ड सी ए आई एजेंट की कहानी दिखाती है जो शॉक्ड रह जाता है जब उसे यह पता लगता है कि उसकी बेटी किसी देश में फंसी हुई है क्योंकि वह भी एक सी ए आई एजेंट है।
किस तरह यह रिटायर्ड एजेंट अपनी बेटी को दूसरे देश से बचा कर लेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ स्पाई थ्रिलर से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। अभी इस शो का सिर्फ सीजन वन ही रिलीज किया गया है जिसके टोटल 16 एपिसोड आपको देखते होंगे जो नेटफ्लिक्स की ओट प्लेटफार्म पर हिंदी डब में अवेलेबल है।
क्लेओ Kleo
जर्मन लैंग्वेज में बनी यह सीरीज 2022 में रिलीज की गई थी जिसकी कहानी 1980 में सेट की गई है। जिसमें आपको फिल्म की मेन लीड कैरेक्टर को उसके ही साथियों के द्वारा धोखा दे दिया जाता है जिसके बाद उसे एक अपराध का दोषी ठहरा कर जेल भेज दिया जाता है।
अब इस लड़की के जीवन का सिर्फ एक ही मोटिव होता है उस जेल से निकलना। ये सब कैसे हो पाएगा ये जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जिसके टोटल 14 एपिसोड आपको देखने होंगे जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में अवेलेबल है।सीरीज को आईएमडीबी पर 7.5* की रेटिंग मिली है।
रैबिट होल Rabbit Hole
2023 में रिलीज हुई ये एक कॉन्स्पीरेसी थ्रिलर स्पाई सीरीज है जिसकी कहानी दर्शकों के सामने जॉन वियर नाम के सीक्रेट एजेंट को प्रस्तुत करती है जो लोकतंत्र के संरक्षण के लिए लगातार संघर्ष करता है और लोगों के मतभेदों से लड़ता है। आईएमडीबरी सीरीज को 7.4 स्टार्ट की रेटिंग मिली है।
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज आपको जिओस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
द नाईट एजेंट The Night Agent
2023 में रिलीज हुई ये भी एक थ्रिलर स्पाई फिल्म है जिसमें आपको फिल्म के मेन कैरक्टर के पिता की मौत के बाद,उसे व्हाइट हाउस में मिली नाइट एजेंट की जॉब की वजह से कैसी कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा यही सब दिखाया गया है।
इस शो के अभी तक दो सीजन रिलीज किये जा चुके जिसके टोटल 16 एपिसोड आपको देखते होंगे। एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 45 मिनट के आसपास का है। नाइट एजेंट नाम के इस शो को आईएमडीबी पर 7.5 स्टार की रेटिंग मिली है। इस शो का तीसरा सीजन 2026 में रिलीज कर दिया जाएगा। सीजन 1 और 2 नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में अवेलेबल है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।
द रिक्रूट The Recruit
यह सीरीज 2022 में रिलीज की गई थी जिसकी कहानी एक सीआईए के चारों ओर घूमती है जो एक वकील है और अभी-अभी अपनी जॉब को ज्वाइन किया है जिसके बाद इसे नई नई मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
जिस प्रकार यह खुद फसता है उसके बाद औरों को भी अपने साथ फंसा देता है यह सब देखना आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग लगेगा। शो के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं जिसके आपको टोटल 14 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास है।आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग वाला यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल है।
द स्पाई The Spy
2022 में रिलीज हुई ये एक बायोग्राफिकल स्पाई थ्रिलर सीरीज है जिसमें आपको इसराइल के एली कोहिन नाम के एक स्पाई एजेंट के जीवन से जुड़े तथ्यों से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा। इजराइल के आसपास के सभी देश इजराइल पर हमला करके उसे खत्म करना चाहते है।
इजराइल खुद को इस हमले से बचाने के लिए हर एक देश में अपना एक एजेंट भेज देता है जिसमें से एक इस सीरीज का हीरो ही होता है जो अपनी फैमिली से बहुत प्यार करता है लेकिन देश को बचाने के लिए एक एजेंट बन कर सीरिया चला जाता है।
अब आपको आगे किस तरह के थ्रिलर मिस्ट्री से भरे हुए सीन देखने को मिलेंगे यह सब जाने के लिए इस सीरीज को देखना होगा जिसके टोटल 6 एपिसोड रिलीज किए गए हैं और यह सभी नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगे। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 7.9 स्टार की रेटिंग मिली है।
टर्मिनल लिस्ट Terminal List
2022 की यह एक थ्रिलर सस्पेंस से भरी हुई सीरीज है जिसमें आपको एक पूर्व नौसेना के अधिकारी इस केस की जांच करते हुए देखने को मिलेंगे के आखिर क्यों और किसने उनके सीक्रेट मिशन वाली फोर्स पर हमला किया था।
इस पूरी जांच में आपको कई षड्यंत्र देखने को मिलेंगे जो कहानी को थ्रिलर से भर देते हैं।आईएमडीबी पर 7.9 स्टार की रेटिंग वाली ये सीरीज आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
हिमेश रेशमिया की ‘Badass Ravi Kumar’ OTT पर आ रही है, जानें कब होगी रिलीज़ होगी